Pushpa 2 Box Office Collection Day 26: पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 26 कितना रहा हैं

पुष्पा 2 को देखकर लग रहा हैं की ये पक्का हिन्दी वर्जन से 800 करोड़ रुपये कमाने वाली हैं। जी हा कल के कलेक्शन को देखकर इसने सभी को हैरान कर दिया है और Pushpa 2 Box Office Collection Day 26 हैं। जो आज भी बॉक्स ऑफिस पर इसका आतंक जारी रहेंगा, हैरानी की बात ये हैं की पुष्पा 2 बॉलीवुड की बेबी जॉन से ज्यादा कमाई कर रही हैं। जबकि उसे हाल ही रिलीज किया गया है। फ़िहलाल आइए जानते हैं। पुष्पा 2 आज 26 वें दिन कितनी कमाई की हैं साथ ही कल 25 वें दिन संडे को क्या कमाल किया हैं। जानिए विस्तार से।

Pushpa 2 Box Office Collection

अल्लु अर्जुन की पुष्पा 2 हर रोज जबरदस्त कमाई करते हुए आगे बढ़ रही हैं। फिल्म अपने चौथ हफ्ते मे पहुंच चुकी है। लेकिन ये बॉक्स ऑफिस पर इतनी मजबूती के साथ खड़ी हैं कि, इसे देखकर कभी भी ऐसा नहीं लगा की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अंतिम चरण मे बल्कि जैसी ही ये फिल्म वीकेंड मे प्रवेश करती हैं। तो कमाई का आंकड़ा दुगना हो जाता हैं।

ऐसे मे फिर से पुष्पा 2 ने चौथे वीकेंड मे अपनी कमाई से सभी की नजरे अपनी तरफ आकर्षित कर ली हैं। जबकि बेबी जॉन इससे काफी पीछे हैं। जी हा दोस्तों कल संडे को पुष्पा 2 ने 25 वें दिन बेहतरीन कमाई की हैं। जो 800 करोड़ रुपये के हिन्दी क्लब के संकेत दे रही हैं।

Pushpa 2 Box Office Collection Day 25

पुष्पा 2 के कलेक्शन की बात करे तो, जहा इसने तीन हफ़्तों तक हिन्दी, तेलुगू, तमिल, कन्नड और मलयालम से सभी भाषा मे भारत से इंडियन नेट बॉक्स ऑफिस पर सेकनिल्क के अनुसार 1120 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली थी। तो वही पुष्पा 2 ने 23 वें दिन 8.87 करोड़ रुपये कमाए जबकि 24 वें दिन 12.5 करोड़ का कलेक्शन तो वही कल यानि पुष्पा 2 ने 25 वें दिन चौथे संडे को फिल्म ने फिर से हर बार की तरह से संडे को जबरदस्त कलेक्शन किया हैं। सेकनिल्क के अनुसार इसने कल अनुमानित 16 करोड़ रुपये का कलेक्शन भारत से किया हैं।

Pushpa 2 Box Office Collection Day 26

अब पुष्पा 2 के वीकेंड के बाद वर्किंग डे से शुरू हो चुके हैं। ऐसे मे पुष्पा 2 आज 26 वें दिन उम्मीदें के मुताबिक 10 करोड़ से नीचे की कमाई करेंगी, क्योकि हर फिल्मों के कलेक्शन वीकेंड के बाद कम आने शुरू हो जाते है। लेकिन पुष्पा 2 के कलेक्शन मे इतना ज्यादा ड्रॉप नहीं देखा जा रहा हैं। आजे भी ये अनुमानित 5 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर सकती हैं। फ़िहलाल इसने अभी सेकनिल्क के अनुसार 9 बजे तक 0.13 करोड़ रुपये की कमाई की।

Pushpa 2 Box Office Collection Day 26

Pushpa 2 Collection Day 26

DayIndian Net Collection
Day 010.65 करोड़ रुपये
Day 1164.25 करोड़ रुपये
Day 293.8 करोड़ रुपये
Day 3119.25 करोड़ रुपये
Day 4141.05 करोड़ रुपये
Day 564.45 करोड़ रुपये
Day 651.55 करोड़ रुपये
Day 743.35 करोड़ रुपये
Day 837.45 करोड़ रुपये
Day 936.4 करोड़ रुपये
Day 1063.3 करोड़ रुपये
Day 1176.6 करोड़ रुपये
Day 1226.95 करोड़ रुपये
Day 1323.35 करोड़ रुपये
Day 1420.55 करोड़ रुपये
Day 1517.65 करोड़ रुपये
Day 1614.3 करोड़ रुपये
Day 1724.75 करोड़ रुपये
Day 1832.95 करोड़ रुपये
Day 1913 करोड़ रुपये
Day 2014.5 करोड़ रुपये
Day 2119.5 करोड़ रुपये
Day 2210.5 करोड़ रुपये
Day 238.75 करोड़ रुपये
Day 2412.5 करोड़ रुपये
Day 2516 करोड़ रुपये (अनुमानित)
Day 260.13 करोड़ रुपये (सुबह के 9 बजे तक कर चुकी)
Total Collection1157.35 करोड़ रुपये
Note: ये रिपोर्ट सेकनिल्क पर आधारित है।

Pushpa 2 Total Box Office Collection

इसके अब तक की कमाई की बात करें तो, सेकनिल्क के अनुसार साउथ की इस फिल्म ने अब तक 1157 करोड़ की कमाई कर ली है। अगले हफ्ते मे पुष्पा 2 भारत से 1200 करोड़ के आंकड़े को पार कर लेंगी।

Pushpa 2 Box Office Collection Day 26 Worldwide

जानकारी के लिए बता दे कि, पुष्पा 2 भारत की पहली सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में बन सकती है यदि इसने बाहुबली 2 1800 करोड़ से ज्यादा और दंगल 2000 करोड़ से ज्यादा के कलेक्शन को पार कर लिया हैं। फ़िहलाल पुष्पा 2 ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 1700 करोड़ के आंकड़े को पार कर चुकी हैं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment