Pawan Singh फिर से आ रहे नए गाने से गर्दा उड़ाने, जाने कब होंगा रिलीज

Bhojpuri New Song: ऑपरेशन सिंदूर सॉन्ग के बाद भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) ने फिर से एक बड़ी अनाउंसमेंट कर दी है। जी हा हाल ही रिलीज हुआ ‘सिंदूर’ सॉन्ग जिसे काफी पसंद किया गया था ऐसे मे फिर से पवन सिंह ने अपने इंस्टा पर ‘संईयाँ सुनी ना’ म्यूजिक एल्बम की घोषणा की है। आइए जानते है ‘संईयाँ सुनी ना’ सॉन्ग किस चैनल पर और क़ब रिलीज हो रहा है।

Pawan Singh के नए गाने ‘संईयाँ सुनी ना’ सॉन्ग की घोषणा

फैंस को एक के बाद के खुसखबरी देने वाले पवन सिंह जिन्होंने इस साल एक के बाद हिट सॉन्ग की झड़ी लगाई है है हाल ही मे चार दिन पहले रिलीज हुआ ‘सिंदूर’ सॉन्ग जो ऑपरेशन सिंदूर पर बनाया गया था। जो इंटरनेट पर खूब सुना जा रहा है। ऐसे मे एक्टर ने फिर से न्यू म्यूजिक एल्बम की जानकारी देकर फैंस को खुस कर दिया है। गाना का टाइटल ‘संईयाँ सुनी ना’ जिसमे उनके साथ संजना सिंह नजर आएंगी।

कब और किस चैनल रिलीज होंगा ‘संईयाँ सुनी ना’ सॉन्ग

भोजपुरी इंडस्ट्री के नए गाने की अनाउंसमेंट फैंस को खुस कर देती है। धीरे-धीरे ये इंडस्ट्री यूपी और बिहार के बाहर अपना जलबा बिखरेती हुई नजर आ रही है। जिसके कारण इनके गाने भी हिन्दी सॉन्ग की तरह यूट्यूब पर धमाल मचा देते है। फ़िहलाल ऐसा ही भोजपुरी का नया सॉन्ग धमाल मचाने के लिए है। जी हा ‘संईयाँ सुनी ना’ सॉन्ग आप कुछ घंटो बाद सुन सकते है। भले ही इस सॉन्ग का रिलीज टाइम नहीं बताया गया है लेकिन कथित तौर पर ‘संईयाँ सुनी ना’ सॉन्ग कल 16 मई को रिलीज हो सकता है। साथ ही चैनल की बात करें तो, इसे SFC Music यूट्यूब पर रिलीज किया जाएंगा।

रोमांटिक होंगा सॉन्ग

भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री का ये सॉन्ग रोमांटिक होंगा जिसमे एक्टर संजना सिंह के साथ रोमांस करते दिखने वाले है। आज इसका पोस्टर भी रिलीज हुआ जिसमे पवन और संजना रोमांटिक मूड मे दिखे है। बता दे कि, गाने मे स्वर पवन सिंह होने वाले है। साथ ही ‘संईयाँ सुनी ना’ सॉन्ग मे लिरिक्स आशुतोष तिवारी, संगीत प्रायांशु सिंह का है।

रिलीज हो चुके कई गाने

बता दे कि, ‘सिंदूर सॉन्ग’ से पहले भी ‘सईया मिलल लड़िकइयां’ ‘धनिया में पनिया’ ‘सेनुरा डाल के’ ‘घघरी’ ‘दिलवा ले जा रुमाल में’ जैसे अन्य सॉन्ग अप्रैल से अब तक रिलीज हो चुके है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment