Pawan Singh Shankara Song: पवन सिंह का शंकरा सॉन्ग हुआ रिलीज, दर्शकों से मिल रहा प्यार

Pawan Singh Shankara Song: पवन सिंह ने कुछ दिन पहले अपने अगले प्रोजेक्ट की जानकारी दी थी। जो बॉलीवुड के लोकप्रिय गणेश आचार्य के साथ होना था। ऐसे में आज पवन सिंह और गणेश आचार्य का शंकरा सॉन्ग (Shankara Song) रिलीज कर दिया गया है। चलिए जानते है कैसा है शंकरा सॉन्ग

पवन सिंह का नया सॉन्ग शंकरा हुआ रिलीज

Video Credit: RD Music & Records

Pawan Singh जिन्होंने भोजपुरी सिनेमा में अपना एक बड़ा मुकाम बनाया है। छोटे बजट की पवन सिंह की फिल्में सिनेमाघरों में धूम मचा देती है। पिछले साल भी उनकी ‘सूर्यवंशम’ फिल्म रिलीज हुई थी। इमोशनल से भरपूर इस फैमिली ड्रामा फिल्म ने धमाल मचा दिया था। पवन की ये फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी। ऐसे फिल्मों के साथ सिंह के गाने भी हिट होते है। शानदार फैन फॉलोइंग के कारण पवन के म्यूजिक एल्बम का वायरल होना सामान्य है। जो इस समय ‘शंकरा’ सॉन्ग सोशल मीडिया पर धमाल मचा रचा है।

भगवान शिव पर आधारित है सॉन्ग

पवन सिंह का शंकरा सॉन्ग आज 18 अगस्त को RD Music & Records पर रिलीज किया गया है। ये म्यूजिक एल्बम भगवान शिव के प्रति भक्ति को दर्शा रहा है। जिसे बड़े स्तर पर कई बैकग्राउंड डांसर के साथ शूट किया गया है। जिसमे पवन सिंह के साथ किंगस्टफ रैप गाते नजर आ रहे है।

लोगों के रिएक्शन

पवन सिंह के शंकरा सॉन्ग को फैंस बेहद प्यार दिखा रहे है। एक यूजर ने लिखा है ‘दिल जीत लिए पावरस्टार जी’ दूसरे यूजर ने लिखा ‘पूरा बॉलीवुड डरा हुआ है’ जबकि एक और यूजर ने लिखा ‘इतिहास में याद रहने वाला गाना’ तो कुछ इस तरह ढेर सारे कमेन्ट शंकरा सॉन्ग पर देखने को मिल रहे है।

मिल चुके इतने व्युज

यूट्यूब पर रिलीज़ हुए कुछ ही देरी हुई है लेकिन जल्द ये 2 लाख का आंकड़ा पार करने वाला है। दरअसल शंकरा म्यूजिक एल्बम को अब तक 1 लाख 60 हजार से अधिक व्युज मिल चुके है। बता दे कि, पवन सिंह कि आवाज में इसे निर्देशित और कोरियोग्राफ गणेश आचार्य ने किया है। जिसमे DOP अजय पांडे और एडिटिंग मनोज मगर की है।

जानकारी के बता दे कि, पवन सिंह का नेक्स्ट सॉन्ग जरीन खान के साथ होने वाला है। गाना का टाइटल ‘प्यार मैं हैं हम’ जिसे 20 अगस्त को रिलीज किया जाएगा।

Disclaimer: लेख का उद्देश्य किसी को छती पहुंचाना नहीं है। बल्कि पाठकों को नए गाने की सूचना प्रदान करना है। शंकरा सॉन्ग के अधिकार RD Music & Records चैनल के पास है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment