Saiyaara Box Office Collection Day 8: सैयारा ने धाकड़ कमाई करते हुए ‘सितारे जमीन पर’ लाइफटाइम कमाई को किया पीछे

Saiyaara Box Office Collection Day 8: बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड कायम कर रही ‘सैयारा’ कई फिल्मों को धूल चटाते हुए अब एक और बड़ा कारनामा कर दिया है। जिससे साफ नजर आ रहा है। ये फिल्म बड़े क्लब में एंट्री मारेगी, दरअसल अहान पांडे की सैयारा ने हल ही रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ के लाइफटाइम कलेक्शन को धूल चटा दी ही।

इतना ही आज जिस तरह से टिकट घर की और लोगों को अपनी जाल में फसा रही है। ये हाउसफुल 5 के भी लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे करने वाली है। दरअसल कल सात वे दिन इसने पहला वीक को पूरा कर लिया है। तो वही आज दूसरा वीक का पहला दिन चलिए जानते है Saiyaara Day 8 Collection कितना कर रही है।

Saiyaara Box Office Collection डे 8 की रिपोर्ट

यंग ऑडीयंस को यादगार सिनेमाई प्रस्तुत करने वाले मोहित सूरी ने दर्शकों को घर से बाहर निकाल कर अपने डायरेक्शन और कहानी के चलते पहले की तरह सिनेमाघरों में भीड़ इकट्टा कराई है। जिसका नजारा सिनेमाघरों में देखने लायक है जहा पब्लिक खासकर युवा कृश कपूर और वाणी बत्रा की दिल छू लेने वाली काहनी को देखकर इमोशनल हो रहे है। ऐसे में कई विडियो सामने आ रहे है। जो दिखाता है कि, सैयारा लोगों की भावना से कितनी गहराई से जुड़ रही है।

सितारे जमीन पर के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछा छोड़ा

फिल्म ने केवल लोगों को अट्रैक्टिव कर रही बल्कि हिट फिल्मों की लाइफ टाइम कमाई को पीछे कर रही है। अब इस लिस्ट में आमिर खान की फिल्म का नाम भी सामने आ चुका है। दरअसल कल सात वां दिन था। जहा सैयारा ने फिर से जबरदस्त कमाई करके दिखाई है कमाए 19 करोड़ रुपये जिससे सेकनिल्क के अनुसार सात दिनों से सैयारा ने 172.75 करोड़ के नेट कलेक्शन कर लिया है। जो हिट फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ के टोटल कमाई 166.18 करोड़ से ज्यादा है।

Saiyaara Box Office Collection Day 8

आज पर नजर डाले तो, सैयारा ने पहले हफ्ते में कई फिल्मों के सामने अपना दबदबा दिखाया है। तो वही आज भी ये मुश्किल नजर नहीं आ रही। क्योकि इसके सामने अन्य बड़ी फिल्में इस शुक्रवार को रिलीज हुई नहीं है। जिसमे ‘सन ऑफ सरदार 2’ और परम सुंदरी थी। ऐसे में आज कोई बड़ी फिल्म रिलीज होने के कारण सैयारा दूसरे हफ्ते की शुरुआत भी 16 करोड़ के साथ करती दिखाई दे रही है। सैयारा मूवी 9 वे आज 17.50 करोड़ का बिजनेस किया है।

Saiyaara Box Office Collection Day 8
(इमेज श्रेय: इंस्टाग्राम)

सैयारा की डे वाइज़ कमाई

DayIndian Net Collection
Day 1 21.5 करोड़ रुपये
Day 2 26 करोड़ रुपये
Day 3 35.75 करोड़ रुपये
Day 4 24 करोड़ रुपये
Day 5 25 करोड़ रुपये
Day 6 21.5 करोड़ रुपये
Day 7 19 करोड़ रुपये
Day 8 17.50 करोड़ रुपये
टोटल कमाई 190.25 करोड़ रुपये

अगली शिकार अक्षय कुमार हाउसफुल 5 बनेगी

निर्माता के अनुसार 200 करोड़ से अधिक कमाई का के नेट कलेक्शन करने वाली हाउसफुल 5 जिसका शिकार अब सैयारा करने वाली है। 7 दिनों में जो इसने जो बॉक्स ऑफिस पर उपलब्धि हासिल की है। उसने हाउसफुल 5 के लाइफटाइम कलेक्शन से नजदीक ला दिया है। जल्द ही इस वीकेंड ये हाउसफुल 5 को भी धूल चटाने वाली है। ऐसे में देखना होगा डेब्यू कलाकारों की ‘सैयारा’ और कितने रिकॉर्ड बनाती है।

Disclaimer: कलेक्शन की रिपोर्ट सेकनिल्क के मुताबिक है। ये आंकड़े अन्य रिपोर्ट से तुलना से भिन्न हो सकते है। ये हमारे द्वारा सत्यापित नहीं है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment