Raid 2 Box Office Collection Day 33: अजय देवगन की रैड 2 जो एक सिनेमाघरों में बिताने के बाद भी अपने जलबे बिखेर थी नजर आ रही है। साथ ही ये क्राइम थ्रिलर फिल्म रिकॉर्ड बना भी रही है। जहा ये भारत से 150 करोड़ को पार करके 2025 की दूसरी मूवी बनने का रिकॉर्ड नाम अपने नाम किया है ऐसे में रैड 2 ने एक और रिकॉर्ड हासिल कर लिया है जिसकी बजह कमकाज वाले दिनों में शानदार कलेक्शन करना दरअसल कल रैड 2 का 33 वां दिन था। जिसकी कमाई बेहतरीन रही है चलिए जानते है Raid 2 ने कल 33 वे दिन कितना कलेक्शन किया हैं साथ ही इसका नया रिकॉर्ड।
Raid 2 Box Office Collection
अजय देवगन, रितेश देशमुख और वाणी कपूर के सहयोग से बनाई गई रैड 2 जो बेहतरीन डायरेक्टर राज कुमार गुप्ता की और से निर्देशित है। जिनका निर्देशन का जादू का लोगो का खूब चढ़ा है। जो ये काम 2018 में इसकी ओरिजिनल फिल्म में कर चुके हैं। जिसके कारण कमाई भी धुआंधार कर रही है। फिल्ल्म ने वीकेंड में तो लोगों को सिनेमाघरों में खीच कर रखा साथ ही छोटी बजट की फिल्म ने वर्किंग डेज में ही ये दर्शको को अपनी और खीचने में कामयाब रही है। जिसकी बजह से 1 महीने के बाद भी रैड 2 के कलेक्शन शानदार आ रहे है।
कल इस हिट फिल्म का 33 वां था जहा रैड 2 ने शानदार कमाई के साथ एक रिकॉर्ड भी बना दिया है जो 2025 की दूसरी मूवी बन चुकी है।
200 करोड़ को किया पार
धमाकेदार प्रदर्शन की बजह से रैड 2 ने 2025 की कई बड़ी फिल्मों को पीछे करते हुए इसने कई रिकॉर्ड भी बनाए है। जहा ये छावा के बाद 150 करोड़ को टच करने वाली दूसरी फिल्म बनी थी जिसके बाद एक रिकॉर्ड और हासिल कर लिया है दरअसल भले ही ये रैड 2 का लाइफटाइम नेट कलेक्शन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ को टच न करें, लेकिन ग्रॉस में भारत से रैड 2 ने 200 करोड़ को पार कर लिए है दरअसल सेकनिल्क के अनुसार रैड 2 का भारत से ग्रॉस कलेक्शन 200.3 करोड़ रुपये का हो चुका हैं। जो छावा के बाद किसी ने नहीं किया है।

Raid 2 Box Office Collection Day 33
अपने शानदार प्रदर्शन के कारण रैड 2 अन्य फिल्मों के सामने भी दमदार कमाई की हैं। जिससे ये 170 करोड़ के करीब आ चुकी है। जो कल भी इसकी जबरदस्त कमाई रही है बता दे कि, इसका पांच हफ्ता चल रहा है। कल रैड 2 का 33 वां दिन था जिसकी कमाई 55 लाख रुपये की हुई है। ऐसे में सेकनिल्क के अनुसार भारत से नेट कलेक्शन रैड 2 का 33 दिनों का 168.9 करोड़ का हो चुका हैं।
कई फिल्मों के साथ हुई थी रिलीज
बता दे कि, ये एक सीक्वल फिल्म है इस मूवी को 2 साउथ के फिल्में और एक बॉलीवुड फिंल्म द भूतनी के साथ रिलीज किया गया था। परंतु सबसे अधिक रैड 2 की कमाई रही है। फिल्म में अजय देवगन लीड रोल में अमय पटनायक (आईआरएस) बने है।
रैड 2 वर्ल्डवाइड कलेक्शन
| वर्ल्डवाइड कलेक्शन | 231.3 करोड़ रुपये |
Disclaimer: बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित है। इन आंकड़ो में बदलाव हो सकता हैं। जिनका हमारे द्वारा दावा नहीं किया हैं।
ये भी पढ़े…
- Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 12: भूल चूक माफ ने किया 60 करोड़ के आंकड़े के पार
- Jaat Box Office Collection Day 53: जाट आठ वे संडे को भी नहीं चूकी कमाई करने से, कमा डाले करोड़ो
- Kesari Veer Box Office Collection Day 11: केसरी वीर की 11 वे दिन की कमाई हुई और कम

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।
