Raid 2 Box office Collection Day 22: आज 22 वे दिन अजय की रैड 2 का जादू, कर डाली रिकॉर्ड कमाई

Raid 2 Box office Collection Day 22: बॉलीवुड फिल्म रैड 2 जिसने आगज से लेकर अब तक कई फिल्मों के रिलीज होने के बावजूद भी इसकी दमदार कमाई बरकरार है। जो दर्शता है कि, फिल्म अब 200 करोड़ के रास्ते पर चल चुकी है। जी हा अजय देवगन की रैड 2 जो हर रोज बता रही है कि, फिल्म में अपने लाइफटाइम मे एक बड़ी अचीवमेंट हासिल करने वाली है। जिसकी तैयारी इसने शुरू कर दी हैं।

जिस तरह से रैड 2 अपनी जबरदस्त कमाई से आगे बढ़ रही है। इसके लिए 200 करोड़ को टच करना ज्यादा मुश्किल नहीं है क्योकि कल रैड 2 ने 21 वे दिन ठीक ठाक कलेक्शन किया तो वही आज भी शानदार कमाई की और नजर आ रही है चलिए जानते है Raid 2 Day 22 Collection कितना कर रही हैं।

Raid 2 Box office Collection

राज कुमार गुप्ता जिन्होंने इस फिल्म का ओरिजनल पार्ट रैड 1 को डायरेक्ट किया था। उस फिल्म में इनके कमाल के डायरेक्शन की तारीफ हुई थी। ऐसे में इस बार भी इसके सीक्वल को इसी डायरेक्टर ने निर्देशित किया है। जिन्हें इस बार भी बेहतरीन रिस्पांस मिला है। साथ ही उतना ही श्रेय इसके लेखक रितेश शाह को भी जाता है जिन्होंने दोनों पार्ट में सस्पेंस भरी कहानी अपने कलम से लिखी है। इसके अलाबा अजय देवगन का अमय पटनायक वाला किरदार सिनेमा प्रेमियों के बीच यादगार हो चुका है। जो इस बार भी दर्शको के एंटरटेनर रहा है।

यही कारण है कि, रैड 2 का जलबा इस कदर रहा है कि, ये फिल्म कुछ दिनों में सबसे ज्यादा कमाई करने की लिस्ट में 2025 की दूसरी फिल्म बन चुकी हैं। ऐसे में सिनेमा प्रेमियों की तरफ से मिल रहे शानदार प्यार की बजह से रैड 2 को रिलीज हुए लगभग तीन हफ्ते होने वाले है। किन्तु अभी तक उस तरह गिरावट नजर नहीं है जिससे कहे जा सके कि, वाकई रैड 2 की रफ्तार अब धीमी हो चुकी हैं।

कल की किया इतना कलेक्शन

कल भले रैड 2 के 21 वे दिन थोड़ी गिरावट देखी गई है लेकिन कमाई मे आया ये ड्रॉप सामान्य है क्योकि ये अभी वर्किंग डे में है जिस कारण दर्शक सिनेमाघरों में ज्यादा मात्रा में भी नहीं देखे जा रहे है। वीकेंड शुरू होते रैड 2 फिर से धाकड़ अंदाज में नजर आएंगी। फ़िहलाल कल रैड 2 का 21 वां दिन जिसका कलेक्शन 1.75 करोड़ रुपये का हुआ है। ऐसे में टोटल कमाई सेकनिल्क के अनुसार रैड 2 की 21 दिनों में 155.10 करोड़ रुपये हो चुकी हैं।

Raid 2 Box office Collection Day 22

आज इसका गुरुवार है यानि आज के ही दिन रैड 2 ने सिनेमाघरों में एंट्री मारी थी। जहा उस साम्य पहले दिन इसका कलेक्शन 19 करोड़ रुपये से ज्यादा का था। लेकिन इस बार आधा भी नहीं है क्योकि रिलीज का पहला दिन और साथ ही हॉलिडे था। लेकिन आज इसे तीन हफ्ते में होने वाले है जिससे कमाई में तो में ड्रॉप देखने को मिलेंगा। जो आज भी नजर आ रहा है लेकिन इसकी कमाई को सामान्य नहीं कहा जा सकता है क्योकि कामकाज होने की बजह से भी रैड 2 22 वे दिन 1.50 करोड़ को पार कर रही। जो अच्छा खासा कलेक्शन हैं।

Raid 2 Box office Collection Day 22
Raid 2 Box office Collection Day 22

रैड 2 का डे वाइज़ कलेक्शन

DayIndian Net Collection
Week 195.75 करोड़ रुपये
Day 95 करोड़ रुपये
Day 108.25 करोड़ रुपये
Day 1111.75 करोड़ रुपये
Day 124.85 करोड़ रुपये
Day 134.5 करोड़ रुपये
Day 143.25 करोड़ रुपये
Day 153 करोड़ रुपये
Day 163 करोड़ रुपये
Day 174.25 करोड़ रुपये
Day 185.65 करोड़ रुपये
Day 191.85 करोड़ रुपये
Day 202.25 करोड़ रुपये
Day 211.75 करोड़ रुपये
Day 221.75 करोड़ रुपये (अनुमानित)
टोटल कमाई156.85 करोड़ रुपये

Raid 2 Box office Collection Day 22 Worldwide

ओवरसीज से भी रैड 2 ने तगड़े पैसे छाफ़े है। जिसके कारण दुनिया भर से रैड 2 का कलेक्शन 206 करोड़ रुपये से जायद का हो चुका है जो बजट 48 करोड़ रुपये से कही ज्यादा है।

Note: बॉक्स ऑफिस आकडे सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment