Raid 2 Box Office Collection Day 6: अजय देवगन की रैड 2 के वर्किंग डे चल रहे है लेकिन उसकी बावजूद ही ये क्राइम थ्रिलर फिल्म मोटी कमाई करते हुए आगे बढ़ रही है। जो दिखाता है कि, ये लाइफटाइम मे रिकॉर्ड कलेक्शन करने वाली है। क्योकि कल रैड 2 का पहला वर्किंग डे था जिसने कल भी बॉक्स ऑफिस पर धाकड़ कमाई की और इसी के साथ अजय ये फिल्म रिकॉर्ड भी बना रही है।
दरअसल ये वर्ल्डवाइड से 100 करोड़ के पार जा चुकी है। तो वही आज रैड 2 का सिनेमाघरों मे छटा दिन है यानि आज भी इसके लिए वर्किंग डे है लेकिन आज भी ये असाधारण कमाई की और है आइए जानते है अजय देवगन की Raid 2 Day 6 Collection कितना कर रही है।
Table of Contents
Raid 2 Box Office Collection
इस साल के शुरुआत मे रिलीज हुई अजय देवगन की ‘आजाद’ भले ही बॉक्स ऑफिस पर पिटी थी। जिसकी कमाई कुछ खास नहीं रही थी लेकिन उनकी दूसरी फिल्म ने धमाल मचा दिया है सिर्फ उनके लिए ही नहीं बल्कि बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए ये फिल्म खास रही है। क्योकि इस साल कई फिल्मों ने सिनेमाघरों मे दस्तक दी है लेकिन छावा के अलाबा किसी बॉलीवुड फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन प्रॉपर हिट नहीं रहा है लेकिन 1 मई को रिलीज हुई अजय की रैड 2 न केवल हिट हुई बल्कि ब्लॉकबस्टर टैग के लिए आगे बढ़ रही है।
जी हा रैड 2 जो साल 2018 मे रेड का सीक्वल है। जिसका शानदार डायरेक्शन राज कुमार गुप्ता ने किया है। तो वही निर्माण टी-सीरीज फिल्म्स और पैनोरमा स्टूडियोज़ ने किया है। जिसमे अजय देवगन के अलाबा रितेश देशमुख और वाणी कपूर नजर आए है। तो वही फिल्म मे पहले पार्ट की तरह सौरभ शुक्ला भी है। लेकिन इस बार अजय के सामने प्रमुख विलेन के रोल मे रितेश देशमुख है जिनका काम फिल्म मे शानदार रहा है लेकिन सबसे खास अजय जिन्हों ने आईआरएस अधिकारी (अमय पटनायक) का रोल शानदार तरह से निभाया है। जिसकी बजह फिल्म पहले दिन से लेकर वर्किंग डे मे भी अपना जलबा बिखेरती हुई नजर आ रही है।
रैड 2 ने कल भी की जबरदस्त कमाई
कल से इसके वर्किंग डेज मे शुरू हुए है लेकिन रैड 2 ने अपनी शानदार कमाई को बनाए रखा है। जो हाल मे रिलीज हुई जाट और केसरी 2 से कही ज्यादा है। जी हा सेकनिल्क के अनुसार कल सोमवार को रेड 2 का कलेक्शन 7.75 करोड़ का रहा है। जिसे आप बेहतरीन कमाई कह सकते है। ऐसे मे इसने पहले दिन 19.25 करोड़ दूसरे दिन रैड 2 ने 12 करोड़ डे 3 से 18 करोड़ तो वही संडे को 22 करोड़ रुपये जिससे रैड 2 का टोटल भारतीय नेट कलेक्शन 5 दिनों का 79 करोड़ का हो चुका है।
Raid 2 Box Office Collection Day 6
आज रैड 2 का सिनेमाघरों मे छठा दिन है ऐसे मे आज भी ये मोटी कमाई करती दिख रही है। हालांकि भले ही मंगलवार नॉन हॉलिडे है परंतु जिस तरह से आज भी ये कमाई का आगाज करती नजर आ रही वो शानदार है। जी हा भले ही आज ये डबल डिजिट के पार न कर लेकिन 6 से 7 कलेक्शन अपने वर्किंग डे मे उत्तम है जो ये आज करती दिख रही सेकनिल्क के अनुसार 9 बजे तक रैड 2 का छठे दिन 5.4 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

Raid 2 Day Wise Collection
Day | Indian Net Collection |
Day 1 | 19.25 करोड़ रुपये |
Day 2 | 12 करोड़ रुपये |
Day 3 | 18 करोड़ रुपये |
Day 4 | 23 करोड़ रुपये |
Day 5 | 7.50 करोड़ रुपये |
Day 6 | 7 करोड़ रुपये |
टोटल कमाई | 85.75 करोड़ रुपये |
Raid 2 Box Office Collection Day 6 Worldwide
100 करोड़ के पार हुई रैड 2
अजय देवगन की ये फिल्म भारत से भले ही अभी 100 करोड़ से पीछे है लेकिन इसने दुनिया भर से 100 करोड़ को पार कर लिया है दरअसल रैड 2 की ओवरसीज कमाई को मिलाकर इसका दुनिया भर से कलेक्शन 5 दिनों का 98.25 करोड़ का हो चुका है लेकिन कल सोमवार की कमाई से ये 100 करोड़ को पार कर चुकी है। जो फिल्म के लिए शानदार सफलता है जल्दी ही ये कारनामा घरेलू बॉक्स ऑफिस पर करने वाली है।
वर्ल्डवाइड कलेक्शन | 108.65 करोड़ |
Note: ये कलेक्शन सेकनिल्क के मुताबिक बताए गए है।
- Kesari 2 Box Office Collection Day 18: केसरी 2 करने वाली है बजट को टच, जाने जबरदस्त वर्ल्डवाइड कलेक्शन
- Housefull 5 Movie Trailer: दिल थाम के बैठिए, क्योकि अब रहा सबसे बड़ी कॉमेडी फिल्म का ट्रेलर
- Jaat Box Office Collection Day 25: जाट ने संडे को करके दिखाया बड़ा कारनामा, जो रही 100 करोड़ रही इतनी दूर

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।
180 se 200 tak jayegi