Param Sundari Box Office Collection Day 2: सिद्धार्थ ने अपनी ही फिल्म ‘योद्धा’ को छोड़ा पीछे जानिए परम सुंदरी के दूसरे दिन के कलेक्शन

Param Sundari Box Office Collection Day 2: यंग ऑडीयंस की बीच में काफी दिनों से सिद्धार्थ मल्होत्रा की परम सुंदरी काफी वाहवाही लूट रही थी। फिल्म ने अपने ट्रेलर और गानों से सकारात्मक माहौल बनाया था। यही कारण है कि, इसे प्री सेल्स में बेहतर रिजल्ट देखने को मिला था। साथ ही बॉक्स ऑफिस पर भी शुरुआत मिल पाई है। दरअसल कल परम सुंदरी को सिनेमाघरों में रिलीज किया जा चुका है।

जहा इसे लोगों का पॉज़िटिव प्यार मिल रहा है। जो टिकट खिड़की पर भी नजर आया है। जिससे मजबूत कमाई के कारण सिद्धार्थ ने अपने पिछली फिल्म ‘योद्धा’ के पहले दिन के कलेक्शन को धूल चटा दी है। तो वही आज ग्रोथ देखी जा रही है। आज परम सुंदरी का दूसरा दिन है चलिए जानते है Param Sundari Day 2 Collection कितना कर लिया है।

Param Sundari Box Office Collection- योद्धा को पछाड़ा

मैडॉक फिल्म्स एक बार फिर से कामयाब होते हुए नजर आ रहा है। जो पिछले कई सालों से कामयाबी हासिल कर रहा है। दरअसल इस प्रोडक्शन हाउस ने सिनेमा लवर्स को थिएटर में अपनी दमदार कहानी से यादगार सिनेमाई अनुभव कराया है। ऐसे में उनकी परम सुंदरी भी लोगों के दिल जीत रही है। जिसमे नॉर्थ और साउथ का कॉम्बिनेशन दर्शकों को सिनेमाघरों में खीचता नजर आ रहा है। जो बेहतर संकेत है। जिससे फिल्म सफलता की हकदार कुछ दिनों में बन सकती है। फ़िहलाल फिल्म ने पहले दिन एक मजबूत आंकड़े को अचीव करने के लिए बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रयास किया है। जिससे एक्टर ने अपनी पिछली फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन को पीछे कर दिया है।

परम सुंदरी ने पहले दिन योद्धा को छोड़ा पीछे

पहले दिन भले 10 करोड़ तक पहुंच में ये फिल्म नाकामयाब रही है। किन्तु कई ट्रेड एक्सपर्ट का मानना है कि, रोमांटिक ड्रामा फिल्म के लिए एक अच्छी शुरुआत है। दरअसल दर्शकों के सकरत्मक रिव्यू के कारण ये पहले दिन 7.25 करोड़ के नेट कलेक्शन तक पहुंची है। जो एक्टर की पिछली फिल्म से दमदार शुरुआत है। दरअसल 2023 में सिद्धार्थ मल्होत्रा की ‘योद्धा’ फिल्म आई थी। जिसके फर्स्ट डे कलेक्शन कुल 4.1 करोड़ रुपये ही रहा था। जो परम सुंदरी से कम है।

Param Sundari Box Office Collection Day 2

बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत मजबूत आंकड़े और पॉज़िटिव रिव्यू के साथ हो तो, फिल्म के लिए सफलता के रास्ते पर चलना थोड़ा आसान हो जाता है। ऐसे में हिट की चाहत रखने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा ‘परम सुंदरी’ की सफलता से फिर से अपने आपको एक भरोसेमंद स्टार के रूप में फिल्मी जगत में स्थापित कर सकते है। ऐसे में सेकंड डे पर फिल्म टिकट घर पर पकड़ दिखा रही है। दरअसल आज सिनेमाघरों में परम सुंदरी का दूसरा दिन है। जहा ये ग्रोथ के साथ 8 से 9 करोड़ को टच कर सकती है। आज परम सुंदरी ने दूसते दिन 9.25 करोड़ की कमाई की।

Param Sundari Box Office Collection Day 2

Param Sundari Day 2 Collection के लाइव आंकड़े

डे 17.25 करोड़ रुपये
डे 29.25 करोड़ रुपये

2025 में शीर्ष 10 ओपनर्स फिल्मों में परम सुंदरी शामिल

सिद्धार्थ मल्होत्रा की ये फिल्म सनी देओल की जाट से थोड़ा पीछे रह गई किन्तु फिर भी 2025 की टॉप 10 ओपनर्स फिल्म की लिस्ट में परम सुंदरी शामिल हो चुकी है। जी हा 2025 में पहले दिन सबसे अधिक कमाई की लिस्ट में सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी की परम सुंदरी ने एंट्री मार ली है। ये सनी देओल की जाट फिल्म से पीछे है। नीचे हमने परम सुंदरी के आलाबा बॉलीवुड की 2025 में शीर्ष 10 फिल्मों के ओपनर्स कलेक्शन बताए है…

टाइटलपहले दिन का नेट कलेक्शन
परम सुंदरी7.25 करोड़ रुपये
जाट9.62 करोड़ रुपये
सितारे जमीन पर10.7 करोड़ रुपये
स्काई फोर्स15.3 करोड़ रुपये
रैड 219.71 करोड़ रुपये
सैयारा22 करोड़ रुपये
हाउसफुल 524.35 करोड़ रुपये
सिकंदर30.06 करोड़ रुपये
छावा33.1 करोड़ रुपये
वॉर 252.5 करोड़ रुपये

Param Sundari Box Office Collection Worldwide

आंकड़े जल्द अपडेट होगे

Disclaimer: ध्यान दे लेख में सम्मिलित सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म परम सुंदरी के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सेकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार है। तथा अन्य फिल्मों के कलेक्शन विभिन्न श्रोता के आधार के पर है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment