पुष्पा 2 ने की1085 करोड़ रुपये की कमाई: Pushpa 2 Pre Release Box Office Collection

अल्लु अर्जुन (Aallu Arjun) की फिल्म रिलीज से पहले ही रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर ली है। जी हा Pushpa 2 Pre Release Box Office Collection इसने अपने प्री रिलीज मे ही 1085 करोड़ रुपये की कमाई करके एक इतिहास क्रिएट कर दिया हैं।

Pushpa 2 Pre Release Box Office Collection

इंडियन सिनेमा की सबसे मच अवेटेड फिल्मों मे से एक ‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2) जिसकी रिलीज का इंतेजार भारत मे साउथ ऑडीयंस और नॉर्थ की ऑडीयांस काफी बेसब्री से कर रही हैं। इसके अनोखे और अलग अंदाज वाले अल्लु अर्जुन को देखने के लिए बड़े पर्दे पर लोगों का काफी क्रेज देखने को मिल रहा हैं। ऐसे मे जब ये सिनेमाघरों में एंट्री मारेंगी तो, तब ये अपना कमाई का एक नया रिकॉर्ड क्रिएट कर देंगी।

लेकिन इससे पहले ‘पुष्पा 2’ ने अपने रिलीज से पहले ही एक हिस्टॉरिकल रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। जो इससे पहले बड़ी-बड़ी फिल्मों ने नहीं किया हैं। दरअसल अल्लु अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ ने अपने रिलीज से पहले ही टोटल प्री-रिलीज से 1085 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। जी हा दोस्तों पुष्पा 2 ने 1085 करोड़ रुपये का कलेक्शन अपने रिलीज़ से पहले कर लिया हैं। रिपोर्ट में दावा किया गया हैं की, पुष्पा 2 के 640 करोड़ रुपये के थिएट्रिकल राइट्स बिक चुके है।

इसी के साथ इसके डिजिटल राइट्स भी इतिहासिक डील हुई हैं। खबरों के अनुसार 275 करोड़ रुपए के राइट्स नेटफ्लिकिस पर बिके हैं।

Pushpa 2 Pre Release Box Office Collection
Pushpa 2 Pre Release Box Office Collection

पुष्पा 2 प्री रिलीज कलेक्शन

ऐसे में कुल मिलाकर पुष्पा 2 के प्री-रिलीज के ओवरऑल कलेक्शन देखे तो, जहा इसने 220 करोड़ रुपए की कमाई तेलंगाना और आंध्र प्रेदेश से की हैं। और साथ ही इसने 200 करोड़ रुपये उत्तर भारत से और 50 करोड़ रुपए तमिलनाडु से, केरल से 20 करोड़ रुपए तो वही 30 करोड़ रुपए कर्नाटक से कमाए हैं। इसके अलाबा पुष्पा 2 ने 140 करोड़ रुपए ओवरसीज बाजार से कमाए हैं। साथ ही इसके 65 करोड़ रुपए के म्यूजिक राइट्स, 85 करोड़ रुपए से टीवी पर देखाने के सैटेलाइट, और इसने 425 करोड़ रुपए की कमाई नॉन थिएट्रिकल से की हैं।

इतिहासिक रिकॉर्ड

अपनी रिलीज से पहली 1085 करोड़ रुपए की कमाई ये दर्शता है की इस फिल्म की भारतीय ऑडीयंस के बीच कितना क्रेज हैं। अभी इसकी रिलीज में लगभग 1.50 महीना बचा हुआ हैं। लेकिन अभी से ही इसकी लोगों के बीच चर्चा होना शुरू हो गई हैं। ऐसे में जिस तरह से पुष्पा 2 लोगों के ऊपर छाई हुई हैं उसके अनुसार ये बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में बड़ी-बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ने वाली हैं।

पुष्पा 2 की रिलीज डेट

बता दे की ‘पुष्पा 2 द रूल’ एक पैन इंडिया फिल्म हैं। जिसे तेलुगु के साथ-साथ हिन्दी में 6 दिसंबर 2024 को रिलीज किया जाएंगा। जिसमे अल्लु अर्जुन के अलाबा इसमे रश्मिका मंदाना मुख्य रोल में है। इसे बड़े बजट के साथ लगभग 500 करोड़ रुपये में बनाया गया हैं। जिसके डायरेक्टर सुकुमार हैं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment