Saiyaara Budget in Rupees: इस समय अजय देवगन की बहुचर्चित फिल्म सन ऑफ सरदार 2 से ज्यादा नए कलाकारों की रोमांटिक ड्रामा फिल्म ;सैयारा’ को लेकर ज्यादा चर्चा देखी जा रही है। सिर्फ चर्चा ही नहीं ये फिल्म ऑडीयंस को दीवाना बना रही है। हालांकि रिलीज होने में कुछ घंटों का समय बचा हुआ है। लेकिन सिनेमा लवर्स की ‘सैयारा’ को लेकर एक अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है। जो इसके डायरेक्टर के साथ डेब्यू कलाकारों को भी जाता है। जिससे देखकर लग रहा ये मूवी अपनी लागत को कुछ दिनों में वासूल लेगी, हालांकि बजट अच्छा खासा है। चलिए जानते है Saiyaara Budget कितना है साथ ही इसके राइट्स कितने में बिके है।
Saiyaara Budget in Rupees
मोहित सूरी फिर से अपने डायरेक्शन से यंग ऑडीयंस को प्रभावित करने वाले है। उनके द्वारा बनाई ये म्यूजिक ड्रामा फिल्म ‘सैयारा’ इस समय इंटरनेट पर छाई हुई है। क्योकि कल इसे 17 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों रिलीज किया जा रहा है। ऐसे में रिलीज से पहले ही सैयारा मूवी का जो बज देखने को मिल रहा कमाल का है। दर्शक अहान पांडे और अनीत पड्डा की कैमिस्ट्री देखने के लिए बेहद उत्सुक नजर दिख रहे है। ऐसा एडवांस बुकिग को देखकर कहा जा सकता है। जिससे हिट की संभावना ज्यादा लग रही है। लेकिन इसके लिए अपने तगड़े बजट को रिकवर करना होगा जो 50 करोड़ से भी ऊपर है । आइए जानते है
Saiyaara Budget है 50 करोड़ से ज्यादा
ये फिल्म भले ही डेब्यू कलाकारों को लॉन्च कर रही है। परंतु इस पर निर्माता ने अच्छा खासा पैसा इन्वेस्ट किया है। इसके प्रोमोशन पर भी करोड़ो रुपये निर्माता ने लगाए है। दरअसल पिंकविला के अनुसार सैयारा मूवी पर टोटल खर्चा 60 करोड़ रुपये का आया है। जिसमे से 15 करोड़ रुपये इसके प्रोमोशन पर खर्चा किए गए है। जो ज्यादा तर रोमांटिक ड्रामा फिल्मों में इतना बजट देखने को नहीं मिलता, खासकर डेब्यू कलाकार की फिल्मों में, हाल ही में ‘आंखो की गुस्ताखियां’ रिलीज हुई थी। जो रोमांटिक ड्रामा मूवी थी। इसमे भी शनाया कपूर ने डेब्यू किया है। इसका बजट कुल 20 करोड़ का था।

ये भी पढ़े...सैयारा पहले दिन कर रही रिकॉर्ड तोड़ कमाई, अक्षय-आमिर, सनी देओल की फिल्मों को कर रही पीछे
सैयारा मूवी के राइट्स कितने बिके?
रिलीज से पहले ही सैयारा अपनी आधी लागत से ज्यादा वसूल चुकी है। पिंकविला की एक रिपोर्ट सामने आई है। जिसमे सैटेलाइट, म्यूजिक राइट्स और डिजिटल राइट्स कई करोड़ रुपये बताए गए है। जहा टीवी पर दिखाने वाले राइट्स 8 करोड़ रुपये में बिके है। जबकि सैयारा के म्यूजिक राइट्स इससे उच्चतम 12 करोड़ के बिके है। तो वही ओटीटी वाले राइट्स 25 करोड़ के बिके है। जिससे इसकी रिकवरी 45 करोड़ की हो चुकी है।
हिट की संभावना बढ़ी
जिस तरह से एडवांस बुकिंग और लोगों का प्यार सैयारा की तरफ देखने को मिल रहा है मोहित सूरी की रिलीज से पहले ही हिट की दावेदारी मानी जा रही है। क्योकि पहले दिन ही इसकी शुरुआत इस महीने रिलीज हुई सभी फिल्मों से काफी ज्यादा दिख रही है। लेकिन आगे इसका प्रदर्शन कैसा रहेगा, वो जमीनी स्तर पर दिए गए जनता द्वारा रिव्यू पर निर्भर करेगा। अभी तक तो सैयारा की सकारात्मक चर्चा बटोर रही है। लेकिन देखना होगा, बॉक्स ऑफिस पर अपने बजट 60 करोड़ को पार करने के लिए अहान पांडे की ये फिल्म कितने दिन लेने वाली है।
ये भी पढ़े…
- Raju Kalakar Net Worth: ‘दिल पे चलाई छुरियां’ सॉन्ग से स्टार बने राजू कलाकार जानिए इनकी संपत्ति
- Saiyaara Movie Review in Hindi: नए कलाकारों की फिल्म ‘सैयारा’ का आया फर्स्ट रिव्यू, जानिए कैसी रही फिल्म

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।
