Pushpa 2 Box Office Collection Day 62: पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 62 कितना रहा।

Pushpa 2 Box Office Collection Day 62 : अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 अभी भी सिनेमाघरों मे बरकरार है हैरानी की बात ये है की इतने दिनों के बाद भी पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर डटी हुई भले ही इसकी कमाई ज्यादा नहीं आ रही है लेकिन पुष्पा 2 बड़ी फिल्मों पर भरी पड़ी है। फ़िहलाल पुष्पा 2 को रिलीज हुए 2 महीनो से ज्यादा हो चुके है।

ऐसे मे इस दौरान पुष्पा 2 ने जो रिकॉर्ड क्रिएट किए है वो आउटस्टैंडिंग जो आजतक ऐसा कारनामा कोई भारतीय फिल्म नहीं कर पाई है। हम इस लेख मे पुष्पा 2 की अब तक के टोटल कलेक्शन विस्तार से बताने वाले है। इसने अभी तक इंडिया और विदेशों से कितना कलेक्शन किया है साथ ही पुष्पा 2 के नवीनतम रिकॉर्ड पर चर्चा करेंगे।

Pushpa 2 Box Office Collection Day 62

पुष्पा 2 जिसे 2024 के लास्ट मे 5 दिसंबर को इंडिया के अलाबा दुनिया भर मे एक ग्रैंड रिलीज किया गया था जिसमे अल्लु अर्जुन और रश्मिका मंदना की आइकॉनिक जोड़ी को दर्शको की तरफ से शानदार रिस्पांस देखने को मिला फिल्म का निर्देशन सुकुमार ने किया था। जिनके निर्देशन की तारीफ हर किसी ने की है जिसके कारण पुष्पा 2 दर्शको को आकर्षित करने मे कामयाब रही है। फ़िहलाल पुष्पा 2 को रिलीज हुए 60 दिनों से ज्यादा का समय हो चुका है लेकिन इसकी कमाई अंतिम दिनों मे भी शानदार आ रही है।

जी हा माइथ्री मूवी मेकर्स की इस फिल्म ने जहा पहले हफ्ते से भारत से 725 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी दूसरे हफ्ते से 268.8 करोड़ कुल मिलाकर पुष्पा 2 ने 8 हफ़्तों से भारतीय बॉक्स ऑफिस पर पुष्पा 2 ने 1233.35 करोड़ की कमाई कर चुकी थी। तो वही 9 हफ्ते की बात करें तो पुष्पा 2 स्काई फोर्स और देवा के सामने भी लाखों रुपये की कमाई करने मे सफल हो रही है।

जी हा अल्लु अर्जुन की रिपोर्ट के अनुसार 58 वें दिन 0.1 करोड़ का कलेक्शन भारत से किया था तो वही कल इस तेलुगू फिल्म का 61 वां दिन है ऐसे मे इतने दिनों के बाद भी पुष्पा 2 ने 0.03 करोड़ की कमाई की है। जिससे पुष्पा 2 का टोटल कलेक्शन 61 दिनों का सेकनिल्क के अनुसार 1233.65 करोड़ रुपये का हो चुका है।

Pushpa 2 Box Office Collection Day 62
Pushpa 2 Box Office Collection Day 62

Pushpa 2 Box Office Collection Day 62

DayIndian Net Collection
Week725.8 करोड़ रुपये
Week264.8 करोड़ रुपये
Week129.5 करोड़ रुपये
Week69.65 करोड़ रुपये
Week25.25 करोड़ रुपये
Week9.7 करोड़ रुपये
Week5.85 करोड़ रुपये
Week2.85 करोड़ रुपये
58 0.1 करोड़ रुपये
61 0.03 करोड़ रुपये अनुमानित
टोटल कमाई 1233.65 करोड़ रुपये
Day 62 0.0 करोड़ रुपये (सुबह 7 बजे तक)

Pushpa 2 Box Office Collection Day 62

आज पुष्पा 2 का 62 वां दिन है लेकिन इसके बावजूद भी पुष्पा 2 थिएटर से उतरी नहीं हैं जिससे साफ पता चल रहा है पुष्पा 2 अभी भी ऑडीयंस को अपनी और खीचने मे कामयाब हो रही है। ऐसे मे पुष्पा 2 की जो आज की ऑक्यूपेंशी नजर आ रही है वो कल जितनी है फ़िहलाल सेकनिल्क के अनुसार Pushpa 2 Box Office Collection Day 62 पर सुबह 7 बजे तक 0.0 करोड़ की कमाई की है।

Pushpa 2 Box Office Collection Day 62 Worldwide

अगर ओवरसीज कलेक्शन की बात करें तो, जिस तरह कहर इसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर दिखाया है ठीक उसी तरह से पुष्पा 2 ने ओवरसीज मे भी दिखाया है जिसका कारण दर्शको के बीच शानदार हाइप जब इस फ्रैंचाइजी का पहला पार्ट रिलीज हुए था तो, इसके दूसरे पार्ट के लिए केवल भारतीय दर्शक ही नहीं बल्कि विदेशी ऑडीयंस भी इस फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड थी। यही कारण था इसने पहले ही दिन वर्ल्डवाइड से 275.20 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। फ़िहलाल इसके टोटल वर्ल्डवाइड कमाई की बात करें तो,

अभी इस फिल्म के निर्माता ने पिछले कुछ दिनों के ओवरसीज आंकड़े शेयर नहीं किए थे लेकिन कुछ दिन पहले पुष्पा 2 के निर्माता ने वर्ल्डवाइड कलेक्शन आंकड़े बताए थे उनके अनुसार इस फिल्म टोटल कलेक्शन दुनिया भर से 1831 करोड़ का था।

Pushpa 2 Record List

पुष्पा 2 हिन्दी बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली लिस्ट मे पहले नंबर पर।
पुष्पा 2 वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने पहली भारतीय फिल्म बनी।
पुष्पा 2 ओपनिंग डे पर भारतीय बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पहली फिल्म।
पुष्पा 2 वर्ल्डवाइड से ओपनिंग डे मे सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पहली फिल्म।
पुष्पा 2 1500 करोड़ के आंकड़े को पार करने वाली तीसरी भारतीय फिल्म। पुष्पा 2 भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ रुपये के क्लब मे एंट्री लेने वाली बाहुबली 2 बाद दूसरी फिल्म।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment