Kantara Chapter 1 Trailer: कई समय से कंतारा चैप्टर 1 के ट्रेलर के लिए सिर्फ साउथ ही नहीं बल्कि हिन्दी ऑडीयंस को भी इंतेजार थी ऐसे में आज असाधारण विजुअल्स के साथ ट्रेलर रिलीज हो चुका है। जिसमे ऋषभ शेट्टी (Rishbh Shetty) फिर का शानदार अवतार से लोगों के दिल जीत रहा है।
Kantara Chapter 1 का ट्रेलर हुआ रिलीज
कंतारा चैप्टर 1 (Kantara Chapter 1) फिर से बॉक्स ऑफिस पर धमाला मचानी वाली है। दर्शकों की उत्सुकता न केवल इस फिल्म को पहले दिन रिकॉर्ड कमाई की और ले जाएगी बल्कि सकारात्मक माहौल भी इस फिल्म को पहले दिन इतिहासिक कमाई और धकेलेगा, ऐसा इसका ट्रेलर संकेत दे रहा है। जो आते ही सिनेमा प्रेमियों के बीच में छा चुका है। जैसे लोगों को उम्मीदें थी कंतारा चैप्टर 1 का ट्रेलर वैसा ही रहा है। जो हर पहलू में संतुष्ट कर देने वाला है।
ट्रेलर है शानदार
आज होम्बले फिल्म्स की और से साल का मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘कंतारा चैप्टर 1’ का ट्रेलर कई भाषाओं के साथ हिन्दी में भी रिलीज किया जा चुका है। जिसमे पार्ट 1 की तरह फिर से ऋषभ शेट्टी ट्रेलर में खूब जचे है। उनका पावरफुल रोल साथ में पौराणिक कथा जिस तरह से 2 मिनट 56 सेकंड में पेश किया है। वो ऑडीयंस के दिल जीत रहा है। सोशल मीडिया पर अभी से ही कंतारा चैप्टर 1 को सुपरहिट फिल्म बताया जा रहा है।
ट्रेलर में दिखाई गई कंतारा चैप्टर 1 की कहानी से दर्शक इंपेर्स हुए है। हालांकि ट्रेलर से इसकी कहानी ज्यादा स्पष्ट नहीं दिखी, जो निर्माता की दर्शकों को सिनेमाघरों में खीचने की रणनीति है।
पहले दिन करेगी इतिहासिक कमाई
ट्रेलर में दिखाए गए रोंगटे खड़े कर देने वाले दृश्य, पहले की तुलना में दर्शको की इस आगामी फिल्म के लिए ज्यादा उत्सुकता बड़ चुकी है। ट्रेलर को मिल रहे जबरदस्त प्रतिक्रिया के कारण कंतारा चैप्टर 1 पहले दिन तगड़ी कमाई करेंगी क्योकि इस बार पहले से भी भव्य स्तर बनाया गया है। यदि सकारात्मक रिव्यू मिले तो, भारत में साउथ के साथ हिन्दी बॉक्स ऑफिस पर पहले पार्ट की तुलना में काफी अधिक कमाई करेंगी।
रिलीज डेट और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी
रिपोर्ट के अनुसार निर्माता ने भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा वॉर सीक्वेंस शूट किया है। जिसे फिल्माने में निर्माता को लगभग 50 दिनों का समय लगा है। जिसके लिए इंटरनेशल स्पेशलिस्ट भी शामिल थे। कहा जहा इस सीक्वेंस में तीन हजार लोग थे। फ़िहलाल अभिनय के साथ ऋषभ शेट्टी इस बिग बजट फिल्म को डायरेक्ट भी किया है। जिसकी रिलीज़ डेट अगले महीने 2 अक्टूबर 2025 है।
ये भी पढ़े…
- Jolly LLB 3 Box Office Collection Day 4: तीन दिनों में ही जॉली एलएलबी 3 ने सन ऑफ सरदार 2 और बागी 4 को चटाई धूल
- Mardaani 3: फुल जोश के साथ दिखी रानी मुखर्जी, नया पोस्टर के साथ रिलीज डेट का ऐलान
- Baaghi 4 Box Office Collection Day 18: बागी 4 नहीं संभाल रही जॉली एलएलबी 3 टक्कर जानिए टोटल कमाई

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।