Ranveer Allahbadia Controversy: इन दिनों सोशल मीडिया पर यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahbadia) सुर्खियों मे है उनके एक बयान से उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है हाल ही यूट्यूबर ने एक विवादित वयान देकर लोगों को हैरान कर दिया है जिसके लिए उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा था हर किसी ने इसकी निंदा की है इतना ही नहीं सिंगर बी प्राक ने भी इसकी आलोचना की है। पर अब ज्यादा विवाद के कारण रणवीर इलाहाबादिया ने अपनी सफाई दी है। आइए जानते उन्हों ने क्या हैं।
Table of Contents
Ranveer Allahbadia Controversy
फेमस यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया जो अपने एक बयान से चर्चा मे आ गए हैं जहा उन्हें कॉमेडी करना भारी पड़ गया है जिसके कारण उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है हर किसी ने इसकी निंदा की सिंगर बी प्राक ने भी एक वीडियो बनाकर इसकी खूब आलोचना की हैं। सिर्फ आलोचना ही नहीं बल्कि इस विवादित बयान के कारण उनके खिलाफ केस दर्ज भी हुआ हैं। लेकिन फायनली अब बियर बाइसेप्स के नाम से फेमस इस यूट्यूबर ने एक पोस्ट शेयर करते हुए माफी मांगी हैं।
Ranveer Allahbadia ने मांगी माफी
ज्यादा विवाद के कारण अब रणवीर इलाहाबादिया ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर अपनी इस हरकत के लिए माफी मांगी है यहा तक भी कहा की कॉमेडी करना मेरे बस की बात नहीं है यूट्यूबर ने शेयर किए गए वीडियो मे बताया कि, “मेरे बयान सिर्फ मजाकिया ही नहीं बल्कि अनुचित था मे केवल माफी मांगने आया हूं,
उन्हों ने कहा कॉमेडी करना मेरे बस की बात नहीं है मेरे से कई लोगों ने पूछा क्या आप भी ऐसे ही अपने मंच का उपयोग करेंगे, जाहिर सी बात ऐसा बिलकुल नहीं उन्हों ने साफ शब्दो मे अपनी इस विवादित बयान को पूरी तरह से गलत बताया है और उन्हों ने निर्माताओं से अपने इस वायरल क्लिप को हटाने की बात भी कही हैं वीडियो मे रणवीर ने लोगों से कहा मुझे उम्मीदें है इंसान के तौर पर आप मुझे माफ कर देंगे”।
I shouldn’t have said what I said on India’s got latent. I’m sorry. pic.twitter.com/BaLEx5J0kd
— Ranveer Allahbadia (@BeerBicepsGuy) February 10, 2025
Ranveer Allahbadia ने क्या कहा था
आपको जानकारी के लिए बता दे कि, रणवीर इलाहाबादिया शो इंडियाज़ गॉट लेटेंट शो मे दिखे थे समय रैना के इस शो मे यूट्यूबर ने एक कंटेस्टेंट से कहा था कि, “आप अपने जीवन के बाकी हिस्से मे अपने माता पिता को हर दिन सेक्स करते हुए देखेंगे या फिर एक बार शामिल होकर और हमेशा के लिए इसे रोक देंगे?” ये बयान इंटरनेट पर आते ही सोशल मीडिया पर हंगमा हो गया था जिससे उन्हें काफी ट्रोल किया गया हैं।
Ranveer Allahbadia के बयान की बी प्राक ने भी की आलोचना
यूट्यूबर की अनुचित टिप्पड़ी के बाद लोकप्रिय सिंगर बी प्राक भी उनके इस बयान को पूरी तरह से गलत बताया है और इसकी खूब निंदा की सिंगर ने वीडियो शेयर करते हुए उनकी इस हरकत को बच्चों के भविष्य के लिए गलत बताया है सिंगर ने इस बयान को लेकर कहा ये हमरा कल्चर नहीं है आप जो पेरेंट्स की स्टोरी बता रहे वों कौन सी है ये कॉमेडी नहीं है उन्हों ने अनुरोध करते हुए कहा प्लीज भारतीय संस्कृती को बचाए, साथ ही उन्हों रणवीर इलाहाबादिया की सोच को काफी घटिया बताया हैं
आप देखिए ये वीडियो
- Vijay Deverakonda ने लगाई मां के साथ महाकुंभ मे डुबकी, तस्वीरें वायरल
- India ki Sabse Jyada Kamai Karne Wali Movie: भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में
- Deva Movie Box Office Collection Day 11: देवा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 11 कितना रहा
- Sky Force Movie Box Office Collection Day 19: स्काई फोर्स कर रही आज इतनी कमाई