Saiyaara Box Office Collection Day 19: न्यू कलाकार होने के बावजूद सैयारा ने एक के बाद एक वीकेंड पर रिकॉर्ड बनाए है लेकिन इस बार हिंदी सिनेमा की हिस्ट्री में एक बड़ा इतिहास बन चुका है जिसे अहान पांडे और अनीता पड्डा की जोड़ी ने बनाया है दरअसल मोहित सूरी की रोमांटिक ड्रामा फ़िल्म 300 के क्लब सफलतापूर्वक एंट्री मार ली है. इस क्लब में कोई भी रोमांटिक ड्रामा फ़िल्म नहीं है. इतना ही नहीं सैयारा सिनेमाघरों में 2 हफ्ते से ज्यादा वक्त गुज़ार चुकी है लेकिन कमाई ज्यादा गिरावट देखने को नहीं मिल रही चलिए जानते है 300 करोड़ रिकॉर्ड के साथ Saiyaara Collection Day 19 कितना किया है.
Table of Contents
Saiyaara Box Office Collection: रच रही इतिहास
डायरेक्टर मोहित सूरी की और से चुनी गई अहान पांडे और अनीता पड्डा की जोड़ी ऑन स्क्रीन यंग ऑडीयंस की फेवरेट बन चुकी है. इससे पहले हिंदी सिनेमा में कुछ चुनिंदा फ़िल्में है जिनकी रोमांटिक कैमिस्ट्री को दर्शकों की तरफ से ऐसा प्यार मिला हो, यही कारण है सैयारा ने कई सुपरहिट फिल्मों को पछाड़र कर कई बड़े रिकॉर्ड हिंदी सिनेमा में बनाए है. ऐसे में कल की कमाई से 300 करोड़ कमाकर इतिहास बना दिया.
अभ तक हो चुकी ब्लॉकबस्टर कमाई
सैयारा का दबादबा तीसरे हफ्ते में भी बॉक्स ऑफिस और दिखाई दे रहा है. कल सैयारा का तीसरा सोमवार था जहा ये कमजोर नहीं पड़ी है. कई फिल्मों के सामने सैयारा की कमाई 18 वे दिन की 2.5 करोड़ की रही है. जिससे ये 300 करोड़ के पार जा चुकी है. इस हफ्ते के वीकेंड में सैयारा ने डे 16 वे दिन 6.75 करोड़ 17 वे दिन 8 करोड़ की कमाई की थी. ऐसे में सेकनिल्क के अनुसार भारतीय बॉक्स ऑफिस पर सैयारा का 18 दिनों का नेट कलेक्शन 302.25 करोड़ का हो चुका है.
Saiyaara Box Office Collection Day 19
आज भी स्थिति कामजोर नहीं अगर सामने अश्विनी कुमार की महावतार नरसिम्हा फ़िल्म नहीं होती तो, इसका कलेक्शन तीसरे हफ्ते में और ज्यादा देखने को मिलता है. ऐसे में कड़ा कॉम्पिटेशन मिलने के बावजूद सैयारा आज भी मोटा पैसा छाप रही है. दरअसल मौजूदा रुझान को देखते हुए सैयारा आज 19 वे दिन 5 करोड़ की कमाई कर रही है. हालांकि सेकनिल्क के अनुसार सुबह 8 बजे तक की कमाई 0.02 करोड़ की हुई है.

सैयारा का प्रति दिन का कलेक्शन
Day | Indian Net Collection |
Week 1 | 17.75 करोड़ रुपये |
Day 8 | 18 करोड़ रुपये |
Day 9 | 26.5 करोड़ रुपये |
Day 10 | 30 करोड़ रुपये |
Day 11 | 9.25 करोड़ रुपये |
Day 12 | 10 करोड़ रुपये |
Day 13 | 7.5 करोड़ रुपये |
Day 14 | 6.5 करोड़ रुपये |
Day 15 | 4.5 करोड़ रुपये |
Day 16 | 6.75 करोड़ रुपये |
Day 17 | 8 करोड़ रुपये |
Day 18 | 2.5 करोड़ रुपये (प्रारंभिक अनुमान) |
टोटल कमाई | 302.25 करोड़ रुपये |
Day 19 | 0.02 करोड़ रुपये (सुबह 8 बजे तक) |
सैयारा ने हिन्दी सिनेमा में रचा इतिहास
जानकारी के लिए बता दे कि, सैयारा ने 300 करोड़ कमाते ही हिंदी सिनेमा में एक बड़ी हिस्ट्री क्रिएट कर दी है. साथ ही छावा के बाद 2025 की दूसरी 300 करोड़ी फिल्म बन चुकी है। दरअसल कोई भी रोमांटिक ड्रामा फ़िल्म जिसमे 2 डेब्यू कलाकार हो अब तक 300 करोड़ को पार नहीं किया है. ऐसा पहली बार हुआ जब शैली रोमांटिक ड्रामा हो वो भारत से 300 करोड़ पार गई. इससे पहले रणवीर कपूर ने भी कई रोमांटिक फिल्मों में काम किया है. लेकिन फिल्म 300 करोड़ टच नहीं कर पाई है.
सैयारा का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कितना हुआ
अब तक जैसा प्रदर्शन कर रही इसे दुनिआ भर से 500 करोड़ के क्लब में एंट्री मारने के लिए कोई नहीं रोक सकता. क्योंकि कुली और वॉर 2 रिलीज में 10 दिनों का समय शेष है. तब तक ये 500 करोड़ तक जा सकती है.
- ओवरसीज : 112 करोड़ रुपये
- वर्ल्डवाइड: 472 करोड़ रुपये
Disclaimer: लेख में हमारे द्वारा प्रस्तुत किए गए कलेक्शन की रिपोर्ट सेकनिल्क के मुताबिक है।
ये भी पढ़े…