Raid 2 Box Office Collection Day 10: रैड 2 ने रचा इतिहास 100 करोड़ रुपये के साथ रैड 2 बनी तीसरी बड़ी फिल्म

Raid 2 Box Office Collection Day 10: अजय देवगन की रैड 2 ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया है। हर रोज तगड़ी कमाई के बाद कल इसने बड़े कारनामा करके दिखाया है। साथ ही रैड 2 ने कल बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड भी बनाए है दरअसल इस क्राइम थ्रिलर फिल्म मे इंडियन नेट बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ के आंकड़े को पार लिया है साथ ही इसने बड़ा रिकॉर्ड भी बनाया है।

फ़िहलाल इस हफ्ते रैड 2 की बल्ले-बल्ले हो चुकी क्योकि इस हफ्ते कई फिल्मों का आगाज होना था जो नहीं हो पाया है ऐसे मे रैड 2 बॉक्स ऑफिस पर अकेली राज करती हुई नजर आ रही है आज रैड 2 का दूसरा शनिवार है ऐसे मे आज रैड 2 दस वे दिन तगड़ी कमाई करने वाली है आइए जानते है Raid 2 Day 10 Collection कितना कर सकती है।

Raid 2 Box Office Collection

राज कुमार गुप्ता के निर्देशन मे बनाई गई सस्पेस से भरी रैड 2 जिसने शुरुआत से लेकर अब तक अपनी कमाई से धमाल मचाते हुए एक के बाद एक इस साल कई बड़ी फिल्मों को धूल चटाती हुई नजर आ रही है। कल इसने 100 के क्लब मे एंट्री मार का एक और रिकॉर्ड बनाया है। जी हा अजय देवगन और रितेश देशमुख की शानदार फिल्म रैड 2 जो बड़े पर्दे पर आयकर छाफ़ेमारी को दिखाती है। जिसकी कहानी को रितेश शाह ने लिखी है।

जिसे राज कुमार गुप्ता ने अपने डायरेक्शन से लोगो के दिल जीत लिए है जिसमे अजय देवगन की आकर्षित एक्टिंग और रितेश देशमुख का दादा मनोहर भाई वाला किरदार लोगो को खूब एंटरटेनर कर रहा है। ऐसे ये फिल्म अपनी रोमांचक कहानी से दर्शको का मनोरंजन ही नहीं कर रही बल्कि अपनी दमदार कमाई से उपलब्धि भी हासिल कर रही है। दरअसल रैड 2 जबरदस्त कमाई के साथ 100 करोड़ आगे पहुंच चुकी है।

100 करोड़ रुपये के साथ रैड 2 बनी तीसरी बड़ी फिल्म

बॉलीवुड फिल्म रैड 2 का जादू लोगो पर इस बार ऐसा चड़ा है कि, इसने साउथ फिल्मों को पीछे करके दिखाया है जी हा 1 को मई साउथ सिनेमा की कई बड़ी फिल्में रिलीज हुई थी लेकिन इस बार हिन्दी सिनेमा ने बाजी मारी ली है। रैड 2 1 मई को रिलीज हुई साउथ फिल्मों से काफी ज्यादा कमाई कर चुकी है। तो वही लगातार कमाई के साथ इसने कल भी शानदार कलेक्शन किया है। कल रैड 2 ने दूसरे हफ्ते की शुरुआत की है।

जहा इसे किसी फिल्म का सामना नहीं करना पड़ा जिससे शुक्रवार को इसने 5 करोड़ रुपये कमाए ऐसे भारतीय नेट बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ को पार करते हुए रैड 2 की 9 दिनों की टोटल कमाई 100.75 करोड़ रुपये का हो चुकी हैं। इसी के साथ अजय देवगन की ये फिल्म 100 करोड़ क्लब मे एंट्री मारने वाली इस साल (2025) की चौथी फिल्म बन चुकी है इससे पहले छावा ने रिकॉर्ड हासिल किया था जिसके बाद सलमान खान सिकंदर, अक्षय कुमार स्काई फोर्स और अब रैड 2

Raid 2 Box Office Collection Day 10

रैड 2 का आज 10 वां दिन है ऐसे मे इस वीकेंड जो इसे कमाई करनी थी ये उससे ऊपर का कलेक्शन करती नजर आ रही है क्योकि इस हफ्ते राजकुमार राव की ‘भूल चूक माफ’ तो वही फवाद खान और वाणी कपूर की ‘अबीर गुलाल’ फिल्म रिलीज होने वाली थी लेकिन रिलीज नहीं हो पाई जिससे ये अकेली राज करती रैड 2 आज 10 वे दिन बेहतरीन उछाल दिखाते हुए 7 करोड़ को टच कर सकती है। 9 बजे तक रैड 2 ने 10 वे दिन 6.87 करोड़ की कमाई हो चुकी है।

Raid 2 Box Office Collection Day 10
Raid 2 Box Office Collection Day 10

रैड 2 का डे वाइज़ कलेक्शन

DayIndian Net Collection
Day 119.25 करोड़ रुपये
Day 212 करोड़ रुपये
Day 318 करोड़ रुपये
Day 422 करोड़ रुपये
Day 57.5 करोड़ रुपये
Day 67 करोड़ रुपये
Day 74.75 करोड़ रुपये
Day 85.25 करोड़ रुपये
Day 95 करोड़ रुपये
Day 108.25 करोड़ रुपये
टोटल कमाई109 करोड़ रुपये

Raid 2 Box Office Collection Day 10 Worldwide

ये फिल्म विदेशी लोगो को खूब पसंद आ रही है जहा इसने 17.15 करोड़ का कलेक्शन किया है। और दुनिया भर मे इसका कलेक्शन बढ़कर 137 करोड़ से ज्यादा का हो चुका है।

वर्ल्डवाइड कलेक्शन137.8 करोड़ रुपये

Note: कलेक्शन सेकनिल्क के अनुसार बताए गए है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment