दोस्तों आज हम कम बजट वाली एक बेहतरीन एसयूवी कार लेकर आए हैं। जो परफॉरमेंस आपको शानदार देने वाली है। साथ ही इस गाड़ी का जो माइलेज भी काफी अच्छा हैं। दरअसल हम बात कर रहे हैं। रोनॉल्ट द्वारा लॉन्च होने वाली Renault Kiger जिसमे आपको कम कीमत में धामाकेदार फीचर्स मिल रहे हैं। जी हा दोस्तों Renault Kiger एक बेहतरीन यूएसवी कार हैं। जोकि अट्रैक्टिव लुक और बेहतरीन पावर के साथ एक रिलायबल कार हैं।
यदि आप भी कम बजट में एक शानदार फॉर व्हीलर घर लाने की सोच रहे हैं Renault Kiger एक बेस्ट ऑप्शन हो सकती हैं। जिसमे आपको दोस्तों 999 सीसी का इंजन मिल जाता हैं। जोकि बेहतरीन पावर जनरेट करता हैं। साथ ही ये दो मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है। आइए जानते हैं। Renault Kiger की क्या कीमत है और क्या फीचर्स इस गाड़ी में देखने को मिल रहे हैं।
Renault Kiger के फीचर्स
दोस्तों Renault Kiger मे जो फीचर्स इस्तेमाल किए गाय वो कमाल के हैं साथ ही इस फॉर व्हीलर के सेफ़्टी फीचर्स भी एडवांस देखने को मिल रहे हैं। फ़िहलाल इसमे हमे इन्फोटेनमेंट सिस्टम जोकि 8 इंच की टच स्क्रीन के साथ आता हैं। साथ ही एंडराइड ऑटो, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कांटोल 7 इंच का इसमे आपको डिजिटल ड्राइवर डिस्पले भी मिल जाता हैं। PM 2.5 एयर फिल्टर, पुष बटन स्टार्ट स्टॉप के साथ वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर्स का उपयोग किया गया हैं।
Renault Kiger के सेफ़्टी फीचर्स
Renault Kiger में सेफ़्टी फीचर्स के लिए 4 एयर बैग हिल स्टार्ट असिस्ट, रियर पार्किंग कैमरा के साथ इलेक्ट्रोनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, इसके अलाबा ईबीडी के साथ ही एबीएस और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स का सुरक्षा के लिए इस्तेमाल किए गए हैं।

Renault Kiger का इंजन
अब बाते करें रेनोल्ट काइगर के इंजन की तो आपको बता दे की, इसमे हमे 2 इंजन का विकल्प मिल जाते है। इसका 1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल जोकि 72 पीएस की पावर उत्पन्न कर सकता हैं। साथ ही ये इंजन टोर्क जनरेट करता हैं 96 एनएम की तो वही 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल जिसकी 100 पीएस की पावर डेवलप कर सकता हैं तो वही टोर्क जनरेट कर सकता हैं 160 एनएम का ये 5 स्पीड ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड जोकि दोनों इंजन के साथ आता है। इसके नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन जिसमे 5 स्पीड ऑटोमेटिक के साथ तो वही टर्बो पेट्रोल में CBT का विकल्प दिया गया हैं।
Renault Kiger का माइलेज
अब बात करें Renault Kiger के माइलेज की तो। इसमे दो ट्रांसमिशन इसके पेट्रोल मैनुअल जो आपको माइलेज प्रदान करेंगा प्रतिलीटर 20.5 किलो मीटर का हैं। तो वही Renault Kiger के पेट्रोल ऑटोमेटिक इंजन जिसका माइलेज प्रति लीटर 19.03 किलोमीटर का हैं।
Renault Kiger की कीमत
दोस्तों बात करें इसकी कीमत की तो Renault Kiger कीमत के मामले में सबसे खास आती है। इसकी कीमत दमदार फीचर्स के हिसाब एक दम सही हैं यदि आपके पास कम पैसे का बजट बन रहा हैं तो आप Renault Kiger की और जा सकते हैं जिसके शुरुआती वेरिएंट की कीमत कंपनी के द्वारा एक्स शोरूम 6 लाख रुपए की बताई गई हैं।
साथ ही दोस्तों Renault Kiger के टॉप वेरिएंट की कीमत एक्स शोरूम 11.23 लाख रुपए भारतीय बाजार में हैं। ये यूएसबी कार आपको 23 वेरिएंट और 6 कलर में बाजार में मिल जाएंगी।
- Upcoming Bikes In India 2024: ये 5 बाइक आपको लेने पर मजबूर कर दी गी
- रॉयल एनफील्ड तो कुछ नहीं इस बाइक के सामने कम कीमत में, फाड़ू फीचर्स
- मात्र 5 लाख रुपए की कीमत मे घर लाए, 27 KM माइलेज वाली लग्जरी 7 Seater Car
- कम कीमत में Hundai लॉन्च करने जा रही, सबसे लग्जरी फॉर व्हीलर,New Gen Hyundai Venue Car

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।