Raid 2 Box Office Collection Day 18: रैड 2 आज संडे को धाकड़ कमाई करके, बनी 2025 की दूसरी फिल्म

Raid 2 Box Office Collection Day 18: अजय देवगन की रैड 2 का क्रेज बरकरार है। 2 हफ्ते मे इसने जबरदस्त कलेक्शन किया है। जिससे इसने 2 हफ्ते मे ही इस साल रिलीज हुए सभी फिल्मों को कमाई के मामले मे पीछे छोड़ दिया है। इससे केवल छावा मूवी आगे, फ़िहलाल जहा 2 हफ्ते मे इसका दबदबा रहा है लेकिन तीसरे हफ्ते मे भी इसका राज देखने को मिल रहा है। खास कर आज रैड 2 धमाल मचाती हुई नजर आ रही, क्योकि आज तीसरा संडे है जिससे रैड 2 मे तगड़ी उछाल देखने को मिल रही है। जो आज इसे बड़े कारनामे की और लेकर जाएंगी आइए जानते कल 17 वे इसकी क्या कमाई रही है साथ आज Raid 2 Day 18 Collection कितना कर रही है।

Raid 2 Box Office Collection

हर फिल्म मे अपनी एक्टिंग से छाफ छोड़ने वाले अभिनेता अजय देवगन ने इस बार भी अपने जबरदस्त अभिनए से लोगो पर छाफ छोड़ी है। जी मौजूदा समय मे चली रही इनकी क्राइम थ्रिलर फिल्म ‘रैड 2’ का क्रेज दर्शको पर उतर ने का बिलकुल नाम नहीं ले रहा है। इस फिल्म मे अजय देवगन की एक्टिंग हो या सस्पेंस कहानी या डायरेक्शन सभी ने फिल्म को एक मजबूत बनाया है। जो ऑडीयंस को तो पसंद आ रही है लेकिन कमाई भी ताबड़ तोड़ कर रही है। जिसकी बजह इसका कलेक्शन एक फिल्म को छोडकर लगभग सभी फिल्मों को पीछे छोड़ चुका है। ऐसे मे आज रैड 2 का तीसरा संडे है। जिससे जो कमाई निकलकर रही है। वो जबरदस्त है। लेकिन कल भी रैड 2 ने 17 वे दिन उछाल दिखाई है।

कल की इतनी कमाई

कई फिल्मों को धूल चटाने वाली रैड 2 जिसका जलबा 2 हफ्ते के बाद शानदार रहा है। कल इस मूवी का 17 वां दिन था। जहा रैड 2 ने शानदार ग्रोथ दिखाई है। जो दिखाता है कि, दर्शको का इसे खूब प्यार मिल रहा जहा इसने शनिवार को ही 4 करोड़ रुपये कमाए है। जो तीसरे शनिवार का इतना कलेक्शन दमदार है।

ऐसे मे टोटल कलेक्शन रैड 2 ने पहले वीक मे 95.75 करोड़ रुपये तो वही दूसरे वीक मे 40 करोड़ रुपये और तीसरा हफ्ते क1 16 वे दिन रैड 2 का कलेक्शन 3 करोड़ रुपये जिससे टोटल कलेक्शन सेकनिल्क के अनुसार 17 दिनों रैड 2 का 143.35 करोड़ रुपये का हो चुका है।

Raid 2 Box Office Collection Day 18

रैड 2 ने वर्किंग डे मे भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया है। ऐसे मे जब-जब इसके सामने हॉलिडे आया है तब इसने जबरदस्त ग्रोथ दिखाई है। आज भी छुट्टी के दिन ग्रोथ देखने को मिल रही जिससे ये मोटा पैसा छाफ रही है जी हा दरअसल रैड 2 को रिलीज हुए 17 दिन हो चुके है आज इसका तीसरा रविवार जहा रैड 2 आज 18 वे दिन 7 से 8 करोड़ की कमाई कर सकती है। फ़िहलाल लाइव रिपोर्ट के अनुसार आज 11 बजे तक रैड 2 ने 18 वे दिन 0.19 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

Raid 2 Box Office Collection Day 18
Raid 2 Box Office Collection Day 18

रैड 2 का डे वाइज़ कलेक्शन

Day Indian Net Collection
Week 1 95.75 करोड़ रुपये
Day 9 5 करोड़ रुपये
Day 10 8.25 करोड़ रुपये
Day 11 11.75 करोड़ रुपये
Day 12 4.85 करोड़ रुपये
Day 13 4.5 करोड़ रुपये
Day 14 3.25 करोड़ रुपये
Day 15 3 करोड़ रुपये
Day 16 3 करोड़ रुपये
Day 17 4 करोड़ रुपये (अनुमानित)
टोटल कमाई 143.35 करोड़ रुपये
Day 18 0.19 करोड़ रुपये (11 बजे तक) बने रहे हमारे साथ हर घंटे अपडेट होते है।

150 करोड़ कमाई करते ही बनेंगी दूसरी हिंदी फिल्म

बता दे कि, 2025 भी अभी तक बॉलीवुड का पिछले साल की कुछ खास नहीं रहा है। जबकि कई फिल्में रिलीज हो चुकी हैं। लेकिन हैरानी की बात हैं कि, छावा के बाद किसी हिन्दी फिल्म का कलेक्शन 150 करोड़ का नहीं रहा है। साथ ही सुपरहिट भी नहीं हो पाई है। लेकिन रैड 2 न केवल सुपरहिट बल्कि आज 150 को टच करते ही 2025 की दूसरी फिल्म बन जाएंगी।

Raid 2 Box Office Collection Day 18 Worldwide

ओवरसीज मे भी इसका धमाल देखना को मिला है। अब तक रैड 2 ने ओवरसीज से 23 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। तो वही वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इसका आंकड़ा 190 करोड़ के पार जा चुका हैं।

Note: बॉक्स ऑफिस आंकड़े सेकनिल्क के अनुसार है जो बदलाव हो सकते है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment