Re Release Highest Collection Movie: री रिलीज होने के बावजूद इस फिल्म ने तोड़े सभी रिकॉर्ड

Re Release Highest Collection Movie: भारतीय सिनेमा मे री रिलीज फिल्मों का चलन पहले से ज्यादा बढ़ चुका हैं हालांकि इसकी शुरुआत कुछ साल पहले की गई है लेकिन अब पुरानी फिल्मों का खुमार नई पीड़ी के सिर चड़कर बोल रहा हैं, जिसने पुरानी ऑडीयंस को एक बार फिर से पुरानी याद दिलाई हैं। सिर्फ री रिलीज फिल्मों ने लोगो का मनोरंजन ही नहीं किया बल्कि, कमाई से नए रिकॉर्ड भी क्रिएट की है।

जिसके कलेक्शन 20-25 करोड़ नहीं बल्कि कही ज्यादा हैं ऐसे मे आज के इस लेख मे भारतीय सिनेमा की टॉप 3 Re Release Highest Collection फिल्म बताने वाले है। जिन्हों ने सबसे ज्यादा कमाई की हैं। आइए जानते री रिलीज कलेक्शन के बारें।

Re Release Highest Collection Movie

री रिलीज फिल्मों को लेकर ऑडीयंस ज्यादा तबब्जों दे रही है। निर्माता अपनी क्लासिक फिल्मों को दोबारा रिलीज कर रहे हैं जिन्हें ऑडीयंस की तरफ से भरपूर प्यार मिल रहा हैं जिसकी बजह अपनी शुरुआती रिलीज मे लोगों के ऊपर छाफ छोड़ना, यही कारण पुरानी पीड़ी के साथ नई पीड़ी भी फिल्म का लुफ्त उठाने के लिए सिनेमाघरों की और आकर्षित हो रही हैं।

अभी तक कई फिल्मों को री रिलीज किया जा चुका हैं। जिसमे गदर एक प्रेम कथा, शाहरुख खान की ‘डीडीएलजे’ रणवीर कपूर ‘ये जवानी है दीवानी’ ‘कारण अर्जुन’ जैसी कई अन्य फिल्में हैं। जिन्हों आज की ऑडीयंस से भर प्यार मिला है। ऐसे मे हम भारतीय सिनेमा की 3 ऐसी फिल्मे लेकर आए है जिन्होंने री रिलीज फिल्मों मे सबसे ज्यादा कमाई की हैं।

फिल्म का नाम री-रिलीज कलेक्शन
सनम तेरी कसम 40 करोड़
तुम्बाड38 करोड़
घिल्ली 26 करोड़

1. सनम तेरी कसम

अगर हम Re Release Highest Collection Movie की बात करें तो, री रिलीज फिल्मों मे सबसे ज्यादा कमाई करने की लिस्ट मे शीर्ष पर Bollywood फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ है जिसे 7 फरवरी 2025 मे करीब 9 साल बाद एक बार फिर से सिनेमाघरों मे रिलीज किया गया था। जिसने अपनी भावात्मक कहानी और भावपूर्ण संगीत से फिर से लोगो के दिल जीत है।

हालांकि 2016 मे रिलीज हुई ये फिल्म उस समय बॉक्स ऑफिस कमज़ोर रही थी लेकिन यंग ऑडीयंस की तरफ से इसे काफी पसंद किया गया था। जिसके कारण जब दोबारा 7 फरवरी को रिलीज हुई तो, इसे ण केवल आज की पीढ़ी ने पसंद किया बल्कि रिकॉर्ड तोड़ कमाई की, इसने सभी फिल्मों की री रिलीज कलेक्शन को पीछे करते हुए है।

Re Release Highest Collection Movie

इसने रिपोर्ट के अनुसार मात्र भारत से लगभग 40 करोड़ से आधिक कमाई की है। तो वही दुनिया भर मे सनम तेरी कसम ने 50 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार किया, जिससे ये आधिकारिक तौर पर Re Release Highest Collection Movie बन चुकी हैं। बता दे कि, ये एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म मे जिसमे दर्दनाक प्रेम कहानी को दिखाया गया हैं। इसमे हर्षवर्धन राणे और पाकिस्तान एक्ट्रेस मावरा हुसैन लीड रोल मे हैं।

2. तुम्बाड

Re Release Highest Collection की लिस्ट मे दूसरा स्थान फिर से बॉलीवुड फिल्म का नाम आता हैं हम बात कर रहे सोहम शाह की पीरियड हॉरर फिल्म ‘तुम्बाड’ का जिसे 2018 मे रिलीज़ किया गया था लेकिन जब इसे दोबारा रिलीज किया गया था इसे लोगो की तरफ से जबरदस्त प्यार और बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की, कुछ समय तक ये फिल्म भारतीय सिनेमा की Re Release Highest Collection की लिस्ट मे पहले नंबर पर थी पर ये दूसरे स्थान पर आ चुकी हैं रिपोर्ट के अनुसार तुंम्बाड ने री रिलीज मे 38 करोड़ की कमाई की हैं।

Re Release Highest Collection Movie

3. घिल्ली

तीसरी फिल्म की बात करें तो, तीसरे स्थान पर 2004 मे रिलीज हुई तेलुगू फिल्म ‘घिल्ली’ हैं जिसका निर्दशन धारणी ने किया था। जिसमे सुपरस्टार विजय, ट्रिशा साथ ही सहकलार के रूप मे प्रकाश राज और आशीष विधार्थी हैं। ऐसे मे जब 20 साल बाद के दोबारा रिलीज मे भी इसने बड़ी तादाद मे सिनेमा प्रीमियों को अपनी और खीचा, रिपोर्ट के अनुसार ‘घिल्ली’ ने अनुमानित 26 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। ये एक स्पोर्ट्स एक्शन फिल्म जिसमे रोमांस और एक्शन का जबरदस्त मिश्रण था। जिसने फिर से दर्शको का मनोरंजन किया।

Disclaimer: री-रिलीज कलेक्शन विभिन्न स्रोतो से लिए गए है, जिसमे थोड़े बहुत बदलाव हो साकते है Utsukkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment