Pushpa 2 Movie Box Office Collection Day 57: पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 57 कितना रहा

पुष्पा 2 जिसका अब 8 वां हफ्ता चल रहा है आज Pushpa 2 Movie Box Office Collection Day 57 ऐसे मे आज भी ये दर्शको के सिनेमाघरों मे खीचने मे कामयाब हो रही है भले ही इसके आंकड़े बॉक्स ऑफिस पर कम आ रहे हो लेकिन पुष्पा 2 के लिए ये रिकॉर्ड जैसे है जो रिलीज से इतने दिनों के बाद ही सिनेमाघरों मे लगी हुई और लाखों रुपये के साथ करोड़ो मे भी कमाई कर रही है क्योकि इसने पिछले संडे को जबरदस्त कलेक्शन किया था। ऐसे मे हम आज Pushpa 2 Movie Box Office Collection Day 57 की रिपोर्ट लेकर आए साथ ही Pushpa 2 Movie Total Collection विस्तार से बताएंगे।

Pushpa 2 Movie Box Office Collection Day 57

अल्लु अर्जुन स्टारर फिल्म पुष्पा 2 जिसे रिलीज हुए 2 महीने होने वाले है लेकिन अभी ये अपने दमदार प्रदर्शन से सिनेमाघरों मे से हटने का नाम नहीं ले रही है जिसके चलते फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अभी भी शानदार कलेक्शन कर रही है जबकि पिछले संडे को इसने 1 करोड़ रुपये का कलेक्शन करके सभी को हैरान किया है। ऐसे मे अभी तो ये हटने वाली नहीं है क्योकि हर हफ्ते के वीकेंड मे पुष्पा 2 को देखने के लिए दर्शको की भीड़ देखने को मिलती है ऐसे मे पुष्पा 2 आने वाले दिनों मे भी थिएटर मे बरकरार रहेंगी।

फ़िहलाल इसके कलेक्शन पर नजर डाले तो, सुकुमार द्वारा निर्देशित फिल्म पुष्पा 2 जिसका निर्माण माइथ्री मूवी मेकर्स ने किया है जो तेलुगू सिनेमा की फिल्म थी। जिसे लगभग 500 करोड़ रुपये के बजट से बनाया गया है। जिसमे आपको अल्लु अर्जुन का धमाकेदार एक्शन देखने को मिला है। ऑडीयंस की तरफ से मिले आउटस्टैंडिंग रिव्यूस के कारण पुष्पा 2 ने पहले हफ्ते से भारत से 725.8 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था। तो वही अब इसका 8 वां हफ्ता चल रहा है जहा पर सभी फिल्में ज्यादा तर हाथ खड़े कर देती है।

Pushpa 2 Movie Box Office Collection Total

लेकिन पुष्पा 2 के लिए अभी दर्शक सिनेमाघरों का रुख रहे है जिसके कारण इसने 51 वें दिन सेकनिल्क के अनुसार 30 लाख रुपये की कमाई की 52 वें दिन पुष्पा 2 ने 45 लाख रुपये 53 वें दिन जबरदस्त कमाई करते हुए 1 करोड़ के आंकड़े को टच किया था। इसके अलाबा 54 वें दिन 30 लाख, 55 वें दिन अनुमानित 15 लाख रुपये तो वही कल यानि 56 वें दिन ड्रॉप देखा गया है और कमाए लगभग 17 लाख रुपये ऐसे मे पुष्पा 2 का टोटल कलेक्शन 55 दिनों का सेकनिल्क के अनुसार 1232.96 करोड़ रुपये का हो चुका है।

Pushpa 2 Movie Box Office Collection Day 57

आज के कलेक्शन की बात करे तो, आज पुष्पा 2 के लिए 57 वां दिन ऐसे मे जो रिपोर्ट सामने आ रही है आज भी 20 लाख रुपये के आसपास की कमाई कर सकती है जो आने वाले वीकेंड मे बेहतरीन कमाई करने का संकेत दे रही है। लेकिन हिन्दी वर्जन से ये इतना आसान नहीं होंगा क्योकि इस हफ्ते शाहिद कपूर की देवा रिलीज होने वाली है लेकिन फिर भी पुष्पा 2 मोटी कमाई करने मे कामयाब होंगी।

 Pushpa 2 Movie Box Office Collection Day 57
Pushpa 2 Movie Box Office Collection Day 57

Pushpa 2 Movie Box Office Collection Day Wise

DayIndian Net Collection
Week725.8 करोड़ रुपये
Week264.8 करोड़ रुपये
Week129.5 करोड़ रुपये
Week69.65 करोड़ रुपये
Week25.25 करोड़ रुपये
Week9.7 करोड़ रुपये
Week5.85 करोड़ रुपये
Day 510.30 करोड़ रुपये
Day 520.45 करोड़ रुपये
Day 531 करोड़ रुपये
Day 540.30 करोड़ रुपये
Day 550.15 करोड़ रुपये (अनुमानित)
Day 560.17 करोड़ रुपये (अनुमानित)
टोटल कमाई1232.96 करोड़ रुपये
Day 57 0.03 करोड़ रुपये (दोपहर 1 बजे तक)

Pushpa 2 Movie Box Office Collection Day 57 Worldwide

पुष्पा 2 ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर तो शानदार कलेक्शन किया ही है लेकिन ओवरसीज मे भी इसने अपने कमाई से इतिहास लिखा है। फ़िहलाल अभी पुष्पा 2 वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर आधिकारिक तौर पर 1831 करोड़ रुपये के साथ है। जो दंगल से अभी काफी पीछे है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment