Royal Enfield Hunter 350: दोस्तों रॉयल एनफील्ड की गाड़ियों का उपयोग करना माध्यम वर्गीय परिवार के युवाओं का सपना होता हैं। लेकिन ज्यादा बजट के चलते हैं। वें रॉयल एनफील्ड की गाड़ियों का यूज नहीं कर पाते हैं। हाल ही लॉन्च हुई रॉयल एनफील्ड की क्लासिक 350 जो दमदार बाइक हैं लेकिन यदि आपके पास इस बाइक को लेने के लिए बजट नहीं बन रहा हैं तो हम आपके के लिए लेकर आए हैं। रॉयल एनफील्ड की तरफ से पेश हुई हंटर 350 जी हा दोस्तों ये बाइक भी क्लासिक 350 के ही पावर और फीचर्स के साथ आती हैं।
लेकिन Royal Enfield Hunter 350 की कीमत उस बाइक से काफी कम है। जी हा दोस्तों यदि आप का बजट 1 लाख रुपए से ज्यादा हैं तो इस बाइक को घर ला सकते हैं। जिसमे 349.34 सीसी का इंजन सिंगल सेलेंडर मे मिल जाता हैं। साथ ही इसमे कई फीचर्स देखने को मिल रहे हैं। जो आपको काफी पसंद आएंगे आइए जानते हैं। Royal Enfield Hunter 350 की कीमत और सभी महत्वपूर्ण पार्ट के बारें मे।
Table of Contents
Royal Enfield Hunter 350 Features (रॉयल इंफील्ड हंटर 350 के फीचर्स)
रॉयल एनफील्ड की तरफ से लॉन्च हुई हंटर 350 मे हमे लेटेस्ट फीचर्स उपयोग देखने को मिल रहे हैं। इस क्रूजर बाइक में डिजिटल इंस्ट्रमेंट कंसोल के साथ यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल फ्यूल गॉज साथ ही डिजिटल ओडोमीटर, इंजन कील स्टार्ट और ट्रिपमीटर और टैकोमीटर, फ्रेंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम का उपयोग किया गया हैं। इसके अलाबा इसमे सिंगल चैनल एबीएस, स्पीड मीटर एनालॉग, लो बैटरी अलर्ट और नेविगेशन असिस्ट, एलईडी टेललाइट और हेलोजन हेडलाइट और साथ ही लो इंडिकेटर फीचर्स के साथ ये बाइक बाजार के साथ पेश हुई हैं।

Royal Enfield Hunter 350 Engine (रॉयल इंफील्ड हंटर 350 का इंजन)
दोस्तो बात करें इसके इंजन की तो, हंटर 350 में 349.34 सीसी 4 स्ट्रोक और एयर कूल्ड और सिंगल सेलेंडर इंजन का उपयोग किया गया हैं। जोकि 20.2 पीएस की शक्ति जनरेट करता हैं तो वही ट्रोक जनरेट करता हैं 27 एनएम की जो क्लासिक 350 के ही समान है। इसमे आपको 5 स्पीड गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है। कंपनी के अनुसार इसका कर्ब बाजन 181 किलोग्राम का हैं।
Royal Enfield Hunter 350 Mileage (रॉयल इंफील्ड हंटर 350 का माइलेज)
इस बाइक के माइलेज की बात तो ये, ये माइलेज के मामले में एक माध्यम बाइक हैं। कंपनी का दावा हैं की Royal Enfield Hunter 350 का माइलेज प्रति लीटर 36.2 किलोमीटर का देने में सक्षम हैं। इस बाइक की ईंधन कैपेसिटी मात्र 13 लीटर की हैं जो आपको 8 कलर के आती हैं।
Royal Enfield Hunter 350 Price (रॉयल इंफील्ड हंटर 350 कीमत )
हंटर 350 के कीमत की बात करें तो, इसकी कीमत काफी कम हैं प्रीमियम फीचर्स और पावरफुल इंजन के साथ। जी हा दोस्तों Royal Enfield Hunter 350 को 3 वेरिएंट में लॉन्च किया गया हैं। जिसकी शुरुआती वेरिएंट रेट्रो की कीमत एक्स शोरूम 1,49,900 रुपए हैं। तो वही हंटर 350 का टॉप वेरिएंट मेट्रो रिबेल जिसकी कीमत एक्स शोरूम 1,74,655 रुपए की भारतीय बाजार में है।
- नए लेटेस्ट फीचर्स में लॉन्च हुई मात्र 2,000 रुपए में घर लाए नई Hero HF Deluxe
- 30KM माइलेज के साथ Hyundai की इस कार ने बाजार मे तहलका मचा रखा हैं
- खत्म हुआ इंतजार Royal Enfield classic 350 Bike हुई लॉन्च, कम कीमत में खास फीचर्स
- 160KM की रेंज में हुई Revolt RV1 Electric Bike कीमत में सबसे खास

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।