Raid 2 Box Office Collection Day 7: रैड 2 की आँधी नहीं ले रही रुकने का नाम कल और आज फिर से मोटी कमाई

Raid 2 Box Office Collection Day 7: अजय देवगन की रैड 2 धमाल मचा रही सिनेमाघरों मे लोगो की भीड़ मे हर दिन इजाफा देखा जा रहा है लेकिन उसके बाबजूद भी इसका कहर जारी है जो दिखाता है कि, रैड 2 के लिए लोगो की एक्साइमेंट कितनी ज्यादा थी। जिसने पहले वीकेंड मे तो धमाल मचाया ही है लेकिन हर फिल्मों की कमाई के टेस्ट वाले दिन सोमवार यानि वर्किंग डे से चालू होते है ऐसे मे लोगो की निगाहें वर्किंग डेज के शुरू होने पर थी जहा ये बेहतरीन कमाई के साथ कामयाब रही है।

जी हा रैड 2 इस समय वर्किंग डेज का मे रन हो रही है। किन्तु जिस तरह का इसने प्रदर्शन दिखाया वो इस साल छावा के बाद सबसे शानदार बॉक्स ऑफिस परफॉरर्मेंस है दरअसल कल इसका छठा दिन मंगलवार था। जिसकी कमाई फिर से मेकर्स के दिल जीत ले गई है तो वही आज रैड का 7 वां दिन है लेकिन आज भी तीर्व गति के साथ मोटे पैसे छाफ़ने मे लगी है। आइए जानते है Raid 2 Day 7 Collection कितना करने वाली है।

Raid 2 Box Office Collection

पिछले पार्ट की तरह राज कुमार गुप्ता के डायरेक्शन मे बनने वाली क्राइम थ्रिलर फिल्म रैड 2 जो एक रोमांचित कहानी लोगो की सर चढ़कर बॉल रही है। जिसका श्रेय कलकारों की परफॉरर्मेंस और डायरेक्शन साथ ही इसका ओरिजिनल पार्ट रेड को भी जाता है। जिसकी बजह ऑडीयंस रिलीज से पहली काफी एक्साइटेड थी। क्योकि 2018 मे आई इस फिल्म की सस्पेंस भरी कहानी ने लोगो को खूब एंटरटेन किया था जिससे निर्माता ने 2020 मे ही इसके सीक्वल की घोषणा की थी। ऐसे मे रैड 2 का रिलीज के समय मे माहौल दर्शको के बीच मे सकारात्मक रहा था।

जिसके कारण रैड 2 का ओपनिंग डे कलेक्शन छप्पर फाड़ निकला जो इस साल बॉलीवुड मे तीसरा सबसे बड़ा ओपनिंग कलेक्शन है। फ़िहलाल कई लोग रैड 2 का वर्किंग डे मे बॉक्स ऑफिस पर हाल देखना चाहते थे लेकिन इसने कामकाज वाले दिनों मे भी अपने जबरदस्त कमाई करके बताया दिया की रैड 2 अब रुकने वाली नहीं। जो कुछ ही दिनों मे 100 करोड़ को पार करेगी।

रैड 2 ने कल भी मचाया धमाल

अजय देवगन और रितेश देशमुख की रैड 2 जो नॉन हॉलिडे पर भी बॉक्स ऑफिस पर अपना जलबा बिखरे रही है। जबकि कई अन्य बड़ी फिल्में सामने है लेकिन इस समय रैड 2 की लोगो की पंसदीदा फिल्म बनी हुई है। जिसके कारण ये अन्य फिल्मों से कई गुना कलेक्शन करती हुई 100 करोड़ की तरफ बढ़ रही है कल इसका छटा दिन था।ऐसे मे कल मंगलवार की रिपोर्ट सामने आई है जिसके बॉक्स ऑफिस आंकड़े 6.92 करोड़ के रहे है।

बता दे कि, रैड 2 ने पहले तीन दिनों से कुल 71.25 करोड़ कमाए थे। जो कमाई के लिहाज से शानदार वीकेंड रहा है जिसके बाद पहले सोमवार को 7.50 करोड़ रुपये जिससे रैड 2 का 6 दिनों का नेट कलेक्शन 85.67 करोड़ का हो चुका है।

Raid 2 Box Office Collection Day 7

आज की ऑक्यूपेंशी जो सामने दिख रही है वो लाजवाब है जिससे रैड 2 आज भी बॉक्स ऑफिस पर मजबूती के साथ कमाई कर रही है। जिसके मुताबिक रैड 2 आज सात वे दिन भी 5 करोड़ तक की कमाई कर रही है सेकनिल्क के अपनी लाइब रिपोर्ट मे बताया है कि, 9 बजे तक रैड 2 ने सात वे दिन 3.47 करोड़ का कलेक्शन किया है। ऐसे मे रैड 2 इस वीकेंड मे 100 करोड़ को टच करने वाली है।

Raid 2 Box Office Collection Day 7
Raid 2 Box Office Collection Day 7

रैड 2 का डे वाइज़ कलेक्शन

DayIndian Net Collection
Day 1 19.25 करोड़ रुपये
Day 2 12 करोड़ रुपये
Day 3 18 करोड़ रुपये
Day 4 22 करोड़ रुपये
Day 5 7.5 करोड़ रुपये
Day 6 7 करोड़ रुपये
Day 7 4.50 करोड़ रुपये
टोटल कमाई 90.25 करोड़ रुपये

Raid 2 Box Office Collection Day 7 Worldwide

विदेशी लोगो को रैड 2 पसंद आती दिख रही इसका वहा से कलेक्शन 15 करोड़ के पार जा चुका है तो वही वर्ल्डवाइड कलेक्शन रैड 2 118 करोड़ रुपये का चुका है।

वर्ल्डवाइड कलेक्शन 118 करोड़ रुपये

Note: बॉक्स ऑफिस आंकड़े सेकनिल्क के अनुसार बताए गए है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment