Rise And Fall: पवन सिंह (Pawan Singh) के जाने के बाद अब एक और टीआरपी किंग ‘Rise And Fall‘ में धमाकेधार एंट्री होने जा रही है। जी है एक्टर और सिंगर के जाने के बाद ये शो दर्शकों पर ज्यादा इम्पैक्ट नहीं डाल रहा है। ऐसे में अब निर्माता टीआरपी को फिर से बढ़ाने के लिए एक मशहूर एक्ट्रेस को लाने वाले है। जिसका लेकर आधिकारिक घोषणा भी हो चुकी है।
Pawan Singh के बाद राइज़ एंस फॉल में हो टीआरपी किंग की एंट्री
इस समय एमएक्स प्लेयर मौजूद ‘Rise And Fall‘ चर्चाओं में है। इस शो में पवन सिंह देखने को मिले थे। जिससे फैंस ने इस रिएलिटी शो को जबरदस्त प्यार दिया क्योकि उनका चुलबुला अंदाज, उनके डायलॉग लोगों को काफी इंप्रेस कर रहे थे। जिससे व्यूअरशिप भी तगड़ी आ रही थी। लेकिन जब से अभिनेता और सिंगर इस शो को अलविदा किए है। तब से ये कमजोर पड़ रहा है। लोगों को Pawan Singh जैसा रोमांचक अंदाज देखने को नहीं मिल रहा। दर्शकों की नजरें भी इस पर हटती जा रही है। ऐसे में अब व्यूअरशिप बढ़ाने के लिए निर्माता मशहूर एक्ट्रेस को लाने वाले है।
निर्माता ने की घोषणा
राइज़ एंड फॉल में एक फ़ीमेल किरदार की एंट्री होने जा रही है। दरअसल कल एमएक्स प्लेयर की और से एक तस्वीर साझा की गई है। जिसमे एक लड़की नजर आ रही है। पोस्टर पर लिखा था ‘कौन है ये?’ लेकिन चेहरा हाइड था। जो नकाब से ढका हुआ था।
इस खास चेहरे की हुई एंट्री
दरअसल तस्वीर में जो नजर आ रही है वो कोई और नहीं बल्कि क्वीन नाम से लोकप्रिय मनीषा रानी है। जी हा खबरों के अनुसार शो में लाने के लिए उनसे पहले से ही बातचीत चल रही थी। ऐसे में पवन सिंह के बाद मनीषा ‘राइज़ एंड फॉल’ में धमाल मचाएंगी। निर्माता द्वारा शेयर किए गए पोस्टर के कमेन्ट में फैंस मनीषा का नाम सुनकर काफी एक्साइटेड दिख रहे है।
बिग बॉस ओटीटी 2 से मिली थी पहचान
मनीषा रानी की लोकप्रियता बिग बॉस ओटीटी 2 काफी बढ़ी थी। इसमे इनके अंदाज ने फैंस का दिल जीता था। वे दूसरी रनरआ-अप रही थी। 2023 के बाद ये मीडिया हस्ती 2024 में ‘झलक दिखला जा 11’ में भी नजर आ चुकी है। ऐसे में देखना होंगा मनीषा रानी क्या इस शो में पवन सिंह की तरह कमाल कर पाएगी या नहीं देखना दिलचप्स होगा।
ये भी पढ़े…
- सोशल मीडिया पर छाया Khesari Lal Yadav का ‘खुस रख माई’ सॉन्ग नवरात्रि के अवसर पर, भक्तों की खुशियों पर लगा रहा चार चाँद
- Pawan Singh: पवन सिंह ने अचानक छोड़ा ‘Rise and Fall Show’ फैंस हुए निराश
- Khesari Lal Yadav का नया भक्ति गीत ‘आरती उतारS’ सुनकर झूम उठे भक्त

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।