Saiyaara Box Office Collection Day 24: चौथे संडे को भी सैयारा का जलबा, मगर छावा से रह गई पीछे

Saiyaara Box Office Collection Day 24: सैयारा चौथे वीकेंड में जबरदस्त उछाल दिखा रही है। जिसकी बजह हॉलिडे है। जहा इस पुरानी फिल्म को रक्षा बंधन जैसा बड़ा त्योहार भी मिला है। जिसका फायदा उठाने में अहान पांडे की ये फिल्म सफल रही है। कमाई के आंकड़े भी बेहतरीन रहे है। ऐसे में फिर से छुट्टी का दिन है। जहा ये संडे को धमाका कर रही है। दरअसल सैयारा का आज चौथा संडे है। ऐसे में आज भी दर्शकों फिल्म को सिनेमाघरों में देखने के लिए रुचि दिखा रहे है। चलिए जानते है Saiyaara Day 24 Collection कितना कर लिया है।

Saiyaara Box Office Collection: डे 24 की रिपोर्ट

यशराज फिल्म्स द्वारा निर्मित सैयारा जिसने कई बड़े रिकॉर्ड ध्वस्त किए है। इन दो यंग स्टार की कहानी ने जिसमे रोमांस, इमोशनल को कमाल के निर्देशन से बेहतर तरह से प्रस्तुत किया गया है। जो दोनों की प्रेम कहानी को संघर्ष यात्रा को दिखाती है। जिससे सिनेमा प्रेमी अपनी वास्तविक भावनाए के साथ फिल्म से गहराई से जुड़े है। यही कारण है कि, लोगों की दीवानगी फिल्म को लेकर तीन हफ्ते के बाद भी देखने को मिल रही है। वो भी ऐसे समय पर जब ऑलरेडी कई फिल्में उपलब्ध है।

रक्षा बंधन पर दिखाया बॉक्स ऑफिस पर जादू

चौथे वीकेंड का फायदा सैयारा खूब उठाती नजर आई है। कल की ताबड़ तोड़ कमाई से ये 313 करोड़ को पार कर चुकी है। रक्षा बंधन पर फिल्म को जबरदस्त फायदा मिला है। जिससे ये मूवी 5.09 करोड़ की कमाई कर गई। जो 22 वे दिन के 2 करोड़ से अधिक कलेक्शन है। ऐसे में सेकनिल्क के अनुसार भारतीय बॉक्स बॉक्स ऑफिस पर सैयारा 23 दिनों से 315.84 करोड़ का नेट कलेक्शन कर चुकी है। चलिए जानते है आज की रिपोर्ट…

Saiyaara Box Office Collection Day 24

चौथा हफ्ते में फिल्में कमजोर पड़ जाती है। खास कर रोमांटिक ड्रामा फिल्में मगर सैयारा हर दिन बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदों के मुताबिक मजबूत स्थिति रही है। जो आज संडे होने के बजह से इसके आंकड़े कल से कम नहीं है। जी आज भी अहान पांडे और अनीता पड्डा की सैयारा 24 वे दिन अपनी कमाई से हैरान कर रही है जिसका आंकड़ा 5 करोड़ के पार जाने वाला है। जो अन्य फिल्मों के बीच में शानदार है। लाइव रिपोर्ट सेकनिल्क के अनुसार 1 बजे तक सैयारा की कमाई 0.98 करोड़ की हो चुकी है।

Saiyaara Box Office Collection Day 24
Saiyaara Box Office Collection Day 24 की रिपोर्ट (इमेज श्रेय: इंस्टाग्राम)

सैयारा की रोजाना की कमाई

वीक 1172.75 करोड़ रुपये
वीक 2107.75 करोड़ रुपये
डे 154.5 करोड़ रुपये
डे 166.75 करोड़ रुपये
डे 178 करोड़ रुपये
डे 182.35 करोड़ रुपये
डे 192.15 करोड़ रुपये
डे 203 करोड़ रुपये
डे 212 करोड़ रुपये
डे 222 करोड़ रुपये
डे 235.09 करोड़ रुपये (प्रारंभिक अनुमान)
टोटल कमाई315.84 करोड़ रुपये
डे 240.98 करोड़ रुपये (1 बजे तक)

विक्की कौशल की छावा से रह गई पीछे

मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी सैयारा जहा ये अब तक बेहतरीन कमाई करती दिखी है। लेकिन अभी ये छावा को भारतीय बॉक्स ऑफिस पर मात नहीं दे पाई है। जो कल भी भारतीय कमाई को देखते हुए छावा से बेहद पीछे रही है। दरअसल 10.75 करोड़ के कलेक्शन विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ के चौथे संडे को रहे थे। ये आंकड़ा सैयारा से 6 करोड़ ज्यादा है।

Disclaimer: लेख में उपस्थित मूवी के कलेक्शन सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment