Raid 2 Box Office Collection Day 17: रैड 2 रचने जा रही इतिहास, 17 वे दिन की धाकड़ कमाई के शुरुआत

Raid 2 Box Office Collection Day 17: बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही रैड 2 इस समय इसका कहर बाकी फिल्मों पर खूब बरस रहा है। अजय की इस फिल्म को दर्शको की तरफ से खूब प्यार मिला है। ऐसे मे रैड 2 कमाई के साथ-साथ अब इतिहास भी बना रही हैं। जहा इसने अब तक रिलीज हुई हिन्दी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है लेकिन अब एक और नया परचम लहराने वाली है। जिससे ये फिल्म इस साल की दूसरी फिल्म बन जाएंगी।

जिसे हम नीचे रिपोर्ट में बताएंगे, फ़िहलाल आज और कल रैड 2 बॉक्स ऑफिस पर मोटी कमाई करेंगी जिसकी शुरुआत आज से हो चुकी है आज इसका तीसरा शनिवार है जिससे रैड 2 17 वे दिन दर्शको को बड़ी संख्या मे आकर्षित कर पा रही है। आइए जानते है आज Raid 2 17 Day Collection कितना कर सकती है।

Raid 2 Box Office Collection

अभिनेता अजय देवगन की रैड 2 जिसे महीने के शुरुआती दिन 1 मई को 3 अन्य फिल्मों के साथ रिलीज किया गया था। जिसमे 2 साउथ और हिन्दी फिल्म ‘द भूतनी’ भी रिलीज हुई थी। लेकिन इन तीन फिल्मों का इस फिल्म पर जरा भी फर्क नहीं पहुंचा है। हालांकि साउथ की ये 2 फिल्में नॉर्थ मे भी रिलीज की गई थी। पर इस बार इन साउथ फिल्मों का जादू नॉर्थ ऑडीयंस पर नहीं चल पाया है।

जिससे रैड 2 के सामने शुरुआत से ही बॉक्स ऑफिस पर काफी कमज़ोर नजर आई है। ऐसे मे अब तक रैड 2 का जो कलेक्शन रहा है वो एक रिकॉर्ड के करीब है। फ़िहलाल कल रैड 2 का 16 वां दिन था आइए जानते है कमाई।

कल कितनी कमाई की

सलमान खान, अक्षय कुमार और सनी देओल जिनकी फिल्मों ने 2 हफ़्तों के बाद कीड़ी के चाल चली थी। लेकिन रैड 2 का जलबा दो हफ्ते के बाद भी देखने को मिल रहा है। कल इसका शुक्रवार था जहा रैड 2 की कमाई 3 करोड़ की रही है। ऐसे मे सेकनिल्क के अनुसार पिछले 16 दिनों का रैड 2 कलेक्शन 139.35 करोड़ रुपये का हो चुका है। जो अब 150 करोड़ के करीब आ चुका है।

Raid 2 Box Office Collection Day 17

मात्र 48 करोड़ से बनी रैड 2 का जादू दूसरे हफ्ते मे भी लोगो के सर चढ़कर बोल रहा है। आज की जो रिपोर्ट सामने आ रही वो धमाल मचाने वाली है। क्योकि आज शनिवार है जिससे सिनेमाघरों मे दर्शको की भीड़ ज्यादा देखने को मिल रही है। ऐसे मे आंकड़े दिख रहे कि, रैड 2 17 वे दिन आज 4-5 करोड़ की कमाई कर सकते है। फ़िहलाल 9 बजे तक आज 16 वे दिन रैड 2 ने 3.37 करोड़ की कमाई की हैं।

Raid 2 Box Office Collection Day 17
Raid 2 Box Office Collection Day 17

Raid 2 का डे वाइज़ कलेक्शन

DayIndian Net Collection
Day 1 19.25 करोड़ रुपये
Day 2 12 करोड़ रुपये
Day 3 18 करोड़ रुपये
Day 4 22 करोड़ रुपये
Day 5 7.5 करोड़ रुपये
Day 6 7 करोड़ रुपये
Day 7 4.75 करोड़ रुपये
Day 8 5.25 करोड़ रुपये
Day 9 5 करोड़ रुपये
Day 10 8.25 करोड़ रुपये
Day 11 11.75 करोड़ रुपये
Day 12 4.85 करोड़ रुपये
Day 13 4.5 करोड़ रुपये
Day 14 3.25 करोड़ रुपये
Day 15 3 करोड़ रुपये
Day 16 3 करोड़ रुपये
Day 17 4.15 करोड़ रुपये
टोटल कमाई 143.50 करोड़ रुपये

रैड 2 कल रचेंगी इतिहास ?

राज कुमार के डायरेक्शन बनी रैड 2 इस साल रिलीज हुई सभी फिल्मों को पीछे छोड़कर एक और रिकॉर्ड अपने नाम करने जा रही है। जिससे ये 2025 की दूसरी फिल्म बन जाएंगी, बता दे कि, कल रैड 2 घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने जा रही है। जो विक्की कौशल की छावा के अलाबा 2025 मे अभी तक किसी हिन्दी फिल्म ने इंडियन नेट बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ के आंकड़े को नहीं छुआ है। ऐसे मे इस कमाई के साथ रैड 2 का 200 करोड़ रुपये का दरवाजा खुला नजर आ रहा है।

Raid 2 Box Office Collection Day 17 Worldwide

सेकनिल्क के अनुसार दुनिया भर से रैड 2 का कलेक्शन 189 करोड़ का हो चुका है। जिसमे से विदेशो में इसकी कमाई 23.5 करोड़ की रही। है। ।

वर्ल्डवाइड कलेक्शन 194.5 करोड़ रुपये

Note: ध्यान दे लेख मे बताए गए कलेक्शन सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment