Rise And Fall Grand Finale Winner Prize Money: इस समय राइज़ एंड फॉल काफी चर्चा में है क्योकि आज इस शो का आखिरी एपिसोड है। इस शो की फायनल प्रतियोगीता की लिस्ट भी समाने आ चुके है। जिसमे 6 नाम है। इन 6 में से कोई ट्रॉफी के साथ मोटी रकम लेकर जाने वाला है। चलिए जानते है Rise And Fall Finale Winer को कितना रकम मिलने वाली है।
Rise And Fall Grand Finale Winner आज होगा घोषित
अमेजन एमएक्स प्लेयर पर उपलब्ध शो जबरदस्त सुर्खियां बटोर रहा नया रियलिटी शो ‘राइज़ एंड फॉल’ जिसने फैंस को काफी एंटरटेन किया है। इसका कॉन्सेप्ट फैंस को पसंद भी आया है। ऐसे में सितंबर से स्टार्ट हुए इस शो को अब तक दर्शकों का प्यार मिला है। खास कर पवन सिंह के आने पर जिनकी फिर से इस शो में बापसी हो चुकी है। आज इस शो का अंतिम दिन है। जहाँ 6 में से किसी एक को विजेता घोषित किया जाएगा।
ग्रैंड फ़िनाले में हुए पवन सिंह की एंट्री
अशीनीर ग्रोवर के इस शो में पवन सिंह ग्रैंड फ़िनाले में नजर आने वाले है। कुछ समय पहले भोजपुरी सुपरस्टार इस शो को अलविदा किया था। आज 17 अक्टूबर को वे लास्ट एपिसोड में नजर आएगे।
Rise And Fall Grand Finale Winner Prize Money
आज 17 अक्टूबर को इस शो के ग्रेंड फ़िनाले में नयनदीप रक्षित, धनश्री वर्मा, अरबाज़ पटेल, आकृति नेगी, अरुष भोला और अरबाज पटेल का नाम शामिल है। इन्हीं में से आज कोई विजेता 30 लाख रुपये घर लेकर जाने वाला है। जी हा रिपोर्ट के अनुसार रैंड एंड फॉल के विजेता को मेकर्स द्वारा शो के विजेता को लगभग 30 लाख रुपये कि मोटी रकम दी जाएगी।
Rise And Fall Grand Finale: कहाँ देखें
यदि आप इस शो के ग्रैंड फ़िनाले को देखने के लिए इच्छुक है तो आप इसे फ्री में मोबाइल स्क्रीन पर देख सकते है। दरअसल ये शो एमएक्स प्लेयर पर उपलब्ध है। जिसे आप इस डिजिटल प्लेटफॉर्म के साथ फ्रीम में सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न पर देख सकते है। बता दे कि, आज इसका अंतिम एपिसोड एमएक्स प्लेयर 12 बजे से देख सकते है।

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।
