Pushpa 2 Movie Box Office Collection Day 40: पुष्पा 2 की सुनामी फिर किया हैरान।

पुष्पा 2 का जादू लोगों के सिर चड़कर बोल रहा हैं हालांकि फिल्म को रिलीज हुए एक महीने से ज्यादा का समय हो चुका हैं लेकिन Pushpa 2 Movie Box Office Collection Day 40 पर भी ऑडीयंस इसे देखने के लिए सिनेमाघरों मे रुख रही कर रही हैं जिसके कारण इसने बॉक्स ऑफिस पर डंका बजाते हुए इंडिया से 1200 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया हैं, तो वही विदेशों से इसने कई फिल्मों के रिकॉर्ड के ताज को छीन लिए हैं। आइए जानते है आज Pushpa 2 Movie Box Office Collection Day 40 कितना कर रही हैं। साथ ही इसने टोटल ग्लोबली कितनी कम कर ली है।

Pushpa 2 Movie Box Office Collection

इंडियन सिनेमा के बॉक्स ऑफिस को हिलाकर रखने वाली पुष्पा 2 जिसका क्रेज रुकने का नाम नहीं ले रहा हैं, इंडिया ऑडीयंस के साथ-साथ विदेशों मे भी इसने अपने प्रदर्शन से डंका बजाया हैं। जो इतने दिनों के बाद भी रुकने का नाम नहीं ले रहा। फिल्म हर दिन अपने बेहतर प्रदर्शन के साथ धाकड़ कमाई कर रही हैं। जिससे इसका टोटल कलेक्शन ने कई फिल्मों को पीछे कर दिए हैं।

जो दिखा रहा है कि, ये साउथ फ़्रेंचाइजी अंतरर्राष्ट्रीय स्तर पर कितनी पॉपुलर हो चुकी हैं। फ़िहलाल पुष्पा 2 को रिलीज हुए 39 दिन हो चूक हैं आज सिनेमाघरों मे पुष्पा 2 का 40 वां दिन हैं। ऐसे मे कहा जा रहा था कि, गेम चेंजर के बाद इसकी कमाई मे विराम लग सकता हैं। लेकिन होते हुए नहीं दिख रहा हैं। इसके बाद भी ये आज दर्शको को लुभाने मे कामयाब हो रही हैं।

Pushpa 2 Box Office Collection in India

दोस्तों जहा पुष्पा 2 ने अपने 5 हफ़्तों तक इंडियन नेट बॉक्स ऑफिस पर 1215 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी थी। इसके बाद भी ये सिनेमाघरों मे जनता को खीचने मे कामयाब हो रही हैं। कल इसका वीकेंड खत्म हुआ हैं। जहा पर इसने जबरदस्त कमाई की हैं रिपोर्ट के मुताबिक पुष्पा 2 ने 37 वें दिन कमाए 1.15 करोड़ रुपये, 38 वें दिन 2 करोड़ रुपये तो वही कल पुष्पा 2.4 ने संडे के दिन अनुमानित 2 करोड़ रुपये की बेहतरीन कमाई करने मे कामयाब रही ऐसे मे पुष्पा 2 की टोटल कमाई इंडिया से कमाई 39 दिनों की 1220.55 करोड़ रुपये की हो गई हैं। अब इसका छठा हफ्ता चल रहा हैं।

Pushpa 2 Movie Box Office Collection Day 40

जहा पर पुष्पा 2 का आज 40 वां दिन हैं साथ ही वर्किंग डे जिसके कारण ये धीमी कमाई के साथ शुरुआत कर रही हैं। लेकिन फिर भी ये मेकर्स को करोड़ो रुपये निकालकर देगी। जी हा अनुमानित तौर पर पुष्पा 2 आज 1 करोड़ के आंकड़े को टच कर सकती हैं। तो वही सेकनिल्क के अनुसार आज 40 वें दिन सुबह के 11 बजे तक सेकनिल्क के 0.03 करोड़ का कलेक्शन कर लिया हैं।

Pushpa 2 Movie Box Office Collection Day 40
Pushpa 2 Movie Box Office Collection Day 40

Pushpa 2 Movie Box Office Collection Day 40

DayIndian Net Collection
Week725.8 करोड़ रुपये
Week264.8 करोड़ रुपये
Week129.5 करोड़ रुपये
Week69.65 करोड़ रुपये
Week25.35 करोड़ रुपये
Day 37 1.15 करोड़ रुपये
Day 38 2 करोड़ रुपये
Day 39 2.4 करोड़ रुपये (अनुमानित)
टोटल कमाई 39 दिन तक1220.55 करोड़ रुपये
Day 40 0.03 करोड़ रुपये (सुबह के 7 बजे तक)

Pushpa 2 Box Office Collection Worldwide

भारत के साथ-साथ ओवरसीज मे भी ये फिल्म इतने के बाद भी धमाल मचा रही है। जिस तरह से इसके आंकड़े घरेलू बॉक्स ऑफिस पर आ रहे हैं। ठीक वैसी ही इसके आंकड़े विदेशों से हर रोज आ रहे हैं। फ़िहलाल इसके टोटल कलेक्शन की बात करें तो, एक रिपोर्ट के मुताबिक पुष्पा 2 ने दुनिया भर से 1840 करोड़ से ज्यादा की कर ली हैं।

ऐसे मे इस कमाई के साथ निर्माता की सोच होंगी की ये फिल्म 2000 हजार करोड़ रुपये के क्लब मे एंट्री मर ले पर ये इतना आसान होने वाला नहीं हैं। 2000 करोड़ के क्लब मे केवल बॉलीवुड फिल्म दंगल हैं। ऐसे मे अभी पुष्पा 2 इस आंकड़े से काफी दूर हैं।

Pushpa 2 Box Office Collection Day 40 Worldwide

Pushpa 2 Box Office Collection Day 40 Worldwide1840 करोड़ से ज्यादा
Sharing Is Caring:

Leave a Comment