पिछले कई समय से अक्षय कुमार के करियर की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म मे से एक है Rowdy Rathore 2 Release Date को लेकर फैंस काफी इंतेजार मे हैं। खास कर अक्षय कुमार के फैंस जो चाहते हैं फिर से अक्षय कुमार लीड मे उसी एक्शन अवतार मे नजर आए लेकिन दर्शको को ये पता नहीं हैं कि इसकी रिलीज डेट काफी दूर हैं। जो दर्शको को निराश कर सकती हैं। साथ ही अक्षय का न होना भी फिल्म को लेकर एक्साइमेंट को हल्का कर सकता हैं। आइए जानते हैं राउडी राठौर 2 की लेटेस्ट अपडेट के बारें।
Table of Contents
Rowdy Rathore 2 Update
साल 2012 मे आई अक्षय कुमार और सोनाक्षी सिन्हा की एक्शन फिल्म राउडी राठौर जिसने अक्षय को फिर से इंडस्ट्री मे एक्शन एक्टर की लिस्ट मे खड़ा कर दिया था। और हो भी क्यो न फिल्म मे अक्षय कुमार के एक्शन सीन और उनके डायलॉग डिलीवरी साथ ही फिल्म मे थोड़ी कॉमेडी जो लोगों को इतनी पसंद आई थी कि इसने उस समय रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी। अक्षय की ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। ऐसे मे दर्शक कई समय से इसके दूसरे पार्ट को लेकर काफी डिमांड कर रहे हैं। हालांकि मेकर्स ने इसको लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी हैं।
Rowdy Rathore 2 Release Date
लेकिन पिछले कुछ समय Rowdy Rathore 2 सुखियों मे बनी हुई हैं। फैंस इसकी रिलीज डेट को जानना चाहते हैं। ऐसे मे हम इसकी रिलीज डेट पर पर्दा उठाने वाले हैं। जी ही, आपको बता दे की Rowdy Rathore 2 Release Date ऑफिसियल रूप से अनाउंस नहीं हुई हैं। क्योकि इसको लेकर कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आ पाई हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मेकर्स अभी इसकी स्क्रिप्टिंग स्टेज मे हैं। ऐसे मे जो लोग Rowdy Rathore 2 की Release का इंतेजार कर रहे हैं। अभी इसके लिए काफी काफी इंतेजार करना पड़ेंगा।
Cast Of Rowdy Rathore 2
आपको जानकारी के लिए बता दे कि, रिपोर्ट के अनुसार इस बार इस फिल्म के लिए अक्षय कुमार के अलाबा कई एक्टर का नाम सामने आ चुका है। जिसमे शाहिद कपूर, टाइगर श्राफ और सिद्धार्थ मल्होत्रा जैसे एक्टर का नाम कई बार सामने आया हैं। साथ ही कुछ सूत्रों के मुताबिक अक्षय कुमार पर संदेह बना हुआ हैं की क्या वे फिर से इसका हिस्सा होंगे, इसके बारें मे कहा नहीं जा सकता, आने वाले समय मे इसकी स्टार कास्ट का पता चल जाएंगा। फ़िहलाल संजय लीला भंसाली और उनकी टीम ने अभी तक Rowdy Rathore 2 की Star Cast को फाइनल नहीं किया हैं।
Rowdy Rathore 2 का निर्देशन करेंगा साउथ डायरेक्टर
फिल्म से जुड़ी कोई न कोई खबरे फेलती रहती हैं। ऐसे मे अब खबरे के अनुसार कहा जा रहा हैं की राउडी राठौर 2 की स्क्रिप्ट के लिए संजय लीला भंसाली ने कतिथ तौर पर कन्नड सिनेमा के डायरेक्टर प्रेम को निर्देशन की कमान सोपी है। लेकिन अब नए रिपोर्ट के अनुसार अब कहा जा रहा हैं कि, फिल्म के निर्देशन के लिए अभी संजय लीला भंसाली ने किसी को फाइनल नहीं किया हैं।
Rowdy Rathore ने की हिस्टॉरिकल कमाई
आपको बता दे कि, अक्षय कुमार की राउडी राठौर उनके करियर की सबसे कमाऊ फिल्मों मे से एक हैं। इसका बेहतरीन डायरेक्शन और शानदार एक्टिंग जिसे दर्शको की तरफ शानदार रिस्पांस मिला था। जिसके कारण इसने उस टाइम अपने बजट से काफी ज्यादा कलेक्शन किया था। रिपोर्ट के अनुसार मात्र 60 करोड़ से बनाई गई राउडी राठौर जिसने अपने लाइफटाइम मे 203.39 करोड़ रुपये की कमाई की थी।