अल्लु अर्जुन (Allu Arjun) की Pushpa 2 Ticket Booking को लेकर लोगो के बीच हड़कंप मचा हुआ हैं। जिसकी बजह पुष्पा 2 की महंगी टिकट है। जी हा दोस्तों इस फिल्म के टिकट ने रिकॉर्ड तोड़ दिए है। फिल्म के टिकट 1000 से लेकर 1800 रुपये तक के मिल रहे हैं। लेकिन हम आपको कम दाम मे टिकट की जानकारी देने वाले हैं। जिससे आप कम ही पैसे मे पुष्पा 2 को देख सकेंगे।
Table of Contents
Pushpa 2 Ticket Booking
पुष्पा 2 का इंतेजार कर रहे हैं लोगों के लिए अब ये फिल्म कुछ ही दिनों सिनेमाघरों मे आने वाली, लेकिन इससे पहले लोगों के बीच मे शानदार हाइप बनी हुई हैं। साउथ से लेकर नॉर्थ इंडिया तक इस फिल्म को सिनेमाघरों मे देखने के लिए बैताब हो रहे हैं। यही कारण हैं। मेकर्स ने पुष्पा 2 के टिकट के दाम को बढ़ा दिया हैं। और टिकट रेट को इतना महंगा कर दिया की। हर आम आदमी के लिए ये टिकट लेना महंगा पढ़ जाएंगा। लेकिन हम एक ऐसा तरीका लेकर आए हैं। जिसे आप कुछ ही पैसे मे टिकट बुक सकते हैं।
पुष्पा 2 के टिकट यहा करे बुक
पहले हम हम पुष्पा 2 के टिकट बुक करने के प्लेटफॉर्म को बताने वाले हैं। तो दोस्तों ये प्लेटफॉर्म पर जहा से आप पुष्पा 2 के टिकट को आसानी से बुक सकते हैं। जिनमे बुक मई शो (Book My Show), पीवीआर (PVR) और पेटीएम (Pay TM) ये इन तीन प्लेटफॉर्म से आप 2D, 3D और IMAX अन्य किसी भी फॉर्मेट मे यहा से टिकट बुक कर सकते हैं।

पुष्पा 2 की टिकट 100 रुपये
इन तीन प्लेटफॉर्म की बजह आप अपने शहर के हिसाब टिकट बुक सकते है। जहा आपको, हर शहर मे अलग अलग किमत देखने को मिलेंगी। बता दे की पुष्पा 2 के मात्र 100 रुपये के टिकट से मुंबई के सिनेप्लेक्स मे फिल्म देख सकते हैं। जो काफी सस्ती टिकट हैं। तो वही रिपोर्ट के अनुसार कोलकाता मे सोनाली सिनेमा डनलप मे आप 70 रुपये मे पुष्पा 2 के टिकट ले सकते हैं। इसके अलाबा पुष्पा 2 के टिकट 100 रुपये से सिंगल स्क्रीन थिएटर लिबर्टी (दिल्ली) मे देख सकते हैं।
पुष्पा 2 के टिकट है यहा सबसे महंगे
जानकारी के लिए बता दे की, पुष्पा 2 के टिकट दिल्ली मे सबसे महंगा किया गया हैं। रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म के टिकट दिल्ली मे 1800 रुपये के रेट पर मिल रहे हैं। जबकि माया नागरी मुंबई मे पुष्पा 2 की टिकट की रेट 1600 रुपये कर दिए हैं। इसके अलाबा बेंगलुरु मे टिकट प्राइस 1000 रुपये हैं।
Pushpa 2 Advance Booking (पुष्पा 2 की एडवांस बुकिंग)
5 दिसंबर को रिलीज होने वाली पुष्पा 2 ने, अपनी एडवांस से ही नए-नए कीर्ति मान बना रही हैं। अभी इसे रिलीज होने मे 2 दिन शेष है। ऐसे मे कल रात 10 बजे तक पुष्पा 2 की एडवांस बुकिंग से कमाई सेकनिल्क के अनुसार ब्लॉक सीटो सहित 44.25 करोड़ रुपये की हो गई थी। जिसने उस समय समय तक सभी भाषा से 10 लाख 11 हजार 247 टिकट बेच दिए थे। सबसे ज्यादा इसने तेलुगू भाषा मे टिकट बेचे है।
- 2 साल मे टूट जाएंगी Sonakshi Sinha और Zaheer Iqbal की शादी
- Pushpa 2 Advance Booking: पुष्पा 2 ने रिलीज से पहले करदिया बड़ा कारनामा
- Govinda Upcoming Movies: गोविंदा की आने वाली फिल्में
- Govinda Upcoming Movies: गोविंदा का इस फिल्म कमबैक, करेंगी तगड़ी कमाई

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।