Raid 2 Box Office Collection Day 13: रैड 2 बनने वाली 200 करोड़ी फिल्म, क्योकि फिर की रिकॉर्ड कमाई

Raid 2 Box Office Collection Day 13: 1 मई को चार फिल्में रिलीज हुई जिसमे से 2 साउथ की तो वही दो बॉलीवुड की फिल्में थी। लेकिन इन चारों फिल्मों मे अजय देवगन की फिल्म रैड 2 ने बाजी मार ली है। जिसके चलते ये फिल्म एक बड़ी उपलब्धि की और अग्रसर हो चुकी है। दरअसल इसके सामने 100 करोड़ के बाद 200 करोड़ का लक्ष्य है जिसे पार करने मे ज्यादा दिनों की जरूरत नहीं है कुछ ही दिनों मे रैड 2 200 करोड़ी फिल्म बनने वाली है क्योकि रैड 2 ने जिस तरह से नॉन हॉलिडे पर प्रदर्शन दिखाया है वो इस फिल्म को एक शानदार लाइफटाइम कलेक्शन की और लेकर जाने वाला है।

अभी इसके दूसरे सप्ताह के कामकाज वाले दिन शुरू हुए है। जहा फिर से मजबूती के साथ दिखी है वो इसलिए क्योकि जो फिल्में रिलीज होने वाली थी वे रिलीज नहीं हो सकी जिसके कारण वर्किंग डे जैसे दिनों मे भी ये जबरदस्त कलेक्शन करती हुए ब्लॉकबस्टर टैग केने के लिए आग जा चुकी है क्योकि आज फिर से कल की तरह मजबूती के साथ खड़ी हुई नजर आ रही है। आइए जानते है Raid 2 Day 13 Collection कितना हो सकता है।

Raid 2 Box Office Collection

लगभग 48 करोड़ के लागत से बनाई गई रैड 2 जो एक सीक्वल फिल्म है जिसकी ताकत इस फिल्म का बजट नहीं बल्कि रोमांचक कहानी जिसके लिए फैंस काफी समय से इंतेजार कर रहे थे। जी हा 2018 मे रिलीज हुई इस फिल्म का पहला पार्ट रैड जो उस समय दर्शको के दिल जीतने मे कामयाब रहा, ऐसे मे जब सात साल बाद इसका सीक्वल रिलीज हुआ तो, ऑडीयंस ने रैड 2 को पहला जैसा प्यार दिखाया, जिससे फिल्म का कलेक्शन छावा को छोड़कर 2025 मे सबसे ज्यादा होने वाला है।

रैड 2 कल का कलेक्शन

जी हा रैड 2 जिसमे अजय ने एक ऐसे आईआरएस आधिकारी का रोल निभाया है जो एक ईमानदान के साथ साहसी है जो तमाम संघर्षो के बाद भ्रष्ट राजनेता के परिसर पर 75 वां छफ मारता है। जिसमे वे 4200 करोड़ रुपये जब्त करते है। जिसे इस स्टोरी को डायरेक्टर ने रोमांचक तरह से पेश किया है। जिसकी बजह दर्शको की संख्या रैड 2 को देखने के लिए बढ़ती जा रही है।

इसके अब दूसरे हफ्ते के कामकाज वाले दिन चल रहे है। मगर दर्शको का प्यार इस फिल्म को वर्किंग डेज मे भी शानदार तरह से मिल रहा दरअसल कल रैड 2 का 12 वां दिन था जिसके कलेक्शन सोमवार को देखते हुए बेहतरीन रहे है। सेकनिल्क के अनुसार रैड 2 ने कल 12 वे दिन 4.85 करोड़ का कलेक्शन किया है। जिससे ये 200 करोड़ की और अग्रसर हो चुकी है।

200 करोड़ी फिल्म बनने वाली रैड 2

जी हा अजय देवगन की रैड 2 ज़ोरों शोरों से कमाई करते हुए पहले हफ्ते से 95 करोड़ रुपये कमाए तो वही सेकंड वीक मे भी रैड 2 का दबदबा रहा, इसने दूसरे शनिवार और संडे से 20 करोड़ की शानदार कमाई की जिसके चलते सेकनिल्क के अनुसार रैड 2 की 12 दिनों की कमाई नेट 126 करोड़ की हो गई है।

ऐसे मे भारत से नेट 200 करोड़ के आंकड़े को टच करना रैड 2 को कुछ दिनों का इंतेजार करना पड़ेंगा, किन्तु वर्ल्डवाइड मे इस आंकड़े को टच करना इसके लिए कुछ ही दिनों की बात है। जी हा इसके अगले हफ्ते के तीसरे संडे तक रैड 2 वर्ल्डवाइड कलेक्शन के माध्यम से 200 करोड़ी फिल्म बनने वाली है।

Raid 2 Box Office Collection Day 13
Raid 2 Box Office Collection Day 13

Raid 2 Box Office Collection Day 13

आज सिनेमाघरों मे रैड 2 का 13 वां दिन है वर्किंग डे होने के बावजूद भी लोग रैड 2 के लिए सिनेमाघरों की और रुख कर रहे है जिससे संकेत मिल रहे है आज रैड 2 13 वे दिन मंगलवार को 5 करोड़ के पार कलेक्शन कर सकती है

DayIndian Net Collection
Day 119.25 करोड़ रुपये
Day 212 करोड़ रुपये
Day 318 करोड़ रुपये
Day 422 करोड़ रुपये
Day 57.5 करोड़ रुपये
Day 67 करोड़ रुपये
Day 74.75 करोड़ रुपये
Day 85.25 करोड़ रुपये
Day 95 करोड़ रुपये
Day 108.25 करोड़ रुपये
Day 1111.75 करोड़ रुपये
Day 124.85 करोड़ रुपये
Day 134.50 करोड़ रुपये
टोटल कमाई130.10 करोड़ रुपये

Raid 2 Box Office Collection Day 13 Worldwide

वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म काफी दूर जा चुकी है सेकनिल्क के अनुसार रैड 2 का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 160 करोड़ के पार पहुंच चुका है। जिसमे से 19 करोड़ ओवरसीज से, ऐसे मे आने वाले संडे तक रैड 2 का करोड़ी फिल्म बनना तय है।

Note: बताए गए कलेक्शन सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित है। जिसमे थोड़ा बहुत अंतर कम या ज्यादा हो सकता है। जिसका हम दावा नहीं करते।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment