Pushpa 2 Movie Box Office Collection Day 43: पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 43 कितना रहा

फायनली पुष्पा 2 के कलेक्शन मे ड्रॉप दिखना शुरू हो चुका हैं। आज Pushpa 2 Movie Box Office Collection Day 43 हैं पर अब इसके बॉक्स ऑफिस आंकड़े पिछड़ चुके हैं। कल इस तेलुगू फिल्म की कमाई मे गिरावट देखी गई हैं। जो दिखाता है कि, अब पुष्पा 2 सिनेमाघरों मे अपनी अंतिम यात्रा पर हैं। फ़िहलाल इस साउथ फिल्म ने कई कीर्तिमान रचे हैं। जो आज तक किसी भारतीय फिल्म ने इस तरह की इतिहासकी कमाई नहीं की हैं। आइए जानते है Pushpa 2 Day 43 पर कितनी कमाई कर सकती हैं। इसके अलाबा Pushpa 2 Worldwide Collection की रिपोर्ट भी बताएंगे।

Pushpa 2 Movie Box Office Collection

सुकुमार की आइकॉनिक फिल्म पुष्पा 2: द रूल जो साल 2021 मे रिलीज हुई पुष्पा: द राइज़ का सीक्वल हैं जिसमे इसके पहले पार्ट की अगली कहानी को दिखाया हैं। सुकुमार ने इस फिल्म ऐसा निर्देशन किया हैं कि, 3 घंटे और 15 मिनट इस लंबी फिल्म ने दर्शको जरा भी बोर नहीं किया हैं। इसके डायलॉग और स्टार कास्ट की जबरदस्त परफॉरमेंस सिनेमा प्रीमियों के बीच यादगार बन चुकी हैं। यही कारण ये फिल्म थिएटर मे लंबी रेस का घोड़ा बनी हुई है। और हर वीकेंड को मोटी कमाई करके निकल जाती हैं इस बार इसके साथ ऐसा होना मुश्किल हैं।

क्योकि फिर से बॉलीवुड की दो फिल्मो सिनेमाघरों मे आगाज होने वाला हैं जिससे पुष्पा 2 की कमाई मे और भी नीचे स्तर पर जा सकती हैं। दरअसल जहा पिछले हफ्ते फतेह और गेम चेंजर रिलीज हुई थी। लेकिन इस हफ्ते अजय देवगन की ‘आजाद’ और कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ 17 जनवरी को रिलीज होंगी। ऐसे मे पुष्पा 2 के लिए इनके सामने इस वीकेंड पर उतनी ग्रोथ देखने को नहीं मिल सकती। साथ ही पुष्पा 2 की स्क्रीन और भी कम होने वाली हैं।

Pushpa 2 Movie Box Office Collection Total

फ़िहलाल पुष्पा 2 जिसे रिलीज हुए 42 दिन हो चुके हैं आज अल्लु अर्जुन की इस फिल्म का 43 वां दिन हैं। ऐसे मे इसके बॉक्स ऑफिस आंकड़े 1 करोड़ से ऊपर के नहीं दिख रहे हैं। जो दिखाता हैं कि, पुष्पा 2 अब अंतिम दौर मे हैं। लेकिन अब तक इसने इतिहासिक कमाई कर ली हैं। आपको बता दे कि, पुष्पा 2 ने अपने 41 दिनों तक भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 1223 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी थी।

तो वही कल पुष्पा 2 42 वां दिन था जहा पर भले ही पुष्पा 2 ने 1.50 करोड़ के आंकड़े को टच नहीं किया हैं लेकिन फिर से भी ये सेकनिल्क के अनुसार 1 करोड़ रुपये की अनुमानित कमाई करने मे कामयाब रही है। जो एक जबरदस्त आंकड़ा, ऐसे अब इसकी टोटल कमाई सेकनिल्क के अनुसार 42 दिनों की इंडिया से 1224 करोड़ रुपये की पहुंच चुकी हैं।

Pushpa 2 Movie Today Collection

आज इस हिस्टॉरिकल फिल्म का 43 वां दिन हैं। ऐसे मे जो आंकड़े सामने आ रहे हैं उसके अनुसार आलू अर्जुन की ये फिल्म आज भी शानदार ऑक्यूपेंसी के साथ हैं उम्मीदें हैं कि, Pushpa 2 Movie Box Office Collection Day 43 पर 1 करोड़ के आसपास की कमाई कर सकती हैं, हालांकि ये आंकड़े कम या ज्यादा हो सकते है। लेकिन आपको बता दे कि, आज 43 वें दिन पुष्पा 2 ने शाम 6 बजे तक सेकनिल्क 0.25 करोड़ रुपये की कमाई कर ली हैं।

 Pushpa 2 Movie Box Office Collection Day 43
Pushpa 2 Movie Box Office Collection Day 43

Pushpa 2 Movie Box Office Collection Day 43

DayIndian Net Collection
Week 1 725.8 करोड़ रुपये
Week 2 264.8 करोड़ रुपये
Week 3 129.5 करोड़ रुपये
Week 4 69.65 करोड़ रुपये
Week 5 25.25 करोड़ रुपये
Day 37 1.15 करोड़ रुपये
Day 38 2 करोड़ रुपये
Day 39 2.35 करोड़ रुपये
Day 40 1 करोड़ रुपये
Day 41 1.5 करोड़ रुपये
Day 42 1 करोड़ रुपये (अनुमानित)
टोटल कमाई 1224 करोड़ रुपये
Day 43 0.25 करोड़ रुपये (शाम 6 बजे तक)

Pushpa 2 Movie Box Office Collection Day 43 Worldwide

ओवरसीज आंकड़े की बात करें तो, अभी ये फिल्म विदेशी सिनेमाघरों मे लगी हुई हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक पुष्पा 2 की टोटल कमाई अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 1850 करोड़ रुपये से ज्यादा की हो चुकी है। इसने एसएस राजामौली की बाहुबली 2 के लाइफटाइम कमाई को पीछे छोड़ दिया हैं और अब इससे आगे केवल दंगल हैं। जो 2000 करोड़ से ज्यादा कमाई के साथ हैं। देखना होंगा ये यहा तक पहुंचती है या नहीं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment