Hera Pheri 3 New Update: इस समय यदि कोई फ़िल्म सबसे ज्यादा चर्चा में है तो बॉलीवुड की सबसे बड़ी कॉमेडी फ़िल्म का तीसरा पार्ट यानि हेरा फेरा 3 है जो कई दिनों से सुर्खियों में हैं जिसकी बजह परेश रावल का अचानक से फ़िल्म से बाहर होना जो इस समय बड़ा मुद्दा बना हुआ है लेकिन अब इस फ़िल्म से एक अहम खबर सामने आई है जो भूल भुलैया 3 एक्टर कार्तिक आर्यन की हेरा फेरी 3 की एंट्री पर हैं. जिनके रोल के बारे में सुनील शेट्टी ने बताया है।
कार्तिक आर्यन की एंट्री पर सुनील शेट्टी ने रखी अपनी राय
हेरा फेरी जिसका नाम से ही ऑडीयंस अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल के वे यादगार किरदार नजरों के समाने आते है जो आज भी सिनेमा प्रेमियों के बीच में जिन्दा है. इस फ़िल्म का सीक्वेल साल 2006 में रिलीज किया गया था जो ओरिजिनल फ़िल्म की तरह सफल रहा था ऐसे में जब से हेरा फेरी 3 की घोषणा हुई है।
तब इस फ़िल्म का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा हालांकि पिछले कुछ दिनों से फ़िल्म मुसीबत का सामना कर रही हैं. जिसकी बजह परेश रावल हैं फिहलाल इस मच अवेटेड फ़िल्म में कार्तिक आर्यन एंट्री पर सुनील शेट्टी ने अपनी राय रखी है. जिसमे उन्होंने ने हेरा फेरी 3 में कार्तिक के रोल के बारें में बताया हैं.
बाबू, राजू, श्याम को नहीं कर सकता कोई रिप्लेस
श्याम के किरदार से एक्टर खूब चर्चा बटोर रहे अभिनेता सुनील शेट्टी ने एक इंटरव्यू में उन्होंने साफ शब्दों में उन्होंने फ़िल्म के तीनों प्रमुख किरदारों पर बात कही है वे कहते है हेरा फेरी के आइकॉनिक किरदार राजू, बाबूराव, श्याम की जगह दूसरा अभिनेता नहीं ले सकता, हालांकि उन्होंने कार्तिक आर्यन को लेकर ये जरूर कहा की वें फ़िल्म में इन आइकॉनिक किरदार के अलाबा वे नए किरदार को निभा सकते हैं.
क्या कार्तिक आर्यन नजर आएंगे हेरा फेरी 3 में
हेरा फेरी 3 से जुडा हर रोज नई-नई जानकारी सामने आ रही हैं ऐसे में ख़बरें है कि, कार्तिक आर्यन खान इस फ़िल्म में एक अहम किरदार में नजर आएंगे, ऐसे में इसको लेकर सुनील शेट्टी ने सब कुछ क्लियर कर दिया कि, फ़िल्म के ये तीन लीड किरदारों को कोई भी रिप्लेस नहीं कर सकता है एक्टर ने कहा यदि कार्तिक आर्यन फ़िल्म में शामिल होते है तो, उन्हें एक नया किरदार दिया जाएगा, वे आइकॉनिक किरदार राजू की जगह नहीं ले सकते हैं.
क्या हेरा फेरी 3 में बाबू भैया नहीं आएंगे नजर
इस सफल फ्रेंचाइजी में सबसे महत्वपूर्ण रोल राजू और श्याम की तरह बाबू भैया का भी जिसमे परेश रावल को रिप्लेश करना मुश्किल हैं ऐसे पिछले कुछ समय से उनके न होने की बात चल रही है. ख़ुद परेश रावल इस रोल को करने में रूचि नहीं दिखा रहे हैं. लेकिन फैंस को उम्मीदें है कि, परेश रावल फिर से इस फ़िल्म से जुड़ेंगे, हालांकि इसको लेकर कोई अधिकारिक अपडेट नहीं आया है।
टीजर होना था IPL के फ़ाइनल मैच में रिलीज
बता दे कि, इस फ़िल्म का टीजर पहले ही शूट हो चुका हैं, जिसे निर्माता IPL के फ़ाइनल मैच में रिलीज करनी की प्लानिंग बना रहै थे लेकिन परेश रावल का अचानक हट जाना जिससे माहौल बिगड़ चुका है फिहलाल उम्मीदें है ये समस्या जल्द ही ठीक होंगी।
ये भी पढ़े…
- War 2 Movie Budget: निर्माता ने वॉर 2 में पानी की तरह बहाया पैसा, जाने बजट
- Kapkapiii Box Office Collection Day 1: कपकपी ने पहले दिन मचाया धमाल, जाने पहले दिन की धाकड़ कमाई
- Kesari Veer Box Office Collection Day 1: चला केसरी वीर का लोगों पर जादू, पहले दिन कर रही इतिहासिक कमाई

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।
