Pushpa 2 New Record: साउथ सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म उभर कर आ रही पुष्पा 2 (Pushpa 2) ने पहले दिन ही इतिहास रच के इंडियन सिनेमा की वन ऑफ द बीगेस्ट ओपनर फिल्म बन गई हैं। इस अकेली तेलुगू फिल्म ने बॉलीवुड वालो को बेज्जती कर दी है। जी हा पुष्पा 2 ने ऐसा कारनामा कर दिया हैं की बॉलीवुड वाले देखते रहे गए हैं। बॉलीवुड मे उन्ही के गढ़ मे उनकी फिल्मों को बूरी तरह से पीछे करके ये बताया दिया की हिन्दी ऑडीयंस क्रेज बॉलीवुड से ज्यादा अब साउथ की तरफ रुख कर रहा हैं। आइए जानते है पुष्पा 2 ने बॉलीवूड फिल्मों को कैसे पीछे छोड़ा।
Table of Contents
पुष्पा 2 ने हिन्दी मे बनाया नया रिकॉर्ड
अल्लु अर्जुन और रश्मिका मंदाना की पॉपूलर जोड़ी पुष्पा 2 मे न केवल साउथ मे पसंद की जारी बल्कि ऑल ओवर इंडिया मे इसे काफी पसंद किया जा रहा हैं। ऑडीयंस के लंबे इंतेजार के बाद इसे कल इंडिया मे हिन्दी, तमिल, तेलुगू, और मलयालम भाषा मे सहित ओवरसीज मार्कीट मे रिलीज किया गया था। रिलीज होते हैं पुष्पा 2 ने सभी रिकॉर्ड को तहस नहस कर दिया हैं। लेकिन ये सब तो ठीक था। इसने जो बॉलीवुड फिल्मों की बेइज्जती की है। उसने साबित कर दिया की आज के टाइम पर हिन्दी ऑडीयंस का क्रेज साउथ फिल्मों को लेकर ज्यादा बढ़ रहा हैं। जिसका उदाहरण हमने पुष्पा 2 के ओपनिंग डे पर देख लिया हैं।
पुष्पा 2 ने हिन्दी बॉक्स ऑफिस पर रचा इतिहास, बनी पहली फिल्म
पुष्पा 2 जिसके पहले दिन के कलेक्शन सामने आ गए है। ये बात सभी को पता हैं इसने पहले दिन इंडिया मे सबसे बड़ी ओपनिंग ली है। लेकिन इस तेलुगू फिल्म ने हिन्दी जो इतिहास क्रिएट किया हैं। वो कही न कही बॉलीवुड को चुभ रहा होंगा। जी हा दोस्तों दरअसल पुष्पा 2 ने पहले दिन सेकनिल्क के अनुसार मात्र हिन्दी भाषा से 67 करोड़ रुपए की नेट कमाई की है। जो अब तक किसी बॉलीवुड फिल्म ने अपनी ही गढ़ मे हिन्दी बॉक्स ऑफिस पर इतना कलेक्शन नहीं किया हैं।
जितना एक साउथ फिल्म पुष्पा 2 हिन्दी बॉक्स ऑफिस पर करके चली गई है। ऐसे मे साउथ सिनेमा के लिए एक बहुत बड़ी अचीवमेंट हैं। उनकी फिल्मों को नॉर्थ मे बॉलीवुड फिल्मों से ज्यादा प्यार मिल रहा हैं। यही कारण साउथ मेकर्स अब हिन्दी ऑडीयंस को ज्यादा टार्गेट कर रहे है।
पुष्पा 2 ने बॉलीवुड की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म को किया पीछे
बता दे की, हिन्दी सिनेमा की सबसे बड़ी ओपनर फिल्मे जिन्हों ने हिन्दी बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई की हैं। उनमे सबसे शीर्ष स्थान पर शाहरुख खान ‘जावान’ और दूसरे स्थान एनिमल थी। जिन्हों ने अपने पहले दिन हिन्दी मे सबसे बड़ी ओपनिंग ली थी। लेकिन ये रिकॉर्ड साउथ फिल्म होने के बाद भी हिन्दी बॉक्स ऑफिस मे ही तोड़ दिया हैं। जी हा दोस्तों तरण आदर्श के अनुसार जहा जवान ओपनिंग डे पर हिन्दी से कमाए थे। 65.50 करोड़ रुपये तो वही एनिमल ने कमाए थे 54.75 करोड़ रुपये इसके पश्चात पुष्पा 2 ने सेकनिल्क के अनुसार मात्र हिन्दी बॉक्स ऑफिस पर 67 करोड़ रुपये की कमाई करके बॉलीवुड फिल्मों को बूरी तरह से पछाड़ दिया है।
पुष्पा 2 का पहले दिन का कलेक्शन
फ़िहलाल अब बात करें पुष्पा 2 के सभी भाषा के नेट कलेक्शन की तो, सेकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, इस तेलुगू फिल्म ने ओपनिंगे डे पर तेलुगू भाषा से 85 करोड़ रुपये की कमाई की हैं। तो वही हिंदी से इसका कलेक्शन 67 करोड़ का रहा हैं, और कन्नड से 1 करोड़, मलयालम से 5 करोड़, तमिल से 7 करोड़ साथ ही इसने 4 दिसंबर के प्रीमियर के कलेक्शन को भी जोड़े तो, पुष्पा 2 ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 175.1 करोड़ रुपये की ओपनिंग लेकर इंडियन सिनेमा की सभी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया हैं।