Pushpa 2 Movie Box Office Collection Day 45: पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 45 कितना रहा

भले ही पुष्पा 2 के सामने दो फिल्में और रिलीज हो चुकी है लेकिन अभी ये ऑडीयंस को अपनी और आकर्षित हो करने मे कामयाब हो रही हैं। आज Pushpa 2 Movie Box Office Collection Day 45 है ऐसे मे इतने दिनों के बाद भी इसके बेहतरीन आंकड़े सामने आ रहे है। आज भी ये इसने जबरदस्त शुरुआत की हैं। आइए जानते Pushpa 2 Today Collection के बारें साथ ही कल पुष्पा 2 ने 44 वें दिन कितनी कमाई की है इसके अलाबा टोटल कलेक्शन की रिपोर्ट भी विस्तार से बताएंगे।

Pushpa 2 Movie Box Office Collection

अल्लु अर्जुन जिनकी पुष्पा 2 ने कई ऐसे मे कारनामा किए हैं जो अब तक किसी भारतीय फिल्म ने नहीं किए, जहा पहले ही इस फिल्म के नाम भारत मे सबसे ज्यादा कमाई करने का ताज हैं तो वही अब अंतराष्ट्रीय स्तर पर भी ये सितारे की तरह चमक रही हैं। हालांकि ये दुनिया भर के कमाई के मामले मे बस एक ही कदम से दूर हैं। लेकिन अब इसके आंकड़े को देख कर लग रहा हैं पुष्पा 2 के लिए ये काम काफी मुश्किल होने वाला हैं। क्योकि इस वीकेंड के बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि, पुष्पा 2 के आंकड़े लाखों मे आने वाले हैं।

फ़िहलाल जिस तरह से इसने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बनाए हैं ये कई समय से भारतीय सिनेमा मे शीर्ष स्थान पर , रहेंगे। क्योकि इसने प्रदर्शन ही कुछ ऐसा किया हैं जिसे केवल एसएस राजामौली की कोई फिल्म या पुष्पा 3 ही तोड़ पाएंगी, हालांकि ये अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है क्योकि अगले 1-2 साल मे बॉलीवुड और साउथ की कई बड़ी फिल्मे रिलीज होने वाली है जो पुष्पा 2 के हिन्दी वर्जन का रिकॉर्ड, भारतीय बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड साथ ही वर्ल्डवाइड स्तर पर बनाई गए पुष्पा 2 के सभी रिकॉर्ड को तोड़ने कम दम रखती हैं, ज्यादा मुश्किल है पर असंभव नहीं।

Pushpa 2 Movie Box Office Collection Day 44

फ़िहलाल आपको बता दे कि, पुष्पा 2 जिसे रिलीज हुए 44 वें दिन हो चुके है आज पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस 45 वां दिन बिता रही हैं। इतने दिनों के बाद भी ये फिल्म मेकर्स के लिए करोड़ो रुपये की कमाई कर रही हैं। इसने 43 वें दिन कमाए रिपोर्ट के अनुसार 70 लाख रुपये तो वही कल Pushpa 2 का 44 वां दिन था साथ ही अजाद और इमरजेंसी हो और रिलीज हो चुकी थी।

लेकिन इसके बावजूद भी 1 करोड़ रुपये की कमाई करने मे कामयाब हुई है इसी के साथ इसका टोटल कलेक्शन 44 दिनों तक इंडिया मे सभी से सेकनिल्क के अनुसार 1225 .7 करोड़ रुपये से ज्यादा का हो चुका हैं। जो इस स्थान पर भारतीय बॉक्स ऑफिस पर पुष्पा 2 शीर्ष पर हैं।

Pushpa 2 Movie Box Office Collection Day 45

आज पुष्पा 2 का 45 वां दिन है और आज के आंकड़े और भी जबरदस्त आ रहे हैं जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि, ये आज दमदार कमाई करने वाली हैं जी हा आंकड़े के अनुसार ये आज 1.50 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर सकती है। लेकिन लाइव रिपोर्ट की बात करें तो, सेकनिल्क के अनुसार आज 7 बजे तक 45 वें दिन पुष्पा 2 ने 0.0 करोड़ रुपये की हैं।

Pushpa 2 Movie Box Office Collection Day 45
Pushpa 2 Movie Box Office Collection Day 45

Pushpa 2 Movie Box Office Collection Day Wise

DayIndian Net Collection
Week 1725.8
Week 2264.8
Week 3129.5
Week 469.65
Week 525.25 करोड़ रुपये
Day 371.15 करोड़ रुपये
Day 382 करोड़ रुपये
Day 392.35 करोड़ रुपये
Day 401 करोड़ रुपये
Day 411.15 करोड़ रुपये
Day 421 करोड़ रुपये
Day 430.7 करोड़ रुपये
Day 441 करोड़ रुपये (अनुमानित)
टोटल कमाई1225 करोड़ रुपये
Day 450.0 करोड़ रुपये सुबह 7 बजे तक)

Pushpa 2 Movie Box Office Collection Day 45 Worldwide

दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस आंकड़े की बात करें तो आपको बता दे कि, 6 जनवरी तक पुष्पा 2 के आंकड़े 1831 करोड़ रुपये के थे ऐसे मे अब पुष्पा 2 की कमाई वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर अनुमानित 1855 करोड़ से ज्यादा की हो चुकी होंगी, फ़िहलाल अभी तक इसके ओवरसीज कलेक्शन के आंकड़े सामने नहीं आए हैं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment