Sahil Khan Net Worth: बॉलीवुड के एक ऐसे अभिनेता जो फिल्म इंडस्ट्री मे फ्लॉप रहे है लेकिन उनकी संपत्ति आज के स्टार से कम नहीं है जी हा हम बात कर रहे फिटनेस इडस्ट्री मे अपना जलबा बिखेर ने वाले साहिल खान की जिनका फिल्मी करियर फ्लॉप रहा हैं। लेकिन इस इंडस्ट्री को छोड़कर उन्होंने फिटनेस मे हाथ अपनाया जहा वें आज यंग ऑडीयंस के फेवरेट बने हुए हैं। साथ ही Sahil Khan Net Worth करोड़ो मे है जो आज के बॉलीवुड स्टार से ज्यादा हैं। ऐसे मे हम इस रिपोर्ट मे sahil khan net worth और car collection साथ ही उनकी फिटनेस के बारें मे बात करने वाले हैं।
Table of Contents
कौन है Sahil khan
बॉलीवुड की कुछ फिल्मों मे काम कर चुके साहिल खान का जन्म कोलकाता मे 5 नवंबर को साल 1976 मे हुआ था इनके पिता एक मुस्लिम और माँ चीनी ईसाई थी। कहा जाता है कि, एक्टर ने 15 साल की उम्र मे ही प्रोफेशनल बॉडीबिल्डर बनने के लिए मुंबई आ गए थे जहा इन्हों ने गरीबी का सामना करना पड़ा था। अपनी कठिन मेहनत के बाद फिल्मों मे आने से पहले साहिल खान ने म्यूजिकल ड्रामा मे काम किया था।
जिसके बाद उन्हों ने 2004 मे आई फिल्म ‘स्टाइल’ से बॉलीवुड मे कदम रखा जो हिट फिल्म साबित हुई थी। इसके बाद साहिल खान ने ‘एक्सक्यूज मी’ मुझे माफ करे, यही है जिदंगी, अलादीन और रामा: दे सेवियर जैसी फिल्मों मे काम किया जो बॉक्स ऑफिस पर असफल रही जिसके चलते साहिल खान धीरे फिल्म इडस्ट्री से दूर होते गए हैं। और फिटनेस इडस्ट्री से जुड़ गए हैं।
साहिल खान की शादी और तलाक
आपको बता दे कि, साहिल खान दो शादी कर चुके है जिनकी दूसरी शादी हाल ही एक विदेशी महिला से हुई हैं। दरअसल साल 2004 मे उनकी नेगर खान से शादी हुई थी जिसके बाद किसी बजह से 2005 मे इनका तलाक हो गया था लेकिन हाल ही मे 20 साल बाद साहिल खान ने 26 साल छोटी मिलाना एलेक्जेंड्रा से शादी कर ली हैं। जिनकी उम्र 22 साल की बताई जा रही हैं। जो योरोप के बेलारूस है।
Sahil Khan Net Worth
फ़िहलाल साहिल खान की टोटल संपत्ति ई बात करें तो, फिल्मों के बाद उन्हों ने फिटनेस मे हाथ आजमाया जो सफल रहा है आज अपनी फिटनेस की बजह उन्हों ने बड़ा नाम कमा लिया है। साथ ही पैसा भी खूब कमाया है जिनकी नेटवर्थ आज के स्टार से ज्यादा हैं जी हा Sahil Khan Net Worth एक रिपोर्ट के अनुसार 170 करोड़ से ज्यादा की बताई गई हैं। इनकी इनकम कई जगह से होती हैं।
फिटेनेस मे रूचि होने के कारण आज वें फिटनेस इंटरप्रेन्योर है। जहा से उनकी मोटी कमाई होती हैं। उनका मुंबई मे जिम ‘ए लाइफ फिटनेस जिम’ के नाम से काफी फेमस हैं। साथ ही साहिल खान के पास ‘हंक वॉटर’ और ‘डिवान न्यूट्रिशन; नाम की कंपनी भी हैं। इसके अलाबा साहिल खान फिटनेस ट्रेनिंग भी देते है।
Sahil Khan Car Collection
इन्हें महंगी कारो का काफी शोक हैं साहिल खान के गैरेज मे कई गड़िया हैं। जिनकी कीमत काफी ज्यादा हैं। जी हा रिपोर्ट के अनुसार साहिल खान के पास 2024 के अनुसार लगभग 1.5 करोड़ रुपये की ‘मर्सडीज जीएलएस 350डी’ है जो 1950सीसी के इंजन के साथ 192 हॉर्सपावर जनरेट करती हैं। साथ ही ‘जीप रेंगलर रुबिकन’ जो 67 लाख रुपये की जिसमे 4 सिलेंडर और 268 हॉर्सपावर जनरेट करती है। इसके अलावा उनके पास ‘फोर्स मस्टैंग’ ‘मर्सिडीज बेंज ई220डी’ और ‘बीएमडबल्यू 7 सीरीज़’ हैं। जिसकी कीमत 1.8 करोड़ रुपये हैं।

Sahil Khan Fitness
साहिल खान जिन्हें फिटनेस आइकॉन कहा जाता हैं लेकिन इसके लिए खूब मेहनत भी करते है। रिपोर्ट के अनुसार अपनी फिटनेस को बनाए रखने के लिए साहिल खान कार्डियो, कार्यात्मक व्यायाम और शक्ति प्रशिक्षण पर ज्यादा ध्यान देते हैं। वे रोजाना 7 से 8 घंटे की नींद लेते हैं। जिसके बाद दिन मे जिम मे खूब पसीना बहाते हैं। और फिटनेस को बनाए रखने के लिए वे हेल्दी डाइट लेते हैं। जो फिटेनेस का अहम हिस्सा है यदि आप को भी ऐसी बॉडी बनानी है तो नियमित जिम जाए और अपने जिम ट्रेनर को फॉलो करे।

Sahil Khan House Price
बता दे कि, साहिल खान का मुंबई के लोखंडवाला के अलाबा गोवा मे भी एक घर हैं जहा साहिल खान को अक्सर वहा देखा जाता है उन्हों ने अपने घर की सोशल मीडिया पर भी शेयर की थी हालांकि इनके घर की कीमत की जानकारी नहीं।
पूछे जाने वाले प्रश्न…
साहिल खान की नई पत्नी कौन हैं?
साहिल खान की पत्नी मिलाना एलेक्जेंड्रा योरोप के बेलारूस हैं।
साहिल खान के पास कितनी संपत्ति हैं?
रिपोर्ट के अनुसार इनकी संपत्ति 170 करोड़ बताई गईं।
साहिल खान के जिम का नाम क्या है?
ए लाइफ फिटनेस जिम जो मुंबई मे स्थित हैं।
साहिल खान कोलकाता से हैं?
साहिल खान का जन्म 5 नवंबर को साल 1976 कोलकाता, पश्चिम बंगाल मे हुआ था।
- Dharmendra Net Birth in Hindi: जाने धर्मेंद्र के पास कितनी संपत्ति है
- Ahan Shetty Net Worth: सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी है करोड़ो की संपत्ति के मालिक।
- Ahan Shetty Net Worth: सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी है करोड़ो की संपत्ति के मालिक।

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।