Saiyaara Box Office Collection Day 14: फायनली 800 करोड़ कमाने वाली छावा को सैयारा ने कर डाला पीछे

Saiyaara Box Office Collection Day 14: डायरेक्टर मोहित सूरी ने अहान पांडे और अनीता पड्डा के सहयोग से भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ऐसे-ऐसे कारनामे किए जहा तक पहुंचाना आगामी सालों में किसी भी रोमांटिक ड्रामा फिल्म के लिए आसान नहीं होगा, खास कर तब जो न्यू कलाकारों की रोमांटिक ड्रामा फिल्म हो, दरअसल फिल्म का जादू देशी ऑडीयंस पर ही ही नहीं, बल्कि सैयारा की कहानी विदेशी ऑडीयंस को भी अपने जाल में फसा रही है।

जिससे फायनली साल की सबसे बड़ी कमाऊ फिल्म छावा भी इस फिल्म से हार चुकी है। दरअसल सैयारा ने विक्की कौशल की छावा को विदेशी बॉक्स ऑफिस पर मात दे दी है। चलिए जानते है इस रिकॉर्ड के साथ आज Saiyaara Day 14 Collection कितना कर रही है।

Saiyaara Box Office Collection: अब छावा को पछाड़ा

बॉलीवुड की सैयारा जो यश राज फिल्म्स द्वारा निर्मित एक ऐसी रोमांटिक ड्रामा फिल्म है। जिसमे शुरुआती तौर पर 2 प्रेमियों के बीच में लव स्टोरी कहानी के साथ रोमांस को दिखाया गया है। जबकि बाद में दोनों के बीच में सच्चे प्यार को पाने के लिए संघर्ष देखें को मिला है। जिसे मोहित सूरी ने अपने डायरेक्शन से ऐसे बुना है कि, आज भारत के हर कोने में इस फिल्म की चर्चा हो रही है। सिर्फ चर्चा ही नहीं बल्कि एक और बड़ा कारनामा करके दिखाया है। चलिए जानते है कलेक्शन के साथ इस फिल्म ने छावा को कैसा पछाड़ा है।

कल 13 वे दिन भी किया दमदार कलेक्शन

अब तक कोई ऐसी गिरावट पिछले 13 दिनों में देखने को नहीं मिली, जिससे लगे कहर थमता नजर आ रहा है। कल 13 वे दिन भी सैयारा बॉक्स ऑफिस पर मजबूत रही है। हालांकि कमाई में गिरावट है कमाए 7.5 करोड़। ऐसे सैयारा 270 करोड़ के पार जा चुकी है। बता दे कि, संडे को 30 करोड़ करके मंडे को 9 करोड़ के आंकड़े को पार किया था। यानि अभी तक वर्किंग डेज में 10 करोड़ के आसपास ही रही है। फ़िहलाल सेकनिल्क के अनुसार सैयारा ने अपने 13 दिनों से 274 करोड़ के नेट कलेक्शन कर लिया है।

Saiyaara Box Office Collection Day 14

आज अहान पांडे की पहली फिल्म सिनेमाघरों में 2 हफ्ते को पूरा कर रही है। सामने कोई फिल्म न होने की बजह से सैयारा 14 वे दिन भी दबदबा दिखाने वाली है। जहा ऑक्यूपेंशी भी मजबूत नजर आई है। जो इसे 14 वे दिन 6 से 7 करोड़ के पार लेकर जा सकती है। सैयारा डे 14 वे दिन 6.5 करोड़ की कमाई की

Saiyaara Box Office Collection Day 14
(इमेज श्रेय: इंस्टाग्राम)

सैयारा की अब तक की कमाई

DayIndian Net Collection
Day 121.5 करोड़ रुपये
Day 226 करोड़ रुपये
Day 335.75 करोड़ रुपये
Day 424 करोड़ रुपये
Day 525 करोड़ रुपये
Day 621.5 करोड़ रुपये
Day 719 करोड़ रुपये
Day 818 करोड़ रुपये
Day 926.5 करोड़ रुपये
Day 1030 करोड़ रुपये
Day 119.25 करोड़ रुपये
Day 1210 करोड़ रुपये
Day 137.50 करोड़ रुपये
Day 146.5 करोड़ रुपये
टोटल कमाई28.50 करोड़ रुपये

800 करोड़ कमाने वाली छावा को किया पीछे

2025 की सबसे अधिक कमाई का खिताब हासिल करने वाली छावा फायनली सैयारा से हार चुकी है। जो इतिहासिक सफलता है। दरअसल हम बात कर रहे है ओवरसीज कलेक्शन की है। जहा सैयारा छावा से आगे निकल चुकी है। सेकनिल्क के अनुसार विक्की कौशल की छावा का देश से बाहर कलेक्शन 91 करोड़ का है। जबकि सैयारा की विदेशों से कमाई 94 करोड़ की है। जो उससे 3 करोड़ ज्यादा है। ऐसे में सैयारा फायनली विदेशों से छावा को मात दे चुकी है।

Note: ध्यान दे, सैयारा छावा से ओवरसीज कलेक्शन में आगे निकली है। नहीं तो भारत से 600 करोड़ से ज्यादा और वर्ल्डवाइड 800 करोड़ से ज्यादा कमाई के साथ छावा खड़ी है।

Disclaimer: लेख में बताई गए कलेक्शन संबंधी जानकारी सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित है। आंकड़े में थोड़ा बदलाव साथ ही अंतर देखना को मिल सकता है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment