Raid 2 Box Office Collection: छावा के बाद रैड 2 बनने वाली है इस साल की दूसरी ब्लॉकबस्टर फिल्म

Raid 2 Box Office Collection: रैड 2 का कहर जारी है जो इस समय बाकी फिल्मों से ज्यादा कमाई कर रही है। ऐसे धमाकेदार कमाई के कारण जाट और केसरी 2 को पीछे करने वाली है लेकिन कमाई के साथ रैड 2 रिकॉर्ड भी बन रही है। जो अब 2025 मे एक बड़ा करनामा करने वाली है।

रैड 2 इस साल करने जा रही दूसरा बड़ा कारनामा

सुपरस्टार अजय देवगन ने जहा पिछले अपनी मच अवेटेड फिल्म ‘सिंघम 3’ से धमाल मचाया था। उस फिल्म के प्रति भी लोगो का शानदार क्रेज देखने को मिला था। ऐसे अब 2025 मे भी उन्हें अपनी नै फिल्म से तहलका मचा दिया है। जी हा अजय देवगन जो इस समय रैड 2 की सफलता का आनंद ले रहे है। जिनकी फिल्म को रिलीज हुए एक हफ्ता भी नहीं हुआ लेकिन ये रैड 2 78 करोड़ की कमाई के साथ हिट का टैग ले चुकी है। जिसके कारण अब ये फिल्म बड़ा कारनामा करने जा रही है।

छावा के बाद दूसरी ब्लॉकबस्टर बनने वाली है रैड 2

रैड 2 ने अपने जबरदस्त प्रदर्शन के कारण अजय देवगन की ये फिल्म 2025 की दूसरी ब्लॉकबस्टर फिल्म बनने वाली है। बता दे कि, हिन्दी सिनेमा मे 2025 मे अभी तक छावा के बाद किसी फिल्म के हाथ ब्लॉकबस्टर का टैग नहीं मिला है किन्तु अजय देवगन कि, ये फिल्म इस कारनामे को अचीव करने वाली है। दरअसल विक्की कौशल की छावा 600 करोड़ से साथ इस साल की पहली ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई जिसके बाद कई अन्य फिल्मों ने सिनेमाघरों मे एंट्री मारी है लेकिन हिन्दी बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर तो छोड़िए सुपरहिट भी नहीं हो पाई है। पर रैड 2 रोजाना जबरदस्त कमाई के चलते इस साल की दूसरी ब्लॉकबस्टर फिल्म बनने वाली है।

Raid 2 Box Office Collection
Raid 2 Box Office Collection

Raid 2 Box Office Collection

बता दे कि, सेकनिल्क के अनुसार अजय देवगन और रितेश देशमुख की इस फिल्म ने अब तक महज 5 दिनों से 78.75 करोड़ कलेक्शन किया है। जबकि वर्ल्डवाइड कमाई 108.65 करोड़ की हो चुकी है।

डे इंडियन नेट कलेक्शन
पहला दिन 19.25 करोड़ रुपये
दूसरा दिन 12 करोड़ रुपये
तीसरा दिन 18 करोड़ रुपये
चौथा दिन 22 करोड़ रुपये
पांच वा दिन 7.5 करोड़ रुपये
टोटल कमाई 78.75 करोड़ रुपये

आयकर विभाग द्वारा छापे पर आधारित है फिल्म

बता दे कि, ये फिल्म सफ़ेदपोश अपराध को दिखाती, जिसमे विलेन के रोल मे नजर आए रितेश देशमुख के परिसर पर आयकर विभाग के अधिकारिरों द्वारा छाफा मारा जाता है। ये रैड अजय देवगन के नेततर्व मे होती है जिन्होंने आईआरएस अधिकारी वाले रोल को स्क्रीन पर प्रस्तुत किया है। जिनका ये किरदार लोगो को पसंद आ आया है। जिसमे इनके अलाबा रैड 2 मे वाणी कपूर सौरभ शुक्ल भी नजर आए है। बता दे कि, इसका बजट महज 48 करोड़ का है फिल्म का डायरेक्शन राज कुमार गुप्ता ने किया है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment