Raid 2 Box Office Collection Day 36: बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन के लिए रैड 2 बिजनेस के साथ-साथ रिव्यू के मामले में भी सफल रही है। फिल्म को मिले दमदार रिव्यू इसके लास्ट के दिनों मे भी काम आ रहे है जिससे न केवल इसने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर डंका बजाया बल्कि दुनिया भर में अपनी क्राइम थ्रिलर कहानी से सभी को रोमांचित कर दिया है। यही बजह है रैड 2 जो 5 हफ्ते के बाद एक अच्छा खासा पैसे अर्न कर रही है कल भी इसके दमदार कलेक्शन रहे चलिए जानते है रैड 2 ने अपने 36 वे दिन के साथ वर्ल्डवाइड कमाई कितनी हो चुकी है।
Raid 2 Box Office Collection
इस वक्त सीक्वल फिल्मों का दबदबा लगातार बॉक्स ऑफिस पर देखा जा रहा है जो कमाई के तौर पर मोटे पैसे छापने में भी सफल रही है। इस साल भी केसरी 2 के बाद रैड 2 भी रिलीज हुई थी। जो शुरू से ही जबरदस्त कमाई करना में कामयाब रही थी। जिसकी बजह सीक्वल है। क्योकि रैड लोगो को बहुत पसंद आई थी जिससे इसके अगले पार्ट की घोषणा ने ही दर्शको को रिलीज से पहले ही एक्साइटेड कर दिया थे। ऐसे में जब रिलीज डेट नजदीक आई तो फिल्म ने ट्रेलर से दर्शकों के बीच में अपनी सकारात्मता का जाल बिछा चुकी थी। जिसके बाद नतीजा बॉक्स ऑफिस पर साफ दिख रहा है।
की इस फिल्म ने लोगों को घरों से सिनेमाहॉल की तरफ खीचा है जो पहले बॉलीवुड फिल्मों के साथ नहीं हो रहा था। जिसकी बजह इसके कामयाब रिव्यू भी रहे है जो अब तक फिल्म को मोटी कमाई करने में एक अहम भूमिका निभा रहे है। दरअसल रैड 2 कई दिनों से थियटर में उपलब्ध है जो अब 5 हफ्ते बिता चुकी है। किन्तु ऑडीयंस की रुची अभी भी रैड 2 को लेकर देखी जा रही है।
Raid 2 Box Office Collection Day 36
लंबे समय से चल रही रैड 2 का कल 36 वां दिन था जिसकी कमाई के आंकड़े 43 लाख रुपये के रहे है। जिससे रैड 2 का पांच वां हफ्ता भी करोड़ो रुपये का रहा है। हालांकि पिछले हफ्ते से कम है। क्योकि फिल्म 1 महीने से ज्यादा चल चुकी है। फ़िहलाल सेकेनिल्क के अनुसार 5 हफ़्तों तक रैड 2 ने अपने 36 दिनों से टोटल कलेक्शन का आंकड़ा 170.38 करोड़ रुपये का हो चुका है।

आज से कम हो सकती है कमाई
परंतु आज से रैड 2 के कम कलेक्शन आने तय है क्योकि इस समय 6 जून को हाउसफुल 5 का तूफान देखने को मिल रहा है। जो आज रिलीज हुई है। फ़िहलाल देखना होंगा हाउसफुल 5 के सामने आज 36 वे दिन रैड 2 की कमाई क्या रहने वाली है।
वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर दिखा जलबा
अजय की रैड 2 ने अपना दमखम भारत में ही नहीं दिखाया है बल्कि देश से बाहर भी अपनी एंटरटेनर कहानी से जलबा दिखाया है जिससे आसानी से ये 200 करोड़ से पार चली गई जी हा विदेशों से 31 करोड़ की कमाई के साथ वर्ल्डवाइड कमाई रैड 2 की 233 करोड़ 20 लाख की हो गई है।
Disclaimer: लेख में बॉक्स ऑफिस आंकड़ो में बदलाव हो सकता है कलेक्शन की रिपोर्ट सेकनिल्क के मुताबिक है। जिसका दावा Utsuk Khabar द्वारा नहीं किया गया है।
ये भी पढ़े…