Saiyaara Box Office Collection Day 29: वॉर 2 और कुली की आँधी में उड़ी सैयारा कमाई की लाखों में

Saiyaara Box Office Collection Day 29: कई रिकॉर्ड बनाने वाली न्यू कमर्स की फिल्म सैयारा जिसने बॉक्स ऑफिस पर एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड बनाए है। साथ ही छावा फिल्म को भी इसने अपनी जबरदस्त कमाई से चुनौती दी है। जिसकी बजह सैयारा की डेली शानदार कमाई आना लेकिन अब गिरावट आनी शुरू हो चुकी है। ऋतिक रोशन की वॉर 2 और कुली के रिलीज होते ही सैयारा बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त अंदाज कमजोर हो चुका है। चलिए जानते है Saiyaara Day 29 Collection कितना किया है।

Saiyaara Box Office Collection- वॉर की आँधी में सैयारा उड़ी

बॉलीवुड हिस्ट्री में अहान पांडे और अनीता पड्डा की डेब्यू फिल्म को याद रखा जाएगा। जिसमे नए कलाकार होने के बावजूद 500 करोड़ के आंकड़े को पार किया, दोनों की जबरदस्त कैमिस्ट्री जो यंग ऑडीयंस पर प्रभाव जमाने में कामयाब रही है। जिसमे म्यूजिक और मोहित सूरी के निर्देशन ने खूब वाहवाही लूटी है। जिसके चलते हर दिन इसके आंकड़े जबरदस्त रहे है। ऐसे में इंडिया और ओवसीज में कई बड़े कारनामे करने वाली सैयारा की कमाई में गिरावट आनी शुरू हो चुकी है।

सैयारा की कमाई में आई भारी गिरवाट

14 अगस्त से बॉक्स ऑफिस कुली और वॉर 2 का राज स्टार्ट हो चुका है। दोनों फिल्मों को लेकर ट्रेड एक्सपर्ट द्वारा जो भविष्यवाणी की जा रही थी। ये फिल्में उसी तरह का प्रदर्शन कर रही है। ऐसे में इन दोनों के शानदार आगाज से सैयारा की कमाई में काफी असर देखने को मिल रहा है। खास वॉर 2 जिसकी कमाई हिन्दी से पिछले 2 दिनों से रिकॉर्ड तोड़ रही है। यही कारण है कि, सैयारा के कलेक्शन लाखों में पहुंच चुकी है। चलिए जानते है कमाई

Saiyaara Box Office Collection Day 29

दरअसल 27वें दिन सैयारा के कलेक्शन 1.25 करोड़ के थे। लेकिन अगले दिन वॉर 2 और कुली के रिलीज होने से इसकी करोड़ो की कमाई लाखों में पहुंच गई। कमाए 20 लाख रुपये ऐसे में कल भी सैयारा का 29 वां दिन था। साथ ही स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी थी। किन्तु इसने 50 लाख का ही कलेक्शन किया है। जिससे पता चलता है सैयारा पर इन दो फिल्मों का असर दिख रहा है। बता दे कि, चौथे हफ्ते में सैयारा ने 14.05 करोड़ कमाए है जबकि तीसरे वीक से 28.25 करोड़, दूसरे वीक में 107 करोड़ पहले हफ्ते से 172 करोड़ जिससे सेकनिल्क के अनुसार सैयारा का 29 दिनों का भारतीय नेट कलेक्शन 323.3 करोड़ का हो चुका है।

Saiyaara Box Office Collection Day 29
Saiyaara Box Office Collection Day 29 की रिपोर्ट के बारें में

सैयारा की अब तक की डे वाइज़ कमाई

वीक 1172.75 करोड़ रुपये
वीक 2107.75 करोड़ रुपये
वीक 328.25 करोड़ रुपये
डे 222 करोड़ रुपये
डे 233.75 करोड़ रुपये
डे 244 करोड़ रुपये
डे 251.35 करोड़ रुपये
डे 261.5 करोड़ रुपये
डे 271.25 करोड़ रुपये
डे 280.2 करोड़ रुपये
डे 290.5 करोड़ रुपये
टोटल कमाई323.3 करोड़ रुपये

सैयारा का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कितना हुआ?

इसका प्रदर्शन ओवरसीज में भी ताबड़ तोड़ रहा है जो छावा से अधिक और 2025 में सबसे ज्यादा है। जिससे ये मूवी 500 करोड़ को भी पार कर चुकी है। बता दे कि, अहान पांडे और अनीता पड्डा पड्डा की इस फिल्म को बनना में केवल अनुमानित 60 करोड़ की लागत आई है। ऐसे में दुनिया भर से 500 करोड़ से अधिक कमाकर सैयारा 2025 में सबसे अधिक प्रॉफ़िट कमाने वाली फिल्मों में एक बन चुकी है।

  • ओवरसीज: 156.25 करोड़ रुपये
  • वर्ल्डवाइड: 544.75 करोड़ रुपये

Disclaimer: लेख में दिए गए सैयारा के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सेकनिल्क के मुताबिक बताए गए है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment