Saif Ali Khan Attack Update: बंग्लादेशी निकला, सैफ अलीखान को चाकू मारने वाले!

Saif Ali Khan Attack Update: गुरुवार की रात को बॉलीवुड एक्टर सैफ अलीखान को एक अज्ञात शख्स ने उनपर हमला कर दिया था जिसकी बजह एक्टर को 6 जगह चोट के निशान आए थे। ऐसे मे बूरी तरह से घायल सैफ को अस्पताल मे भर्ती करना पड़ा जहा उनकी सही सलामत सर्जरी की गई, फ़िहलाल अब खातरे से बाहर बताया जा रहा है लेकिन अब इस केस से जुड़ी एक अपडेट सामने आ रही है जिसे जानकार आप शॉक्ड रह जाएंगे।

आरोपी विदेशी निकला

गुरुवार की रात को सैफ अली खान के घर एक ऐसी घटना घटी जो बॉलीवुड हस्तियों के साथ कम ही सुनने को मिलती है। जिसने सभी को हैरान कर दिया था। क्योकि कड़ी सिक्योरिटी के सीसीटीवी कैमरें के बावजूद आरोपी को जरा भी डर नहीं लगा। लेकिन उसने बिना डरे हुए एक्टर के घर मे घुसकर उनपर 6 वार चाकू के वार किए है। जिससे कारण घायल एक्टर को तुरंत अस्पताल मे भर्ती कराया हैं। लेकिन इसके बाद पुलिस ने उस हमला करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया था। जिसने अब पुलिस के सामने कई खुलासे किए है जो आप चौकने के लिए काफी है।

आरोपी भारत का नहीं बंग्लादेश का है?

दरअसल इस घटने के बाद पुलिस आरोपी को पकड़े मे कामयाब रही, इस दौरान पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो, उसने चौकने वाले खुलासे किए हैं जिसे सुनकर अब हर कोई चौक रहा हैं। पुलिस ने जब उस आरोपी से जांच पड़ताल के दौरान पहचान पत्र मांगा तो, उसके पास कोई पहचान पत्र या कोई भारतीय पहचान कार्ड नहीं था। साथ ही भारत मे कही भी उसका घर नहीं और न ही उसका गांव या कोई रिश्तेदार हैं। ऐसे मे पुलिस को शक हुआ है कि ये बंग्लादेश हैं।

आरोपी के थे तीन नाम

सैफ को हमला करने वाला शख्स कई सालो से भारत मे हिन्दू नाम से रह रहा था। पुलिस द्वारा जांच के दौरान आरोपी तीन नामों से भारत मे था। मोहम्मद इलियास, बिजॉय दास, विजय दास हैं। पर इसका पूरा नाम मोहम्म्द शरिफुल इस्लाम शहजाद हैं। पुलिस के मुताबिक कहा गया है कि, आरोपी बंग्लादेशी हैं। उसके पास कोई भी भारतीय पहचान पत्र नहीं हैं। जो हिन्दू नामों से पुलिस को गुमराह करता रहा।

6 महीने से था आरोपी भारत मे

पुलिस का कहना है कि, आरोपी भारत मे 6 महीने पहले आया था उसने सबसे ज्यादा समय मुंबई मे बिताया हैं। जहा उसने ठाणे मे वेटर का काम भी किया था तथा आरोपी ने हाउस कीपिंग कंपनी मे भी काम किया हैं। फ़िहलाल अभी पुलिस अभी जांच पड़ताल कर रही हैं।

इरादा चोरी का था या कोई और

आरोपी अभी पुलसी कस्टडी मे है लेकिन अभी ये साफ नहीं हो पाया है की उसका इरादा क्या था पुलिस भी ये जानने की कोशिश कर रही हैं ये आरोपी घर मे किस लक्ष्य के साथ घुसा था। क्योकि यदि चोरी करने के उदेश्य से आया था तो, घर मे किसी चीज की चोरी नहीं हुई हैं लेकिन उसने सैफ अली खान पर 6 वार चाकू से वार किया हैं। फ़िहलाल अभी इसको लेकर जांच चल रही हैं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment