Pushpa 2 Box Office Collection in Hindi Version: पुष्पा 2 रचने का रही इतिहासिक रिकॉर्ड

पुष्पा 2 ने कल संडे को बेहतरीन कलेक्शन किया हैं। ऐसे मे Pushpa 2 Box Office Collection in Hindi Version मे एक नया स्थापित करने जा रही हैं। जो अभी तक भारतीय सिनेमा की किसी फिल्म ने नहीं किया है। जी हा इस हफ्ते Pushpa 2 Hindi Box Office पर हिस्टॉरिकल अचीवमेंट हासिल करने जा रही हैं। आइए जानते हैं पुष्पा 2 के इतिहासिक रिकॉर्ड के बारें मे साथ ही Pushpa 2 Hindi Version से अभी तक कितनी कमाई की हैं।

Pushpa 2 Box Office Collection

सुकुमार द्वारा निर्देशित फिल्म पुष्पा 2 जिसके लीड रोल मे अल्लु अर्जुन और रश्मिका की जोड़ी फिर से साथ मे आई तो वही इसके अलाबा मुख्य रोल मे फहाद फासिल समते अन्य कलाकार नजर आए हैं जिन्हों ने अपने किरदार से दर्शको पर गहरी छफ छोड़ी हैं। कुल मिलाकर प्रशंसको ने इसके चारों और से तारीफ की हैं। जिसके कारण ये फिल्म शुरुआत से लेकर अब तक बॉक्स ऑफिस पर अपने जलवे बिखेर मे कामयाब हो रही है।

खास हिन्दी वर्जन मे, नॉर्थ मे पुष्पा 2 को काफी प्यार मिला है और अब तक मिल रहा है। ये फिल्म नॉर्थ मे साउथ से दुगनी कमाई कर रही हैं। जिसके कारण पुष्पा 2 हिन्दी वर्जन मे हाइस्ट कलेक्शन की लिस्ट मे पहले नंबर आ चुकी है। तो वही फिर से Pushpa 2 Box Office Collection in Hindi Version मे एक नया रिकॉर्ड क्रिएट करने जा रही हैं।

पुष्पा 2 का हिस्टॉरिकल रिकॉर्ड

पुष्पा 2 आने वाली दिनों मे खास कर इस हफ्ते मे एक नया रिकॉर्ड अपने नाम करेंगी, जी हा दरअसल हम बात करें है पुष्पा 2 के हिन्दी बॉक्स ऑफिस पर 800 करोड़ रुपये के क्लब की जो इस समय पुष्पा 2 इसके करीब पहुंच चुकी है। जल्द ही पुष्पा 2 ये रिकॉर्ड अपने नाम करके पहली भारतीय फिल्म बन जाएंगी जिसने एक भाषा मे 800 करोड़ की कमाई की हो।

Pushpa 2 Box Office Collection in Hindi Version

फ़िहलाल इसके टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो, इसके पहले वीक का हिन्दी कलेक्शन 433.50 करोड़ रुपये का रहा तो वही दूसरे वीक का 199 करोड़ रुपये साथ ही पुष्पा 2 ने तीसरे वीक मे हिन्दी वर्जन से 107.75 करोड़ रुपये की कमाई की हैं। अब पुष्पा 2 का चौथा वीक चल रहा हैं। जहा पर पुष्पा 2 ने कल अपने संडे को 26 वें दिन 12.25 करोड़ की बेहतरीन कमाई की हैं।

इसके चौथे वीकेंड का कलेक्शन 30 करोड़ रुपये का रहा है। इसी के साथ टोटल Pushpa 2 Box Office Collection in Hindi Version मे तरण आदर्श के अनुसार 770.25 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी हैं। जो इस हफ्ते 800 करोड़ रुपये के क्लब मे शामिल होने वाली पहली भारतीय फिल्म बन जाएंगी।

 Pushpa 2 Box Office Collection in Hindi Version

Pushpa 2 Box Office Collection in Hindi Language

DayHindi Net Collection
Week 1433.50 करोड़ रुपये
Week 2199 करोड़ रुपये
Week 3107.75 करोड़ रुपये
Day 237 करोड़ रुपये
Day 2410.5 करोड़ रुपये
Day 2512.25 करोड़ रुपये
Total Hindi Version770.25 करोड़ रुपये

Pushpa 2 Total Box Office Collection Worldwide

बता दे की अल्लु अर्जुन की पुष्पा 2 ने सेकनिल्क के अनुसार टोटल कलेक्शन इंडिया से 1157 करोड़ रुपये का कर लिया जबकि इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन भारत और विदेशों से 1700 करोड़ के आंकड़े को पार कर गया हैं। तो वही आपको बताते चले की आज भी पुष्पा 2 दमदार कमाई के साथ 26 वें दिन के 2 बजे तक 1.47 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment