Saiyaara Box Office Collection Day 18: भारत 2 से 300 करोड़ कमाकर सैयारा वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ की और

Saiyaara Box Office Collection Day 18: रिकॉर्ड कमाई कर रही सैयारा अब 300 करोड़ कमाकर वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ के सपने देख रही है। जो इसके लिए इतना मुश्किल भी नहीं है। क्योकि भारत में तो इसका दबदबा है ही किन्तु दुनिया भर में भी अपने बेहतरीन कमाई और रिकॉर्ड प्रदर्शन सभी को चौंका रही है। चलिए जानते दुनिया भर की कमाई और साथ ही आज Saiyaara Day 18 Collection कितना कर रही है।

Saiyaara Box Office Collection: 300 करोड़ आज पार

सैयारा की रोमांटिक स्टोरी में डेब्यू कलाकारों ने शानदार अभिनय किया है। ऐसे में शानदार कहानी की बजह से ये फिल्म सभी पहलू में लोगों के लिए एंटरटेनर रही है। यही कारण मोहित सूरी के निर्देशन में बनी सैयारा को दुनिया भर में प्यार मिल रहा है। जिससे ये फिल्म अब 500 करोड़ के सपने देख रही है। दरअसल भारत से इसका दबादबा कम नहीं हुआ है। इसने 300 करोड़ लगभग कर लिया है।

कल इस मूवी ने फिर से दमदार ग्रोथ दिखाई है। दरअसल पहले और दूसरे हफ्ते से सैयारा का भारत से नेट कलेक्शन 180 करोड़ के पार जा चुका था। जिसके बाद तीसरे हफ्ते सैयारा ने धमाकेदार शुरुआत की है। 15 वे दिन 4.5 करोड़ की कमाए 16 वे दिन की कमाई शानदार ग्रोथ के साथ 6.75 करोड़ की थी। तो वही 17 वे दिन कल सैयारा ने तीसरे संडे को 8 करोड़ कमाए जिससे टोटल कलेक्शन सैयारा का 18 दिनों से 299.75 करोड़ का हो चुका है। चलिए जानते है आज और वर्ल्डवाइड कमाई के बारें में

Saiyaara Box Office Collection Day 18

अहान पांडे और अनीता पड्डा की सैयारा ने आज भी 18 वे दिन धमाकेदार शुरुआत कर ली है। कुछ घंटों में ये फिल्म 300 करोड़ के आंकड़े को पार करने वाली है। दरअसल सेकनिल्क के अनुसार सैयारा ने 18 वे दिन 36 लाख रुपये का कलेक्शन कर लिया है। जो आज 1 बजे तक आंकड़ा है।

Saiyaara Box Office Collection Day 18
(इमेज श्रेय: इंस्टाग्राम)

सैयारा ने की अब तक इतनी कमाई

DayIndian Net Collection
Week 1 172.75 करोड़ रुपये
Day 8 18 करोड़ रुपये
Day 9 26.5 करोड़ रुपये
Day 10 30 करोड़ रुपये
Day 11 9.25 करोड़ रुपये
Day 12 10 करोड़ रुपये
Day 13 7.5 करोड़ रुपये
Day 14 6.5 करोड़ रुपये
Day 15 4.5 करोड़ रुपये
Day 16 6.75 करोड़ रुपये
Day 17 8 करोड़ रुपये (प्रारंभिक अनुमान)
टोटल कमाई 299.75 करोड़ रुपये
Day 18 0.36 करोड़ रुपये (1 बजे तक)

वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ की और सैयारा

इस साल 2025 में ओवरसीज से ही इसने 100 करोड़ के क्लब में एंट्री मारकर इतिहास रचा है। जो रोमांटिक फिल्म के लिए हिस्टॉरिकल कारनामा है। जिसकी मद्दत से ये 500 करोड़ की तरफ जाती हुई नजर आ रही है। दरअसल सेकनिल्क के अनुसार मोहित सूरी द्वारा डायरेक्ट की गई सैयारा का विदेशों से बिजनेस 110 करोड़ का हुआ है। ऐसे में दुनिया भर से ये मूवी 460 करोड़ के पार जा चुकी है।

500 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए कुल 40 करोड़ से भी कम कमाई की जरुरत है। हालांकि ये काफी ज्यादा है लेकिन सैयारा जिस प्रकार से भारत और विदेशो से तेजी से कमाई कर रही ये 500 करोड़ के क्लब में एंट्री मार सकती है।

Disclaimer: आंकड़े कम या ज्यादा हो सकते है जो सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित बताए गए।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment