Coolie Movie Teaser: पैन इंडिया सुपरस्टार जिनकी आगामी फिल्म के लिए फैंस बेताब है जिसका टाइटल कूली है जिसकी रिलीज का इंतेजार फैंस काफी समय कर रहे है। ऐसे मे आज निर्माता ने एक अपडेट दिया है जो रजनीकान्त के फैंस की एक्साइमेंट बढ़ा देंगा, जो इस समय खूब चर्चा मे क्योकि मेकर्स ने छोटा टीजर रिलीज किया है जिसने फैंस को कूली के लिए और ज्यादा एक्साइटेड कर दिया है।
रजनीकान्त की फिल्म Coolie का टीजर रिलीज
सुपरस्टार रजनीकान्त जब भी बड़े पर्दे पर आते है तो, दर्शको के हमेशा दिल जीतते है। वे पिछले कई सालो से ऐसा करते नजर आ रहे है। ऐसे मे फैंस रजनीकान्त की आगामी फिल्मों के लिए काफी उत्साहित रहते है। ऐसे मे उनकी इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘कूली’ रिलीज होने जा रही है। फिल्म मे सुपरस्टार एक्शन अवतार के साथ नजर आने वाले है जिसकी कहानी और एक्शन आपको निरास नहीं करेंगा।
फिल्म का आधिकारिक ऐलान 2023 मे किया गया था ऐसे मे समय-समय निर्माता इस फिल्म से जुड़ा कोई न कोई अपडेट सोशल मीडिया पर साझा किया है। जो दर्शको के बीच मे अपना सकारात्मक माहौल बना देता है ऐसे मे अब इस बहुचर्चित फिल्म ‘कूली’ का एक प्रोमो विडियो रिलीज किया गया है जिसमे रजनीकान्त के साथ अन्य कलाकारो की झलक देखी गई है।
नया प्रोमो मे दिखे रजिकान्त के साथ नागार्जुन
आज 7 मई को मच अवेटेड फिल्म कूली का एक प्रोमो विडियो सन पिक्चर्स ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जो फैंस को जोश से भर देने वाला है। कूली के इस प्रोमो मे रजनीकान्त की सीधी झलक देखने को मिल रही हैं। तो वही इस छोटे से विडियो मे हमें नागार्जुन, सौबिन शाहिर, सत्याराज और उपेंद्र राव की भी झलक देखने को मिली है। इस प्रोमो को देख फैंस अभी भी से इस फिल्म को कॉलीवुड की पहली 100 हजारी करोड़ी फिल्म बता रहे है।
वॉर 2 के साथ होंगी रिलीज
रजनीकान्त की ये 171वीं फिल्म होने वाली है। बता दे कि, इस तमिल फिल्म का क्लैश बॉलीवुड की मच अवेटेड फिल्म वॉर 2 के साथ होने वाला दोनों ही इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों से एक हैं जिनका दर्शको बेसब्री से इंतेजार है। ऐसे मे जब ये फिल्में एक साथ रिलीज होंगी दोनों फिल्मों का भारी नुकसान होने वाला है। लेकिन निर्माता के लिए फायदा का सोदा रिलीज डेट को पोस्टपोन करने मे होंगा। फ़िहलाल सुपरस्टार की ये फिल्म 14 अगस्त को तमिल के साथ हिन्दी, कन्नड और तेलुगु मे बड़े स्तर पर रिलीज किए तैयार है जिसका आज प्रोमो रिलीज करके आज से 100 दिन की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है।
कौन-कौन आएंगे नजर
जनीकान्त फिल्म मे देवा के रोल मे होंगे जिनके साथ नागार्जुन, श्रुति हासन जैसे अन्य कलाकार नजर आएंगे साथ ही बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान इस फिल्म के कैमियों के रोल मे है जो दर्शको को एक्साइटेड कर रहा है साथ ही पूजा हेगड़ें जिनका रोल एक गाने मे होने वाला है। बता दे कि, कूली का बजट 280 करोड़ से ज्यादा का बताया जा रहा है।
ये भी पढ़े…
- Housefull 5 Movie Trailer: दिल थाम के बैठिए, क्योकि अब रहा सबसे बड़ी कॉमेडी फिल्म का ट्रेलर
- Sitare Zameen Par Trailer: फैंस के लिए खुसखबरी ‘सितारे जमीन पर’ ट्रेलर होंगा इस दिन रिलीज
- Raid 2 Box Office Collection Day 7: रैड 2 की आँधी नहीं ले रही रुकने का नाम कल और आज फिर से मोटी कमाई

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।
