Rishab Shetty की Kantara Chapter 1 की रिलीज डेट घोषित, पोस्टर देख दर्शक हुए रोमांचित

Kantara Chapter 1 Release Date: कई दिनों के इंतेजार के बाद ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) का लुक रिवील कर दिया गया है। दरअसल उनकी मच अवेटेड फिल्म Kantara Chapter 1 में एक्टर के लुक को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड थे। साथ ही आज फिल्म की रिलीज डेट को लेकर भी जिसे आज 7 जुलाई उनके जन्मदिन पर पोस्टर सहित फिल्म की रिलीज डेट निर्माता ने घोषित कर दी है। चलिए जानते है पूरी खबर

Rishab Shetty की Kantara Chapter 1 की रिलीज डेट आउट

2022 में रिलीज हुईं ‘कंतारा’ जिसने भारत में धमाल मचा दिया था। खास कर हिन्दी ऑडीयंस को ये कन्नड़ फिल्म खूब पसंद आई थी। उस समय फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ बिजनेस रहा था। ऐसे में इतिहासिक सफलता को देखकर निर्माता ने ‘कंतारा’ के प्रीक्वल की घोषणा की थी। ऐसे में फैंस फिल्म की रिलीज डेट और ऋषभ शेट्टी के लुक के लिए काफी उत्साहित थे। जो अब सामने आ चुका है।

कंतारा चैप्टर 1 की रिलीज डेट क्या है (kantara Chapter 1 Release Date)

दरअसल आज 7 जुलाई को लीड एक्टर का जन्म दिन है। ऐसे में इस दिन को और खास बनाने के लिए निर्माता होम्बले फिल्म्स की तरफ से ऋषभ का खतरनाक लुक रिवील कर दिया है। साथ ही रिलीज डेट भी घोषित हो चुकी है। निर्माता की आधिकारिक घोषणा के बाद गांधी जयंती के मौके पर ‘कंतारा चैप्टर 1’ को 2 अक्टूबर को रिलीज किया जाएंगा।

फिल्म बनायी गई भव्य स्तर पर

बता दे कि, जहा इसकी पिछली किस्त 14 करोड़ में बनकर तैयार हुई थी। लेकिन इस बार इसे और बड़ा भव्य रूप देने के लिए बजट बढ़ाकर कथित तौर पर 125 करोड़ रुपये किया गया है। जिसकी बजह बड़े स्तर पर शूट हुए युद्ध दृश्य है। जिसमे कोरियोग्राफ के लिए अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों की मद्दत ली गई है। रिपोर्ट के अनुसार इस युद्ध दृश्य को 25 एकड़ के सेट पर फिल्माने के लिए 50 दिनों का समय लगा है।

फिल्म के बारें में

बता दे कि, होम्बले फिल्म्स द्वारा निर्मित ये फिल्म सीक्वल नहीं बल्कि प्रीक्वल है। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। इसका निर्देशक और कहानी के लेखक फिर से ऋषभ शेट्टी है। इसमे राकेश पुजारी और जयराम भी है।

Source: Insta/@hombalefilms

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment