Param Sundari Box Office Day 1: परम सुंदरी का आगाज कुछ घंटों में सिनेमाघरों में होने वाला है। लोगों की उत्सुकता इस फिल्म के प्रति एडवांस बुकिंग में देखी जा रही है। जहा ये अच्छा कर रही है। लेकिन टिकट्स खिड़की पर भी इसे शानदार प्रदर्शन करना होगा, जिसकी संभावना इसके हक में नजर आ रही है। जिसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन मजबूती के साथ दिखाए दे रहे है। जिससे इसे जबरदस्त शुरुआत मिलने वाली है। दरअसल सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी की इस फिल्म के पहले दिन के अनुमानत आंकड़े की रिपोर्ट सामने आई है। चलिए जानते है डे 1 कलेक्शन परम सुंदरी कितना करने वाली है।
Param Sundari Box Office Day 1 की अनुमानित रिपोर्ट
बॉलीवुड ने इस साल कई रोमांटिक फिल्में दी है। बीते कुछ महीनों में लव स्टोरी फिल्मों का आरंभ सिनेमाघरों में हुआ है। किन्तु एक दो ही ऐसी फिल्में है जो दर्शकों को संतुष्ट कर पाई है। नहीं सभी फिल्मों का हाल बॉक्स ऑफिस पर काफी बुरा साथ ही प्रतिक्रिया भी कुछ खास नहीं मिली है। लेकिन कल 29 अगस्त को रिलीज होने वाली फिल्म को रिलीज से पहल ही जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। साथ ही बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार ओपनिंग लेती नजर आ रही है। जिसकी भविष्यवाणी सामने आ चुकी है।
Param Sundari Day 1 Collection 10 करोड़ तक जा सकती है
दरअसल रिलीज से पहले परम सुंदरी पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर क्या कारनामा करने वाली है। कितनी कमाई कर सकती है। इसको लेकर ट्रेड एक्सपर्ट द्वारा इसकी स्थिति को देखते हुए इसके पहले दिन के आंकड़े बताए जा रहे है। ऐसे में कोइमोई के अनुसार ये फिल्म 8 करोड़ से अधिक कलेक्शन करती दिख रही है। साथ ही लोगों को ये फिल्म पसंद आई तो और आज एडवांस बुकिंग में शानदार प्रदर्शन करें तो, परम सुंदरी पहले दिन 10 करोड़ तक भी जा सकती है। यदि परम सुंदरी की कहानी कल ऑडीयंस से कनेक्ट कर गई तो, ये और अभी अच्छी कमाई कर सकती है। हालांकि कल ज्यादा स्पष्ट होने वाला है।

एडवांस बुकिंग से कितने टिकट बेच चुकी परम सुंदरी
सिद्धार्थ मल्होत्रा की परम सुंदरी एडवांस बुकिंग में ठीक ठाक प्रदर्शन के साथ नजर आ रही है। हालांकि बेचे गए टिकट्स की संख्या लाखों में नहीं है। दरअसल सेकनिल्क के अनुसार ये फिल्म 10 हजार टिकट सोल्ड कर चुकी है। किन्तु ये ताजा के आंकड़े नहीं है। अब तक एडवांस बुकिंग द्वारा बेचे गए टिकट्स की संख्या काफी अधिक हो चुकी होगी है। फ़िहलाल सेकनिल्क ने भी परम सुंदरी के पहले दिन की भविष्यवाणी करते हुए कलेक्शन 10 करोड़ के आसपास बताए है।
परम सुंदरी के बारें में
परम-सुंदरी की प्रेम कहानी को दिखाती है। ये फिल्म कल 29 अगस्त से थिएटर में उतर रही है। जिसमे अनुभवी कलाकार संजय कपूर और टैलेंटेड एक्टर मनजोत सिंह और रेंजी पैनिकर भी है। ये फिल्म तुषार जलोटा द्वारा निर्देशित मैडॉक फिल्म्स द्वारा निर्मित फिल्म है। जिसे प्रोड्यूस दिनेश विजन ने किया है।
ये भी पढ़े…
- Param Sundari Review in Hindi: परम सुंदरी का फर्स्ट रिव्यू आया समाने जानिए कैसी रही फिल्म
- Param Sundari Advance Booking Collection: परम सुंदरी का एडवांस बुकिंग में जलबा कुछ घंटों में बेचे हजारों टिकट्स
- Coolie Box Office Collection Day 14: विदेशों में रिकॉर्ड तोड़ कमाई से कुली ने छावा, और सैयारा को पछाड़ा