The Raja Saab Teaser: बेसब्री से इंतेजार कर रहे फैंस राजा साब का टीजर जिसकी कल अनाउंसमेंट होने के बाद आज इसे रिलीज कर दिया गया है। जी हा काफी दिनों से प्रभास (Prabhas) की आगामी फिल्म ‘राजा साब’ के टीजर के लिए फैंस काफी इंतेजार में थे जिसे आज निर्माता ने वादा के अनुसार टी सीरीज यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया है चलिए जानते है कैसा है ‘राजा साब’ का टीजर
The Raja Saab Teaser
साउथ की हर बड़ी फिल्में नॉर्थ में रिलीज की जा रही है। इस साल भी गेम चेंजर, रेट्रो, हिट 3 जैसी फिल्में नॉर्थ के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है लेकिन 2025 की सबसे बड़ी बहुचर्चित फिल्म ‘राजा साब’ का रिलीज होना बाकी है। जिसने हिन्दी ऑडीयंस को काफी एक्साइटेड कर रखा है। फ़िहलाल कई पोस्टर के बाद निर्माता ने राजा साब फिल्म की झलक आज दिखा दी है। आज 16 जून को इसका आधिकारिक टीजर रिलीज हो चुका है। जिसमे प्रभास के साथ स्क्रीन पर संजय दत्त भी अहम रोल नजर आ रहे है।
टीजर को मिला रहा शानदार रिस्पांस
साउथ और हिन्दी दर्शक बहुचर्चित फिल्म ‘द राजा साब’ के टीजर के लिए काफी दिनों से एक्साइटेड थे। ऐसे में लंबे समय के बाद फैंस को इस हॉरर कॉमेडी फिल्म में प्रभास की झलक देखने को मिली है। हालांकि टीजर काफी बड़ा है। जिसका रन टाइम 2 मिनट 28 सेकंड है। जिसे देखकर इसकी कहानी कुछ हदतक पता चल चुकी है। जिसमे प्रभास के साथ बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त को भी टीजर में ज्यादा हाइलाइट किया है। क्योकि संजय दत्त फिल्म में महत्वपूर्ण किरदार में है। अभी तक राजा साब के टीजर को दर्शकों की तरफ से जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है।
कैसा है टीजर?
2 मिनट 28 सेकंड के इस टीजर में डराबने सीन के साथ कॉमेडी और रोमांस देखने को मिला है। यानि फिल्म हॉरर कॉमेडी थ्रिलर होने वाली है। फ़िहलाल इसके टीजर की शुरुआत घने जंगलों के बाद एक बड़े महल के साथ होती है जहा बैकग्राउंड में आवाज को सुनने को मिल रही है। घर में संजय दत्त के किरदार की बड़ी तस्वीर नजर आ रही है। यानि शुरुआत में ही टीजर में डराबने सीन दिखाए गए है। लेकिन 35 सेकंड के बाद प्रभास की एंट्री एक डायलॉग से होती है। जहा वे ‘भाई थोड़ा आराम’ से कहते हुए दिखे रहे है।
जिसके बाद उनका एक्शन भी दिखाया गया है। फिर इसके बाद रोमांस को टीजर में डाला गया है। फिर इसके बाद संजय दत्त डराबने लुक में नजर आ रहे है। उनका डेंजर लुक दर्शकों का पसंद आ रहा है। कुल मिलाकार राजा साब के टीजर में हर पल कुछ नया देखने को मिल रहा है।
कियारा आडवाणी बनी है भूत
प्रभास और संजय दत्त के साथ कई एक्टर्स इस मूवी में नजर आने वाली है जिसमे निधि अग्रवाल, ऋद्धि कुमार के आलाबा महत्वपूर्ण रोल में साई पल्लवी और कियारा आडवाणी भी है ये 2 अभिनेत्री फिल्म में भूत बनी है। इनके साथ कॉमेडी एक्टर ब्रह्मानंदम, अनुपम खेर और योगी बाबू भी फिल्म में नजर आएगे।
द राजा साब कब होंगी रिलीज
प्रभास और संजय दत्त की इस फिल्म को मारुति दसरी द्वारा डायरेक्ट किया गया है। जिसकी कहानी भी डायरेक्टर ने ही लिखी है। 300 करोड़ से ज्यादा बजट से बनी इसे दुनिया भर के सिनेमाघरों में 5 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा।
ये भी पढ़े…
- Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 24: भूल चूक माफ ने पांच वे रविवार को कर डाली मोटी कमाई, इतनी हुई टोटल कमाई
- Kesari Veer Box Office Collection Day 24: सुनील शेट्टी की केसरी वीर का 24 दिनों का कलेक्शन जानकर सर चकरा जाएगा
- Thug Life Box Office Collection Day 11: कमल हासन की ठग लाइफ ने सेकंड संडे की चौंकाने वाली कमाई! जाने कलेक्शन