Retro Box Office Collection Day 27: साउथ फिल्म रेट्रो का बज रहा बॉक्स ऑफिस पर डंका 27 वे दिन धाकड़ कमाई

Retro Box Office Collection Day 27: कंगुवा’ की बॉक्स ऑफिस पर असफलता के बाद सूर्या की ‘रेट्रो’ सिनेमाघरों में दस्तक दी थी जिसे नॉर्थ में ‘रैड 2’ और ‘द भूतनी’ के साथ रिलीज और तेलुगु में हिट 3 के साथ रिलीज किया गया ऐसे एक साथ रिलीज हुई 4 फिल्में ‘द भूतनी’ को छोड़कर तीने फिल्मों को दर्शको का खूब प्यार मिला जिससे इन फिल्मों के बॉक्स ऑफिस आंकड़े जबरदस्त रहे है। और अभी ये फिल्में दमखम दिखाती नजर आ रही है।

दरअसल सूर्या की ‘मेट्रो’ अभी सिनेमाघरों में जमी हुई है। जहा से ये हर रोज नोट छाफ रही है। रेट्रो को रिलीज से 27 दिनों से ज्यादा का समय हो चुका है चलिए जानते हैं Retro Day 27 Collection के बारें में

Retro Box Office Collection

साउथ फिल्म रेट्रो जो एक रोमांटिक एक्शन ड्रामा तमिल फिल्म हैं। जिसकी जबरदस्त कहानी को दर्शको ने शानदार रिस्पांस दिया जिसके रिव्यू सूर्या की पिछली फिल्म ‘कंगुवा’ से बहुत अच्छे थे। जिससे इसने कमाई भी धाकड़ रही साथ ही इसने रिकॉर्ड भी बनाया है विकिपीडिया के अनुसार सूर्या की ये फिल्म उनकी करियर सबसे कमाउ फिल्मों में एक बन चुकी हैं। और अभी रेट्रो सिनेमाघरों में उपलब्ध हैजहा से ये तमिल फिल्म अच्छी ख़ासी कमाई कर रही है। जो दिखाता है कि, रेट्रो को अभी भी दर्शक मिल रहे हैं। आइए जानते हैं कलेक्शन।

2 हफ़्तों में किया था 59 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन

सूर्या की ये फिल्म हिन्दी और तेलुगु भाषा में रिलीज हुई थी लेकिन सबसे ज्यादा इसका क्रेज तमिल भाषा में देखा गया था जिसने पहले ही दिन दिखा दिया था। दरअसल अकेले तमिल से इसका ओपनिंग कलेक्शन 17 करोड़ 25 लाख रुपये का था तो वही टोटल कलेक्शन 19 करोड़ 25 लाख का हुआ था। जो रेट्रो के लिए भी आने वाले दिनों के लिए भी एक अच्छा संकेत था। जिसने पहले ही हफ्ते में 52.95 करोड़ कमाए और टोटल 2 हफ्ते की कमाई 59 करोड़ से ज्यादा की हुई थी। जिसके बाद कलेक्शन कम रहे है।

Retro Box Office Collection Day 27

सकारात्मक रिव्यू बटोरने वाली सूर्या और पूजा हेगड़े की ‘रेट्रो’ जिसे रिलीज हुए कल तीन हफ्ते होने वाले है। ऐसे में बीते दिनों में फिल्म रिलीज होने के बाद रेट्रो की कमाई कम देखी गई है नॉर्थ में भी कई फिल्में रिलीज हो चुकी है। फ़िहलाल टोटल कमाई की बात करें तो, कल रेट्रो ने 27 वे दिन 1 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। ऐसे में हिन्दी और तेलुगु भाषा की कमाई को मिलाकर सेकनिल्क के अनुसार रेट्रो ने 27 दिनों से 60 करोड़ 50 लाख रुपये का कलेक्शन किया हैं।

Retro Box Office Collection Day 27
Retro Box Office Collection Day 27

रेट्रो मूवी डे वाइज़ कलेक्शन

DayIndian Net Collection
Week 152.95 करोड़ रुपये
Week 26.94 करोड़ रुपये
Day 160.11 करोड़ रुपये
Day 170.11 करोड़ रुपये
Day 180.1 करोड़ रुपये
Day 190.04 करोड़ रुपये
Day 200.03 करोड़ रुपये
Day 210.05 करोड़ रुपये
Day 220.03 करोड़ रुपये
Day 230.01 करोड़ रुपये
Day 240.02 करोड़ रुपये
Day 250.02 करोड़ रुपये
Day 26, 270.01 करोड़ रुपये
टोटल कमाई60.5 करोड़ रुपये (तमिल, तेलुगु, हिन्दी)

रेट्रो हिट या फ्लॉप?

बता दे कि, इस फिल्म को सफल बताया जा रहा है। विकिपीडिया ने इसे व्यावसायिक तौर पर सफल बताया है। हालांकि भारत से इसकी कमाई 100 करोड़ से नीचे की रही लेकिन इसका बजट कम होने से ये हिट फिल्म बताई जा रही है। वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर भी रेट्रो की कमाई सेकनिल्क के अनुसार 100 करोड़ से नीचे की हैं।

Retro Box Office Collection Day 27 Worldwide

वर्ल्डवाइड कलेक्शन97.27 करोड़ रुपये

Note: ध्यान दे ये बॉक्स ऑफिस आंकड़े सेकनिल्क के मुताबिक बताए गए है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment