Param Sundari Box Office Collection Day 19: परम सुंदरी बजट को पार करके चल रही प्रॉफ़िट में जानिए टोटल कमाई

Param Sundari Box Office Collection Day 19: परम सुंदरी जिसका प्रदर्शन औसत रहा है लेकिन खराब शुरुआत के साथ इसने ठीक कमाई कर ली है। जिसकी बजह ओवरसीज है। जिसके कारण सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म अपने बजट को करके प्रॉफ़िट में चल रही है। हालांकि भारत से कमाई दिन प्रतिदिन बेहद कम होती जा रही है। कल 19वें दिन के आंकड़े सामने आए है चलिए जानते है Param Sundari Day 19 Collection कितना हुआ है।

ओवरसीज में किया अच्छा कलेक्शन

सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर जिनकी फर्स्ट फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर इतनी कारगार साबित नहीं हुई है जितना इससे अपेक्षा थी। हालांकि मिश्रित रिस्पांस के साथ इसने दर्शकों को सिनेमाघरों में जरूर खीचा है जिसके कारण 50 करोड़ के क्लब के पार पहुंच चुकी है। साथ ही ओवरसीज दर्शकों को भी सिद्धार्थ मल्होत्रा इस फिल्म आकर्षित किया है। जिससे फिल्म प्रॉफ़िट कमा रही है। चलिए जानते है कल का कारोबार और विदेशी कलेक्शन

Param Sundari Box Office Collection Day 19

Param Sundari Day 19 Collection
(इमेज श्रेय: इंस्टाग्राम)

फिल्म पहले दिन ही एक मजबूत आंकड़े को टच करने में नाकामयाब रही थी। जिसके कलेक्शन महज 7 करोड़ के आसपास था। जिसके चलते अपने पहले से ही ये हिन्दी फिल्म 39 करोड़ को टच करने में कामयाब रही थी। ऐसे में रिव्यू की बजह इसका सेकंड हफ्ता 9 करोड़ रुपये का रहा था। इसके बाद परम सुंदरी 30 लाख से भी नीचे आ चुकी है।

नई फिल्म मिराय की बजह से सिद्धार्थ की फिल्म के बिजनेस पर काफी असर पहुंचा है। यही कारण है कि, सेकनिल्क के अनुसार कल 19वें दिन परम सुंदरी कुल 25 लाख की ही कमाई कर पाई है।

अब तक की टोटल कमाई

वीक 139.75 करोड़ रुपये
डे 81.75 करोड़ रुपये
डे 92 करोड़ रुपये
डे 102.5 करोड़ रुपये
डे 110.75 करोड़ रुपये
डे 120.85 करोड़ रुपये
डे 130.6 करोड़ रुपये
डे 140.55 करोड़ रुपये
डे 150.3 करोड़ रुपये
डे 160.55 करोड़ रुपये
डे 170.65 करोड़ रुपये
डे 180.2 करोड़ रुपये
डे 190.25 करोड़ रुपये
टोटल कमाई50.70 करोड़ रुपये

फिल्म चल रही प्रॉफ़िट में

कथित तौर पर 60 करोड़ बजट तक भले ही परम सुंदरी भारतीय बॉक्स ऑफिस पर नहीं पहुंच पाई किन्तु विदेशों में अच्छा कलेक्शन करके मार्जन कमा रही है। दरअसल 22.5 करोड़ विदेशों से कमाई करके ये फिल्म दुनिया भर से 82.94 करोड़ की कमाई कर चुकी है। जो अनुमानित बजट से 22.94 करोड़ अधिक है।

Disclaimer: ध्यान दे सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित परम सुंदरी के 19 दिनों के कलेक्शन बताए गए है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment