Raid 2 Box Office Collection Day 21: रैड 2 की कमाई मे आया फिर उछाल कर डाला धाकड़ कलेक्शन

Raid 2 Box Office Collection Day 21: 1 मई को रिलीज हुई रैड 2 का धाकड़ कलेक्शन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। हर रोज रैड 2 जबतदस्त कमाई करते कई फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे कर रही है। जो दिखाता है कि, दर्शको को तरफ से रैड 2 को बेशुमार प्यार मिल रहा हैं। जिसकी बजह से रैड 2 ने सलमान खान की सिकंदर समेत अब तक रिलीज हुई सभी फिल्मों को धूल चटा दी है हालांकि इससे आगे इतिहसिक फिल्म छावा है।

फ़िहलाल वर्किंग डे में धुआधार कमाई कर रही रैड 2 जिसका कहर कल भी देखना को मिला है। जिससे कमाई ने ग्रोथ दिखाई है तो वही आज रैड 2 का बुधवार है। और इस कामकाज वाले दिन भी इसकी कमाई की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है। आइए जानते क्राइम थ्रिलर फिल्म Raid 2 Day 21 Collection कितना कर सकती है।

Raid 2 Box Office Collection

बॉलीवुड के वर्सेटाइल एक्टर अजय देवगन जब भी सस्पेंस से भरी कहानी लोगो के सामने परोस ते है तो, उसमे एक्टर सफल रहे है। जो न केवल उनकी फिल्में दिल जीतने में सफल रही है बल्कि कमाई के मामले में भी झंडे गाड़े है। जो इस बार भी अजय देवगन की नई फिल्म रैड 2 के अपनी रिकॉर्ड तोड़ कमाई से नए-नए झंडे गाड़ रही है। जी हा आलोचकों और दर्शको की उम्मीदों पर खरी उतरी रैड का सीक्वल जिसमे अजय ने अपनी दमदार एक्टिंग से फिर से कमाल कर दिया है।

तो वही सहकलाकारों ने भी फिल्म में चार चाँद लगाए है। जिसकी बजह रैड 2 सिनेमाघरों में लंबी चलने वाली है। क्योकि फिल्म हफ्ते के कामकाज वाले दिनों में भी बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। कल रैड 2 का 20 वां दिन था जिसके कमाई जबरदस्त रही है।

रैड 2 की कल की कमाई?

लगभग 48 करोड़ के छोटे बजट के साथ बनी रैड 2 जिसका शानदार कलेक्शन कई फिल्मों के बीच में आना दर्शाता है कि, इस समय ये सिनेमा प्रेमियों की फेवरेट बनी हुई हैं। जिसकी बजह से रैड 2 का कल 20 वें दिन का कलेक्शन दमदार रहा है। जो 2.25 करोड़ रुपये का है। ऐसे मे 150 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार करने वाली रैड 2 का 21 दिनों का इंडियन नेट कलेक्शन 153.35 करोड़ रुपये का हो चुका है।

Raid 2 Box Office Collection Day 21

भ्रष्ट राजनेता का पर्दाफ़ाश करती ये फिल्म जिसमे लीड एक्टर ने 74 वीं रेड में 4200 हजार रुपये जब्त किए थे। छापे मारी दर्शाती इसकी सस्पेंस भरी कहानी दर्शको को डेली सिनेमाघरों में खीच रही हैं। आज भी वर्किंग डे होने के बावजूद भी रैड 2 21 वे दिन 2 करोड़ के आसपास कलेक्शन करती हुई दिख रही है। सेकनिल्क के अनुसार आज लाइव रिपोर्ट 9 बजे तक आज 21 वे दिन रैड 2 का कलेक्शन 1.33 करोड़ का हो चुका है।

Raid 2 Box Office Collection Day 21
Raid 2 Box Office Collection Day 21

Raid 2 Day Wise Collection

DayIndian Net Collection
Week 195.75 करोड़ रुपये
Day 95 करोड़ रुपये
Day 108.25 करोड़ रुपये
Day 1111.75 करोड़ रुपये
Day 124.85 करोड़ रुपये
Day 134.5 करोड़ रुपये
Day 143.25 करोड़ रुपये
Day 153 करोड़ रुपये
Day 163 करोड़ रुपये
Day 174.25 करोड़ रुपये
Day 185.65 करोड़ रुपये
Day 191.85 करोड़ रुपये
Day 202.25 करोड़ रुपये
Day 211.75 करोड़ रुपये
टोटल कमाई155.10 करोड़ रुपये

23 मई के बाद कर सकती है कम कमाई

23 मई को चर्चित फिल्म ‘भूल चूक माफ’ रिलीज होने वाली हैं। जिससे लग रहा रैड 2 की कमाई इसके रिलीज होने से थोड़ी कम हो सकती है। क्योकि ऑडीयंस राजकुमार राव की इस फिल्म के लिए काफी उत्साहित नजर आ रहे है। जिससे रैड 2 की कमाई मे थोड़ा फर्क देखने को मिलने वाला है।

Raid 2 Box Office Collection Day 21 Worldwide

रैड 2 की कमाई विदेशो से जहा 24 करोड़ की हो चुकी है। और वर्ल्डवाइड कलेक्शन 203 करोड़ से ज्यादा का हो चुका है।

Note: लेख मे बताए गए कलेक्शन सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment