The Raja Saab Teaser: फायनली इंतेजार खत्म ‘द राजा साब’ का टीजर इस दिन होंगा रिलीज

The Raja Saab Teaser Date: मोस्ट अवेटेड फिल्म को लेकर सबसे बड़ी अपडेट सामने आ चुकी है जो फैंस को खुस कर देंगी जी हा सुपरस्टार प्रभास की आगामी बहुचर्चित फिल्म ‘द राजा साब’ जिसकी झलक देखने के लिए फैंस बेताब है हालांकि फिल्म का पोस्टर और उनका लुक रिलीज हो चुका है लेकिन अब ‘द राजा साब’ टीजर रिलीज होने वाला हैं। दरअसल अभी-अभी इसकी ऑफिसियल घोषण हो चुकी है जिसमे टीजर की डेट और रिलीज टाइम सब कुछ सामने आ चुका है। चलिए जानते है इस आधिकारिक अपडेट के बारें में।

The Raja Saab Teaser Date

साल की सबसे मच अवेटेड फिल्मों में शामिल पैन इंडिया सुपरस्टार प्रभास की बिग बजट फिल्म ‘द राजा साब’ भी है जिसका कई समय वेट किया जा रहा है। हालांकि ये एक तेलुगु फिल्म है लेकिन प्रभास का जलबा नॉर्थ में खूब देखने को मिलता है। जिससे इसे बड़े स्तर पर नॉर्थ के सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएंगा। फ़िहलाल कई समय से चर्चा बटोर रही अब इस फिल्म की झलक जल्द फैंस को मिलने वाली है क्योकि टीजर की अनाउंसमेंट हो चुकी है। जो एक आधिकारिक घोषणा हैं जिसमे टीजर से लेकर रिलीज टाइम सब कुछ घोषित कर दिया गया है चलिए जानते हैं।

The Raja Saab Teaser इस दिन होंगा रिलीज

सुपरस्टार प्रभास की आगामी फिल्म ‘द राजा साब’ होंगी इसको लेकर एक्टर ने आज 3 जून को एक बड़ी खुसी खबरी दी है। दरअसल एक्टर ने इसके टीजर रिलीज के बारें बताया है। उनके अनुसार फिल्म का टीजर का 16 जून को रिलीज होंगा, साथ ही रिलीज टाइम भी बताया है जो 16 जून की सुबह 10 बजकर 52 मिनट पर रिलीज होंगा।

कब होंगी रिलीज?

बता दे कि, इस अपडेट के साथ इस फिल्म का नया पोस्टर भी देखने को मिला हैं जिसमे वे एनर्जी के साथ हाथ में एक बड़ा कपड़ा पकड़े नजर आ रहे है। जिस पर आग लग रही है साथ ही इसमे फिल्म की आधिकारिक रिलीज डेट भी बताई गई जो 5 दिसंबर है। यानि फैंस को ‘द राजा साब’ के लिए कुछ महीने का इंतेजार करना पड़ेगा।

बड़े बजेट के साथ बनाई गई ‘द राजा साब’

ये एक हॉरर कॉमेडी फिल्म होने वाली है जिसमे प्रभास डबल भूमिका में हैं। फिल्म को बनाने में 300 करोड़ से ज्यादा का खर्च सामने आया है। जिसे निर्देशित अनुभवी डायरेक्टर मारुथी ने किया हैं। तो वही निर्माण पीपल मीडिया फैक्ट्री ने इस तेलुगु फिल्म में भी संजय दत्त नजर आएंगे साथ ही प्रमुख रोल में मालिका मोहनन, रिद्धी कुमार, निधि अग्रवाल और बॉलीवुड से अनुपम खेर समेत कई कलाकार नजर आएंगे।

बता दे कि, इस महीने प्रभास की ‘कन्नप्पा’ भी रिलीज होंगी हालांकि इसमे वे कैमियो रोल में है। जिसमे अक्षय कुमार भी। दोनों का रोल इस मूवी में महत्वपूर्ण है ये 27 जून को रिलीज होंगी। जिसके लीड में ‘विष्णु मांचू है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment