Revolt RV1 Electric Bike : दोस्तों रिवोल्ट मोटर्स को तो आप जानते हैं होंगे जो की एक भारतीय कंपनी हैं दोस्तों ये पहली भारतीय इलेक्ट्रिक टू व्हीलर कंपनी हैं जिन्हों ने साल 2019 में RV400 को लॉन्च किया था। लॉन्च करते हैं ये ग्राहको काफी पसंद आई थी। अब ऐसी ही इसने दूसरे इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च कर दिया है। जी हा दोस्तों हम बात करें रिवोल्ट मोटर्स की तरफ से कुछ दिन पहले लॉन्च होने वाली Revolt RV1 Electric की जिसे भारतीय बाजार में नए फीचर्स के साथ लॉन्च कर दिया गया हैं।
Revolt की इस नई बाइक में लेटेस्ट फीचर्स का उपयोग किया गया हैं। जिसमे हमे Revolt RV1की काफी कम कीमत में एक शानदार रेंज देखने को मिल रही हैं। दोस्तों सबसे खास बात हैं की इसकी कीमत काफी कम हैं। जिसमे आप को इस बाइक में लंबी आरामदायक यात्रा देखने मिलेंगी।
साथ ही Revolt RV1 Electric दिखने में काफी अट्रक्टिव लग रही हैं। इसमे हमे लिथियम आयन बैटरी के साथ-साथ इसकी बैटरी पर वारंटी भी मिल जाती हैं। आइए जानते हैं यदि आप भी Revolt RV1 Electric बाइक को लेना का बिचार बना रहे हैं तो पहले इसकी सभी जानकारी के बारें जरूर पढ़े ले।
Revolt RV1 Electric Bike के फीचर्स
दोस्तों सबसे पहले Revolt RV1 Electric के फीचर्स पर चर्चा कर लेते हैं। इसमे डिजिटल स्पीड मीटर के साथ चार्जिंग पॉइंट मिल जाता है साथ ही राइडिंग मोड्स और डिजिटल ओडोमीटर, फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक, लॉ बैटरी अलर्ट, डिजिटल ट्रिप मीटर के साथ-साथ डिजिटल स्पीडोमीटर, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेललाइट लो बैटरी इंडिकेटर जैसे अन्य फीचर्स का इस्तेमाल Revolt RV1 Electric बाइक मे किया गया है।
Revolt RV1 Electric Bike बैटरी पैक
दोस्तों बात करें इसके बैटरी पैक की तो RV1 मे पावरफूल लिथियम आयन बैटरी मिल जाती है। इसकी मोटर पावर दोनों वेरिएंट की (रिवोल्ट RV1 एसटीडी) 2.8 kW और (रिवोल्ट RV1 प्लस) 3.25 तक की हैं। दोस्तों कंपनी की तरफ से Revolt RV1 Electric बाइक लेने पर इसकी बैटरी पर 5 साल की वारंटी भी मिल जाती हैं। इसकी बैटरी को आप घर या स्टेशन पर चार्ज कर सकते हैं। साथ ही इसकी चार्जिंग वारंटी भी 2 साल की देखने को मिल रही हैं। जो एक अच्छा ऑप्शन हैं।
Revolt RV1 Electric Bike की रेंज
दोस्तों इस इलेक्ट्रिक बाइक के रेंज की बात करें तो, इसमे हमे कम कीमत पर एक बेहतरीन रेंज देखने को मिल रही हैं। जी हा दोस्तों नई डिजियन के साथ पेश हुई Revolt RV1 Electric बाइक जिसे कंपनी ने 2 वेरिएंट में लॉन्च किया हैं। जिसका शुरुआती वेरिएंट की रेंज रिवोल्ट RV1 एसटीडी जिसकी रेंज 100 किलोमीटर की हैं। इसकी बैटरी को आप 80% 2.15 घंटे में चार्ज कर सकते हैं। इस वेरिएंट की टॉप स्पीड प्रति घंटे 70 किलोमीटर की हैं।
तो वही दोस्तो RVI का दूसरा वेरिएंट रिवोल्ट RV1 प्लस जिसकी रेंज 160 किलोमीटर की है एक बार फुल चार्ज होने पर इसकी टॉप स्पीड भी 70 किलोमीटर की हैं। इसकी बैटरी को आप 3.30 घंटे में 80% चार्ज कर सकते हैं।
Revolt RV1 Electric Bike की कीमत
दोस्तों बात करें अब इस बाइक के कीमत की तो, Revolt RV1 Electric के शुरुआती वेरिएंट Revolt RV1 STD जिसकी कीमत एस्क शोरूम मात्र 84,990 रुपए की हैं तो वही टॉप वेरिएंट Revolt RV1 Plus कीमत एक्स शोरूम 99,990 रुपए हैं।